16/10/2025
अपने पैतृक स्थान पर कुल देवता की पूजा-अर्चना कर आज नामांकन के लिए श्री R.K.Mishra Ji (Jan suraj) रवाना हुए।
जन सुराज की यह यात्रा आस्था, संकल्प और बदलाव — तीनों का प्रतीक है।
दरभंगा की सड़कों की जर्जर हालत, अव्यवस्थित ट्रैफिक और आम लोगों की बढ़ती परेशानियों को देखकर इनका मन व्यथित हुआ I
इन समस्याओं की गूंज सत्ता तक पहुँचाने और बदलाव की शुरुआत करने के संकल्प के साथ, आज मौन नामांकन यात्रा पर रहेंगे।
यह यात्रा इनकी ओर से आम जनमानस के लिए सिर्फ नामांकन नहीं, बल्कि दरभंगा की पीड़ा की आवाज़ और परिवर्तन की पहली दस्तक है।
अब वक्त है कि दरभंगा शहर अपनी बदहाली से बाहर निकले और विकास की नई दिशा पकड़े।
6 नवंबर को “स्कूल का बस्ता” छाप पर बटन दबाकर जन सुराज को जिताएं,
ताकि दरभंगा के विकास की नई कहानी लिखी जा सके।
PK for CM PK Digital Vahini Baat Bihar Ki जन सुराज इंक़लाब Jsp Darbhanga