ARYA Hospital

ARYA Hospital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ARYA Hospital, Hospital, Khaira Bhitti, Chhapra/Nagra Road, Khaira, Chhapra.

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं सुरेश्र्वरी!हरिप्रिये नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं दयानिधे!!शुभम करोति कल्याणम,अरोग्यम धन संपद...
20/10/2025

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं सुरेश्र्वरी!
हरिप्रिये नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं दयानिधे!!
शुभम करोति कल्याणम,अरोग्यम धन संपदा* !
शत्रु-बुद्धि विनाशायः दीपःज्योति नमोस्तुते !!
प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं !!

02/10/2025
आज आप सबके अस्पताल परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।हमारे सम्मानित डॉक्टर अंबु...
17/09/2025

आज आप सबके अस्पताल परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।

हमारे सम्मानित डॉक्टर अंबुज किशोर झा और पूरे स्टाफ ने मिलकर पूजा-अर्चना की और भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की कि वे हम सबको अपनी कृपा, शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करें।

विश्वकर्मा पूजा हमें सिखाती है कि परिश्रम, निष्ठा और सेवा से ही सच्ची सफलता मिलती है। हम कामना करते हैं कि हमारे अस्पताल में आने वाला हर मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे और समाज की सेवा करने की हमारी क्षमता दिन-ब-दिन बढ़ती रहे।

विश्वकर्मा देवताओं के देव शिल्पी और आदि अभियंता हैं. वह यंत्रों और उपकरणों के रूप में पूजे जाते हैं ।

भगवान विश्वकर्मा की कृपा से स्वास्थ्य और सेवा का दीपक सदा जलता रहे।"

आर्य हॉस्पिटल
(खैरा भट्टी)

Happy Independence Day to all! 🇮🇳Let’s remember the sacrifices of our freedom fighters and work together for a stronger,...
15/08/2025

Happy Independence Day to all! 🇮🇳
Let’s remember the sacrifices of our freedom fighters and work together for a stronger, united, and prosperous India.

आर्या हॉस्पिटल खैरा भट्टी में माननीय तेज प्रताप यादव जी (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक) का आगमन हुआ।इस अवसर पर उन्हो...
09/08/2025

आर्या हॉस्पिटल खैरा भट्टी में माननीय तेज प्रताप यादव जी (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक) का आगमन हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने 24×7 इमरजेंसी सेवा का फीता काटकर उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में करियर मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन मो. इकबाल अली और पूर्व जिला परिषद सदस्य मसकूर अहमद खान भी उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर आर्या हॉस्पिटल के इस पहल की सराहना की और कहा कि यह सुविधा शहर व आसपास के लोगों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगी।

इस नई सेवा के शुभारंभ के साथ अब मरीजों को दिन-रात, किसी भी समय आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

आर्या हॉस्पिटल परिवार सभी डॉक्टरों, स्टाफ और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कदम को संभव बनाया।
हमारा संकल्प है – "हर जरूरतमंद तक समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा पहुंचाना।"

आर्या हॉस्पिटल खैरा भट्टी आपको सारण में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है|🏥🧑‍⚕️👩‍⚕️
29/05/2025

आर्या हॉस्पिटल खैरा भट्टी आपको सारण में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है|🏥🧑‍⚕️👩‍⚕️

नि:शुल्क आईवीएफ परामर्श और जागरूकता शिविर का सफल आयोजनमेडीवर्सल आईवीएफ सेंटर, पटना और आर्य अस्पताल, खैरा भट्टी, छपरा के ...
14/05/2025

नि:शुल्क आईवीएफ परामर्श और जागरूकता शिविर का सफल आयोजन
मेडीवर्सल आईवीएफ सेंटर, पटना और आर्य अस्पताल, खैरा भट्टी, छपरा के संयुक्त प्रयास से आर्या हॉस्पिटल मे किया गया.

छपरा, बिहार | 14 मई 2025:
मेडीवर्सल आईवीएफ सेंटर, पटना और आर्य हॉस्पिटल, खैरा भट्टी, छपरा के संयुक्त तत्वावधान में आज नि:शुल्क आईवीएफ परामर्श और जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में 100+ couples ने भाग लिया और उन्हें infertility से संबंधित समस्याओं पर free expert consultation दिया गया।
प्रसिद्ध प्रजनन रोग विशेषज्ञ Dr. Nidhi Singh और Dr. Neha Singh एवं उनकी टीम ने आईवीएफ प्रक्रिया, इसके myths, reasons और modern treatments के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस शिविर का उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधुनिक प्रजनन चिकित्सा की जानकारी और सेवाएं सरलता से उपलब्ध कराई जा सकें।

आर्य हॉस्पिटल खैरा भट्टी और मेडीवर्सल आईवीएफ सेंटर का यह संयुक्त प्रयास मातृत्व की चाह रखने वाले दंपत्तियों के लिए एक नई आशा लेकर आया है।

हमें अत्यंत हर्ष है कि Mediversal Fertility & IVF Centre तथा आर्य अस्पताल, खैरा भट्टी के सहयोग से हमारे अस्पताल परिसर मे...
13/05/2025

हमें अत्यंत हर्ष है कि Mediversal Fertility & IVF Centre तथा आर्य अस्पताल, खैरा भट्टी के सहयोग से हमारे अस्पताल परिसर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर विशेष रूप से बांझपन (फर्टिलिटी) की समस्या से पीड़ित महिलाओं के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क परामर्श (Free Counselling) एवं ओपीडी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

यदि आप या आपकी कोई परिचित महिला गर्भधारण में समस्या का सामना कर रही हैं, तो यह शिविर आपके लिए एक सुनहरा अवसर है –
समस्या को न छुपाएं, समाधान की ओर कदम बढ़ाएं।

सभी महिलाओं से विनम्र अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण शिविर में भाग लेकर अपनी सेहत का ख्याल रखें और सही मार्गदर्शन प्राप्त करें।
आपकी मुस्कान और खुशी ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है।

"Happy International Labour Day! Saluting the hard work, dedication, and tireless efforts of workers around the world. Y...
01/05/2025

"Happy International Labour Day! Saluting the hard work, dedication, and tireless efforts of workers around the world. You are the true builders of our nations."

Happy holi..!
14/03/2025

Happy holi..!

आर्य हॉस्पिटल में 01/02/2025 से अनुभवी MBBS डॉक्टर 24/7hr मिलेगे किसी भी तरीके का इमरजेंसी क्रिटिकल केस का होगा इलाज|(आर...
27/01/2025

आर्य हॉस्पिटल में 01/02/2025 से अनुभवी MBBS डॉक्टर 24/7hr मिलेगे
किसी भी तरीके का इमरजेंसी क्रिटिकल केस का होगा इलाज|
(आर्य हॉस्पिटल खैरा भट्टी)

बहुत खुशी हो रही है यह बताते हुए की बहुत जल्द आर्य हॉस्पिटल खैरा भट्टी में अब 24/7hr अनुभवी MBBS डॉक्टर अपनी सेवा देंगे|
21/01/2025

बहुत खुशी हो रही है यह बताते हुए की बहुत जल्द आर्य हॉस्पिटल खैरा भट्टी में अब 24/7hr अनुभवी MBBS डॉक्टर अपनी सेवा देंगे|

Address

Khaira Bhitti, Chhapra/Nagra Road, Khaira
Chhapra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ARYA Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to ARYA Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category