Top Medical Store

Top Medical Store We are Retail Medical Store Dedicated to Delivering Medicine to Patients.Customer Service is Misson.

31/12/2024

आपका जो सहयोग एवं स्नेह बीते वर्ष में मिला उसके लिये आप सभी का धन्यवाद!

आशा है पिछले वर्ष से ज्यादा बढ़ चढ़कर आपका प्रेम एवं स्नेह आने वाले वर्ष में मिलेगा, इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ आप और आपके पूरे परिवार को की तऱफ से नववर्ष की शुभ कामनाएं।

21/06/2024



21/06/2024

पहला सुख निरोगी काया.........
12/06/2024

पहला सुख निरोगी काया.........

14/06/2023
 #निरोगआयुर्वेद की कुछ महत्वपूर्ण बाते जिसको आजमाकर जीवन को सुगम व स्वस्थ बना सकते है
29/03/2023

#निरोग
आयुर्वेद की कुछ महत्वपूर्ण बाते जिसको आजमाकर जीवन को सुगम व स्वस्थ बना सकते है

जीभ भी बीमारी के संकेत देती है......
13/11/2022

जीभ भी बीमारी के संकेत देती है......

31/03/2022

सरकारी अस्पतालों में इंडोर व आउटडोर सेवाएं भी होंगी निःशुल्क
नहीं लगेंगे पर्ची के भी पैसे
बजट घोषणा क्रियान्विति के लिए ड्राई रन 01 अप्रेल से शुरू
"स्वास्थ्य का अधिकार" देने की ओर अग्रसर राजस्थान

बीकानेर, 31 मार्च। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2022 की क्रियान्विति में प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर एक मई से इंडोर व आउटडोर सेवायें भी निशुल्क होने जा रही हैं। इस एतिहासिक निर्णय से ओपीडी पर्ची के भी रूपए नहीं लगेंगे। इस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन यानिकी 1 अप्रैल से इसका ड्राई रन शुरू हो जाएगा। इस दौरान क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को चिन्हित कर समाधान किया जायेगा और बाद में एक मई 2022 से स्वास्थ्य के एतिहासिक घोषणा की औपचारिक क्रियान्विति हो जाएगी। प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया व शासन सचिव आशुतोष ऐ.टी.पेडणेकर द्वारा इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थान प्रभारियों को एक अप्रेल 2022 से ओपीडी व आईपीडी रजिस्ट्रेशन निशुल्क किये जाने के निर्देश दे दिये गये है। यह सुविधा राज्य के सभी निवासियों के लिये निशुल्क रहेगी। मरीज के प्रदेशवासी होने के प्रमाण-पत्र के रूप में मरीज जन आधार व अन्य दस्तावेज पेश कर सकते है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क दवा और जांच योजना के बाद इस क्रन्तिकारी कदम से राजस्थान "स्वास्थ्य का अधिकार" देने की ओर अग्रसर हो जाएगा।
BikanerDistrict Collector & Magistrate - BikanerDr. Jitendra Kumar SoniBikaner PatrikaBikaneri Rangat Ashok Gehlot CMO Rajasthan Parsadi Lal Meena

04/11/2021

#डेंगूमुक्त_बीकाणा

✨हैप्पी दीवाली✨

आप सभी भाइयों से निवेदन है कि कृपया पैनिक न हो

#डेंगू समान्यतया आम बुखार की तरह ज्यादातर लोगों में 3 से 7 दिन में स्वत ठीक हो जाता है।
डेंगू की कोई विशेष दवा नही है, ये वायरल फीवर है।

बुखार
सिर दर्द
जी घबराना
बदन दर्द

सामान्य लक्षण है।

ये मछर के काटने से होता है।

पहले ही दिन खून जांच करवाने का कोई फायदा नही है।

डेंगू की जांच करवाने का कोई ज्यादा मतलब भी नही है, वर्तमान परिस्थितियो में हर बुखार को डेंगू मानकर ही चले, यदि कोई और लक्षण नही है।

डेंगू की जांच करवाने पर अनावश्यक आर्थिक भार बढ़ता है, समय खराब होता है।

जांच पॉजिटिव आये तो भी दवा तो पेरासिटामोल ही देनी है। और नेगेटिव आये तब भी।

बकरी का दूध
पपते के पत्ते
कीवी

और कई चीजें जो लोग महँगे दामो पर या परेशान होकर ला रहे है उनका कोई वैज्ञानिक आधार नही है, उसके लिए परेशान होने की जरूरत नही है।

बुखार आने के अगले 7 दिन तक प्लेटलेट्स कम हो सकते है।

पहली प्लेटलेट की जांच 4 दिन से पहले करवाने का कोई ज्यादा फायदा नही है।
48 घन्टे से पहले दुबारा प्लेटलेट करवाने का कोई विशेष फायदा नही है।2 रिपोर्ट्स में प्लेटलेट की संख्या में 10000 या 20000 का फर्क आ सकता है
चूंकि प्लेटलेट लाखो में होती है 10000 या 20000 से फर्क नही पड़ता लेकिन जब ये कम होती है तो इतना फर्क चिंता में डाल देता है।

जिनको पेट दर्द ज्यादा है
उल्टियां हो रही है
पेट मे सूजन है
मुंह से खाने पीने में असमर्थ है
प्लेटलेट 50000 से भी कम है
उसे भर्ती होना चाइये।

अगर उल्टी पेशाब नाक से खून आ रहा है या त्वचा के नीचे खून जमने की समस्या है तो गम्भीर स्थिति हो सकती है
तुरंत भर्ती होवे।

बिना डॉक्टर की सलाह के घर पर ड्रिप न लगवाए ये नुकसान भी कर सकती है।

बिना डाक्टरी सलाह के दिन में 2 बार या हर रोज प्लेटलेट टेस्ट न करवाये इस से सिर्फ पैनिक होता है, आर्थिक भार पड़ता है और सबसे ज्यादा सिस्टम पर लोड पड़ता है जिस कारण अति जरूरत वाले लोगो के टेस्ट में विलंब होता है।
5 से 7 दिन बाद प्लेटलेट बढ़ने शुरू होंजाते है और व्यक्ति ठीक हो जाता है।

परेशान न हो, धैर्य रखें, गंभीर लक्षणों की पहचान कर तुरंत इलाज लेवे। हाइड्रेशन मेन्टेन रखें dr की देख रेख में ड्रिप लगवा सकते है।

मछरों को मारे यही समस्या का कारण है

घर मे जमा पानी को हर 7 दिन में खाली कर या दवा डाले

मछर मारने वाले बैट
स्प्रे अगरबत्ती फ़ास्ट कार्ड आदि का प्रयोग करे।

जो पानी ज्यादा दिन तक रहेगा उसमे गंबूझिया मछली डाले।
रसायनों का प्रयोग कम करे।

✨दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं✨

Top Medical StoreServices Of Top Child Specialist available at our place.For More Enquiry contact 7014529789
30/07/2021

Top Medical Store
Services Of Top Child Specialist available at our place.

For More Enquiry contact 7014529789

Address

X Ray Main Street, Near Appolo Hospital, Sardul Colony
Bikaner
334001

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm
Sunday 9am - 8pm

Telephone

+917014529789

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Top Medical Store posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Top Medical Store:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram