19/08/2021
काया केयर हॉस्पिटल एंड डायलिसिस सेंटर द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर
काया केयर हॉस्पिटल एवं डायलिसिस सेंटर द्वारा गुर्दा रोग एवं डायलिसिस मरीजों के लिए निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में डॉ. गणेश धानुका (MD, DNB) नेफ्रोलॉजिस्ट द्वारा डायलिसिस करवा रहे मरीजों को एवं गुर्दा रोग से संबंधित बीमारियों का निशुल्क परामर्श दिया गया |
इस शिविर में 70 से अधिक मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें छतरपुर,पन्ना,सागर,बड़ामलहरा नौगांव,महोबा के मरीजों को लाभ मिला
हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सुरेंद्र सिंह एवं नितिन भार्गव द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस प्रकार के गुर्दा रोग से संबंधित निशुल्क शिविर का आयोजन आगे भी किया जाएगा जिससे सभी गुर्दा मरीजों को सही परामर्श व लाभ मिल सके | सानवी पैथोलॉजी जांचो के लिए सहयोगी संस्थान रहा | हॉस्पिटल के डायरेक्टर सविता भार्गव मोहिनी राजपूत सहित सौरभ तिवारी अभिषेक,प्रवीण,क्रांति, स्वेच्छा,अजय रज्जन, आलोक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।