25/11/2018
गर्भाशय में गांठो से क्यों होती है फर्टिलिटी बाधित ?
कई महिलाओ को गर्भधारण में समस्या होती है इसका एक कारण फाइब्रॉएड है, गर्भाशय (यूटेरस) में बनने वाली गाठों को फाइब्रॉएड या मायोमा कहा जाता है | ये गांठे यूटेरस की परतों में कहीं भी हो सकती हैं ।
कई मामलों में यूटेरस में गांठों के कारण महिलाओं को गर्भधारण करने में या गर्भधारण के पश्चात गर्भ को प्रसव तक ले जाने में समस्या उत्पन्न होती है , पीरियड्स के दौरान या बीच में कभी भी रुक-रुक कर या लम्बे समय तक ब्लीडिंग होना, बार.बार पेशाब लगना, कमर दर्द होना आदि लक्षण यूटेराइन फाइब्रॉएड की समस्या में देखने को मिलते हैं |
ट्रांसवेजायनल सोनोग्राफी के द्वारा यूटेराइन फाइब्रॉएड की स्थिति का पता लगाकर हिस्ट्रोस्कोपी सर्जरी की मदद से इन्हें यूटेरस से हटाया जा सकता है | जिन महिलाओ को फाइब्रॉएड के कारण गर्भधारण में दिक्कत आ रही है उनके लिए आईवीएफ तकनीक बेहतरीन उपचार साबित हो रहा है।
आईवीएफ से या फाइब्रॉएड जुडी कोई भी जानकारी के लये संपर्क करे इस नंबर पर 9557648135 या संपर्क करे अल्फा आईवीएफ सेंटर बिजनौर में |