A.K. Digital x-Ray and janch ghar, Sitalpur

A.K. Digital x-Ray and janch ghar, Sitalpur AK, Abhishek Digital X ray and Janch ghar is ✓Diagnostic Centres, ✓Pathology Labs, ✓​
√ ECG - Insta🆔

01/12/2025

HELTH IF THE DAY

29/11/2025

Helth of the Day

27/11/2025

#हेल्थ

22/11/2025

HELTH OF THE DAY
#हेल्थ

19/11/2025

#हेल्थ

चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के क्या फायदे हैं? चुकंदर का जूस कितने दिन तक पीना चाहिए, जानिए क्या कहती है स्टडीBe...
18/11/2025

चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के क्या फायदे हैं? चुकंदर का जूस कितने दिन तक पीना चाहिए, जानिए क्या कहती है स्टडी

Benefits Of Beetroot Juice With Lemon: दिन की शुरुआत अच्छी और हेल्दी तरीके से हो जाए तो शरीर दिन भर एक्टिव रहता है और थकान-कमजोरी दूर रहती है. अगर, दिन की शुरुआत में खाली पेट चुकंदर और नींबू का जूस पी लिया जाए, तो सेहत को बहुत फायदा मिल सकता है. चुकंदर और नींबू दोनों ही शरीर के लिए एनर्जी बूस्टर के रूप में काम करते हैं. एमडीपीआई द्वारा प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, चुकंदर नाइट्रेट के भरपूर होता है. चुकंदर का जूस में नींबू मिलाकर पीने से हार्ट हेल्थ अच्छी होती है. त्वचा में निखार आता है और पाचन-तंत्र मजबूत होता है. इसके अलावा नींबू का विटामिन सी और चुकंदर का आयरन और एंटीऑक्सीडेंट मिलकर प्रतिरक्षा प्रणाली यानी शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं. इम्यूनिटी बूस्ट रहने से संक्रमण और बीमारियों से बचाव होता है.

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, नींबू के पॉलीफेनोल्स में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो थकान और लिपिड पेरोक्सीडेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे एंटी-एजिंग प्रभाव में योगदान मिलता है. इसके साथ ही पूरे शरीर को फायदा मिलता है. चलिए आपको बताते हैं चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने से क्या होता है? चुकंदर का जूस कितने दिन तक पीना चाहिए? चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के फायदे क्या हैं?

शरीर को मिलेगी एनर्जी
चुकंदर नाइट्रेट से भरपूर होता है, यह मांसपेशियों और मस्तिष्क में ब्लड फ्लो और ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार करता है. इसका सेवन करने से थकान कम होती है. इसके अलावा नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है, जो शरीर को चुकंदर से आयरन अवशोषित करने में मदद करता है, शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है और ताजगी प्रदान करता है.

पाचन तंत्र मजबूत
चुकंदर में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और यह मल त्याग में सहायक होता है, क्योंकि यह अच्छे आंत्र बैक्टीरिया को पोषण देता है, जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है. इससे कब्ज, अपच, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

वजन कम करने में असरदार
चुकंदर का जूस और नींबू मिलकर शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. यह डिटॉक्स ड्रिंक वजन घटाने में भी सहायक हो सकती है, क्योंकि यह शरीर से विषाक्त पदार्थों यानी टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करती है.

त्वचा के लिए लाभकारी

चुकंदर और नींबू त्वचा के लिए बहुत अच्छे हैं. चुकंदर रक्त को शुद्ध करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है और मुंहासों को दूर करने में मदद मिलती है. नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है, जो कोलेजन को बढ़ाता है, त्वचा में चमक लाता है और काले धब्बों को कम करता है.

चुकंदर का जूस कितने दिन तक पीना चाहिए
चुकंदर का जूस कभी भी लगातार नहीं पीना चाहिए. चुकंदर का जूस लगातार 10 से 15 दिनों तक पिएं और फिर कुछ समय के लिए रुकें या इसे हफ्ते में 2-3 बार पिएं, क्योंकि ज्यादा मात्रा में चुकंदर का सेवन सेहत को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा एक दिन में एक गिलास से ज्यादा चुकंदर का जूस नहीं पीना चाहिए.
#हेल्थ

16/11/2025

सर्दियों में इन 5 तरीकों से करें आंवले का सेवन, ठंड में रहेंगे स्वस्थ और बढ़ेगी शरीर की इम्यूनिटीआंवला सुपरफूड है। इसे स...
14/11/2025

सर्दियों में इन 5 तरीकों से करें आंवले का सेवन, ठंड में रहेंगे स्वस्थ और बढ़ेगी शरीर की इम्यूनिटी
आंवला सुपरफूड है। इसे सर्दियों में अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। इसका सेवन आप 5 तरीकों से कर सकते हैं। बच्चों के लिए यहां स्पेशल तरीका बताया गया है, आइए जानें।

सर्दियों में आंवला कैसे खाना चाहिए |

आंवले का जूस

सर्दियों में अगर आप बीमार होने से बचना चाहते हैं तो आपको रोजाना आंवले का जूस पीना चाहिए। यह सेहत के लिए लाभदायक होता है। आप फ्रेश आंवला जूस घर में भी बना सकते हैं। इसके लिए आंवले को धोकर मिक्सी में इसका जूस निकाल लें। रोजाना सुबह खाली पेट यह जूस आप पी सकते हैं।

आंवले का चूर्ण

सर्दियों में आप आंवले के चूर्ण को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर कुछ दिनों के लिए धूप में सुखाने के लिए रख दें। इसके बाद मिक्सर में डालकर पीस लें। आपका चूर्ण तैयार है। इसका सेवन आप किसी भी समय कर सकते हैं।

आंवले का मुरब्बा

ठंड में आंवले का मुरब्बा भी बेहद स्वाद लगता है। इसे घर में बच्चे से लेकर बड़े शौक से खाना पसंद करते हैं। आंवला मुरब्बा को सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका खाली पेट लेना होता है।

आंवले की चटनी और अचार

सर्दियों में आप आंवले से अचार या चटनी बनाकर भी खा सकते हैं। आंवले की चटनी और अचार दोनों को लंबे समय स्टोर किया जा सकता है। इसका सेवन आप नाश्ते, लंच किसी भी समय कर सकते हैं।

आंवले की कैंडी

सर्दियों में बच्चों को आंवला खिलाने के लिए आप उसकी कैंडी तैयार कर सकते हैं। इसे किसी भी समय खाया जा सकता है। यह सभी तरीके आंवला का सेवन करने के लिए बेस्ट हैं। सबसे ज्यादा फायदेमंद फ्रेश आंवला का घर में तैयार जूस ही माना जाता है।

आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।

10/11/2025

#हेल्थ

08/11/2025

कौन सा अंग दबाने से नींद जल्दी आती है? तुरंत नींद कैसे लाएं, जान‍िए रामबाण ट्र‍िक यहां पर:-नींद ना आना भी एक बीमारी है, ...
08/11/2025

कौन सा अंग दबाने से नींद जल्दी आती है? तुरंत नींद कैसे लाएं, जान‍िए रामबाण ट्र‍िक यहां पर:-
नींद ना आना भी एक बीमारी है, जिसकी वजह से शरीर पूरे दिन थका-थका सा महसूस करता है और इंसान इस बीमारी के चलते जल्दी बूढ़ा होने लगता है. नींद ना आने की कई वजह हो सकती है, जिसमें सबसे बड़ा कारण दिनचर्या है. बदलते और बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोग अपनी थकान नहीं मिटा पा रहे हैं. दिनभर मेहनत करने के बाद भी लोगों को बेचैनी के चलते गहरी नींद नहीं आ रही है. इसके चलते लोगों को कई बीमारियां अपनी जद में ले रही हैं. अगर किसी को नींद ना आने की बीमारी है और पूरी रात बिस्तर पर करवटें ही बदलते रहते हैं, तो आपको शरीर के इन अंगों को दबाना है, जिससे पूरी रात में आपकी आंख एक बार भी नहीं खुलेगी

कौन से अंग दबाने से आएगी अच्छी नींद?
नींद लाने के लिए शरीर के इन अंगों के दबाने की प्रक्रिया को एक्यूप्रेशर कहा जाता है, जो कि एक मेडिकल ट्रीटमेंट है. इस ट्रीटमेंट में शरीर के कुछ खास हिस्सों को दबाकर मजे की नींद ली जा सकती है. हम आपको बताने जा रहे हैं नींद लाने में करने वाले इन 4 प्रेशर प्वाइंट के बारे में, जो आप डॉक्टर की सलाह से एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.

1. कान के पीछे वाला हिस्सा (Behind the Ear)
अगर चिंता और सिरदर्द की वजह से नींद में खलल हो रही है, तो कान के पीछे ठीक इयरलोब के पीछे के हिस्से को धीरे-धीरे दबाने से आपको अच्छी नींद आने लगेगी. इस प्वाइंट को कम से कम 10 से 20 बार दबाना है. इस प्वाइंट को एनमिया कहा जाता है, जो नींद लाने में बहुत मददगार है.

2. आईब्रो के बीच (Between the Eyebrows)
कई बार ब्लड प्रेशर हाई होने और टेंशन की वजह से भी नींद नहीं आती है. ऐसे में आईब्रो और सिर के बीच का प्वाइंट हल्के दबाव से दबाएं. यह आपकी मानसिक शांति बढ़ाता है और नींद आने में मदद करता है.

3. गर्दन के नीचे (Below the Neck)
मालिश के दौरान जब गर्दन पर हाथ फेरते हैं, तो नींद का जबरदस्त आभास होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्दन के ऊपरी हिस्से पर एक खास बिंदु होता है, जिसे अंगूठे की मदद से दबाने पर तुरंत सुकून मिलता है और आंख झपकने लगती है. यह पॉइंट रिलैक्सेशन प्वाइंट कहलाता है.

4. हाथों पर (On the Hands)
हाथों की उंगलियों में भी स्लीप पॉइंट्स होते हैं. उंगलियों को हथेली से बढ़ाकर कलाई तक ले जाएं और वहां धीरे-धीरे दबाएं. ये पॉइंट्स नर्व सिस्टम को रिलैक्स करते हैं, जिससे नींद आने में बहुत मदद मिलती है.

Address

Sitalpur Rel Way Station K Pachhim Wali Gali Me, ABCD Mart K Niche,Manish Furniture K Bagal Me, Sitalpur
Chhapra
841221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A.K. Digital x-Ray and janch ghar, Sitalpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to A.K. Digital x-Ray and janch ghar, Sitalpur:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category