24/12/2023
कल फ़िर एकबार दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लगातार पाँचवा महाकुंभ आयोजित हुआ, एक नये रिकॉर्ड के साथ डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के इतिहास में एक ही दिन में दो बड़ी अचीवमेंट को हज़ारो AWPL Fighters के साथ सेलिब्रेट किया. AWPL के पहले Crown Ambassador बने श्री महिपाल सिंह जी और Royal Ambassador बने श्री नसीब खान जी ने अपनी इस ऐतिहासिक कामयाबी से समस्त AWPL परिवार को गौरवान्वित किया हैं .
ईश्वर से प्रार्थना है की AWPL परिवार का हर एक Fighter इसी तरह सफलता के मार्ग पर बढ़ता रहे.
महिपाल सिंह जी, नसीब ख़ान जी , मदन लाल जी, जितेंद्र शुक्ला जी, राजीव कुमार जी,कृष्ण कुमार जी, दिलीप चौबे जी, संदीप कुमार जी, प्रभात कुमार जी, अनिल नेगी जी, नेमीचन्द चौधरी जी, राहुल कुमार जी, महेश चौधरी जी, महेंद्र जी और सत्यानंद पाँडे जी को समस्त टीम सहित इस ऐतिहासिक महाकुंभ के लिए ढेरों शुभकामनाएँ !