01/01/2021
इस साल होगा कमाल
————-
नया साल... हर साल आता है नया साल
क्या आपने फ़ैसला किया है, कि इस बार करना है कुछ कमाल
साल दर साल कैलेंडर बदलते जायेंगे
लम्हे पल पल हाथ से रेत की तरह फिसलते जायेंगे
क्या करते हैं आप इन 365 दिनों का, ये ही तय करेगा
कि अगली बार नया साल आप किस अहसास के साथ मनाएँगे
जो अब तक किया है आपने, वह आपको यहाँ तक लाया है
अब जो करेंगे, वो आगे की मंज़िलों तक पहुँचायेगा
पर इरादा क्या व कितना पक्का बनाया है आपने
वो ही आपकी हर हरकत में बरकत करा पायेगा
सफलता सबके लिये है व मौक़े सब के पास समान हैं
ये घड़ी भी सबके लिये एक सा टिक टिक करती है
कौन सुनता है अपने सपनों की पुकार लगातार
वो आवाज़ ही बस जीवन में मायने रखती है
वक़्त का पहिया लगातार घूमता रहता है
तो बाधाएँ जीवन में भी वो नित नई देता है
सही वक़्त लाया नहीं जाता, बनाया जाता है
हर सफल कहानी का सार, हमेशा ये कहता है
आओ नववर्ष के हर्ष को नई ऊर्जा में बदलें
कुछ बड़े मिशन बनाएँ इस नए साल के
फिर झोंक दें ख़ुद को मिशन की कामयाबी की ओर
और करने दें कायनात को भी कुछ अजूबे कमाल के
Happy New Year 2021