05/08/2025
Glass lens Cleaning Tips
इन बातों का रखें ख्याल
-हमेशा लेंस को चश्मे के साथ मिलने वाले छोटे टॉवल की मदद से ही क्लीन करें.
-अगर आप टीश्यू आदि से इसे रगड़ेंगे तो इन पर परमानेंट स्क्रैच पड़ सकता है.
-कभी भी लेंस या चश्मे को नेलपेंट रिमूवर से साफ ना करें, ये प्लास्टिक, फाइबर, ग्लास हर तरह के लेंस को खराब कर सकता है.
-कई लोग ग्लास को तुरंत साफ करने के लिए अपने सलाइवा यानी थूक से साफ करने का प्रयास करते हैं, जबकि ये जर्म को तेजी से मल्टीप्लाई कर सकता है.
-आप इन्हें हमेशा हार्ड कवर में रखें. ऐसा करने से ये सेफ रहेंगे और इन पर गंदगी नहीं लगेगी. ये टूटेंगे भी नहीं.
-अपने चश्मे को रोज साफ करें. जब आप इसे रोज साफ करेंगे तो इन पर स्क्रैच आदि कम पड़ेंगे.
PREM EYE CARE CENTER
Opposite Devwani Mandir Bilsi Budaun