07/04/2025
*सब सुख लहै तुम्हारी शरणा*
*तुम रक्षक काहू को डरना*
12 अप्रैल को हनुमान जयंती महोत्सव है बजरंगबली के भक्तों के लिए बोहत ही शुभ दिन है
कैसा भी संकट हो, पीड़ा हो, परेशानी हो, किसी भी उलझन में हो, कोई डसीजन नहीं ले पा रहे हो, भटक रहे हो, अटक रहे हो या किसी कोर्टकेस में फंसे हो तो अब चिंता बिलकुल नहीं करनी — केवल भक्ति और श्रद्धा की ज़रूरत है
करना बस इतना है:- बूंदी के लड्डू या बेसन के लड्डू या बूंदी दाना और मीठा पान, राम जी का झंडा, चमेली का तेल, सिन्दूर हनुमान चलीसा पड़ते हुए हनुमान जी को अर्पण करना है अपने संकट को काटने की अरदास करनी है श्रद्धा विश्वास से करोगे तो श्री राम जी का, हनुमान जी का आशीर्वाद आप को जरूर मिले गा संकट जरूर कटे गे
बेशक आप कुछ भी अर्पण ना करे लेकिन श्रद्धा और विश्वास बोहत जरूरी है आप की आवाज में दम होगा तो जरूर सुने गे
जय श्री राम 🙏
सब पर कृपा बनी रहे
राम नाम का सुमिरन करें
जय श्री राम ✨🙏