28/11/2025
ब्लॉक्ड फॉलोपियन ट्यूब महिलाओं में निःसंतानता का एक मुख्य कारण है। ट्यूब ब्लॉक होने के कारण अंडे और शुक्राणु का मिलन नहीं हो पाता है जिससे फर्टिलाइजेशन नहीं हो पाता है। ट्यूब ब्लॉक होने के कुछ कारण एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिज़ीज़, यौन संचारित रोग (एसटीडी) और सर्जरी के बाद की जटिलताएं आदि हो सकती हैं। ट्यूब खुलवाने के इलाज में लैप्रोस्कोपी और अन्य सर्जिकल ऑप्शन उपलब्ध हैं। ब्लॉक ट्यूब में भी आईवीएफ तकनीक के माध्यम से गर्भधारण किया जा सकता है।