02/10/2025
आज हम दो महापुरुषों को नमन करते हैं—
🌿 महात्मा गांधी जी जिन्होंने सत्य, अहिंसा और स्वदेशी का मार्ग दिखाया।
🌾 लाल बहादुर शास्त्री जी जिन्होंने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश की रीढ़ को मज़बूती दी।
👉 इनके आदर्श हमें सिखाते हैं कि स्वच्छता, सादगी, आत्मनिर्भरता और ईमानदारी ही एक मज़बूत राष्ट्र की असली पहचान है।
👉 जब नागरिक स्वस्थ, सशक्त और जागरूक होंगे तभी भारत भी विश्व में और ऊँचाई पर पहुँचेगा।
🙏 आइए, इस 2 अक्टूबर पर संकल्प लें कि हम इनके विचारों को जीवन में अपनाकर
एक सशक्त, समृद्ध और स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे।
✨ गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ! ✨
डॉ. नवीन सोनी
हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
ओम फ्रैक्चर एण्ड ट्रौमा हास्पिटल, तीन गुल्ली स्टेशन रोड, दमोह म.प्र.।
081032 42475