04/12/2017
खूबसूरत त्वचा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं लेकिन सर्दियों में त्वचा की खूबसूरती कम होने लगती है और खुश्की बढ़ने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते ही इसका इलाज कर लिया जाए नहीं तो खुश्की एक सुंदर और आकर्षक चेहरे को बेजान, कांतिहीन और खुरदरे चेहरे में बदल सकती है। कैसे हम अपनी त्वचा को खुश्की की नजर से बचा कर रख सकते हैं, जानिए आकाशदीप ब्यूटी एंड केयर की सौंदर्य सलाह में....
खूबसूरत त्वचा हर किसी की पहली चाहत होती है। हो भी क्यों न त्वचा सांस लेती है, महसूस करती है और प्यार भरी देखभाल से खिल भी उठती है। ये बाहरी नुकसानदेह वातावरण से शरीर को बचाने वाला पहला रक्षक है और इसीलिए इसकी रक्षा करना हमारे लिए उतना ही जरूरी है। लेकिन सर्दियां क्या आती हैं त्वचा अपनी नमी खोने लगती है और खुश्की की तरफ तेजी से कदम बढ़ाने लगती है। इससे बचने के लिए जरूरी है ये जानना कि आखिर इस खुश्की का कारण क्या है।
*खुश्की के कारण:---
-पेट ठीक न होने से
-ज्यादा तनावग्रस्त रहने से
-बहुत कम पानी पीने से
-तेज गर्म पानी से नहाने से
-त्वचा की ठीक से सफाई न होने से।
कुछ लोगों की त्वचा जन्म से ही खुश्क होती है। ऐसे लोगों को त्वचा का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। ज्यादातर लोगों में 15 से 20 साल की उम्र के बाद ये लक्षण दिखाई देने लगते हैं। खुश्क त्वचा की तरफ अगर सतर्कता से ध्यान न दिया जाए तो ये बढ़ कर बुरी तरह से खराब हो सकती है और खुश्की से फटकर इसमें जख्म भी हो सकते हैं।
*खुश्क त्वचा के लक्षण हैं:----
-त्वचा से हल्की हल्की परतों का उतरना
-त्वचा में खुरदरापन आना
-त्वचा हर समय खिंची-खिंची महसूस होना
-त्वचा जगह जगह से फटने लगना
अक्सर खुश्की का कोई भी लक्षण दिखते ही हम बाजार में बिकने वाले साबुन, क्रीम और कई प्रकार के लोशन लेने लगते हैं। इसके अलावा कई लोग त्वचा को भाप भी देते हैं। लेकिन जरा ठहरिए...ये सभी चीजें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए खुश्क त्वचा का इलाज बहुत ध्यान से करना चाहिए
*खुश्की के इलाज के लिए:---
-तनावमुक्त रहने की कोशिश करें
-रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पीएं
-दूध और दूध से बनी चीजें खूब लें
-भोजन में फल, हरी सब्जियां, जूस का सेवन करें
-त्वचा को हमेशा साफ रखें
-प्रदूषण में जाते समय त्वचा ढक कर निकलें
इसके अलावा घर पर बने कुछ फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। शरीर की मसाज करवाने से भी त्वचा की खुश्की दूर होती है और चमक बढ़ती है। नींबू का रस, गुलाब जल और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में लेकर चेहरे और हाथों पर लगाने से त्वचा साफ, मुलायम और चिकनी बनी रहती है। ये बातें आप घर में इलाज के लिए याद रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके शरीर की खुश्की बढ़ रही है तो तुरंत एक अच्छे डर्मेटॉलोजिस्ट को जरूर दिखाएं। ऐसा न हो कि ये खुश्की किसी बड़े चर्म रोग का रूप ले ले। सौंदर्य अधिक समय तक बना रह सकता है लेकिन उसके लिए जरूरी है उसकी सही देखभाल।