Mission Save Cow - Gujarat

Mission Save Cow - Gujarat http://missionsavecow.blogspot.in

not political mission, just want to do good. Mission Save Cow

18/09/2022
11/05/2018

गाय से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी ।

1. गौ माता जिस जगह खड़ी रहकर आनंदपूर्वक चैन की सांस लेती है । वहां वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं ।

2. जिस जगह गौ माता खुशी से रभांने लगे उस जगह देवी देवता पुष्प वर्षा करते हैं ।

3. गौ माता के गले में घंटी जरूर बांधे ; गाय के गले में बंधी घंटी बजने से गौ आरती होती है ।

4. जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है ।

5. गौ माता के खुर्र में नागदेवता का वास होता है । जहां गौ माता विचरण करती है उस जगह सांप बिच्छू नहीं आते ।

6. गौ माता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है ।

7. गौ माता कि एक आंख में सुर्य व दूसरी आंख में चन्द्र देव का वास होता है ।

8. गौ माता के दुध मे सुवर्ण तत्व पाया जाता है जो रोगों की क्षमता को कम करता है।

9. गौ माता की पूंछ में हनुमानजी का वास होता है । किसी व्यक्ति को बुरी नजर हो जाये तो गौ माता की पूंछ से झाड़ा लगाने से नजर उतर जाती है ।

10. गौ माता की पीठ पर एक उभरा हुआ कुबड़ होता है , उस कुबड़ में सूर्य केतु नाड़ी होती है । रोजाना सुबह आधा घंटा गौ माता की कुबड़ में हाथ फेरने से रोगों का नाश होता है ।

11. एक गौ माता को चारा खिलाने से तैंतीस कोटी देवी देवताओं को भोग लग जाता है ।

12. गौ माता के दूध घी मख्खन दही गोबर गोमुत्र से बने पंचगव्य हजारों रोगों की दवा है । इसके सेवन से असाध्य रोग मिट जाते हैं ।

13. जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है ।

14. गौ माता के चारो चरणों के बीच से निकल कर परिक्रमा करने से इंसान भय मुक्त हो जाता है ।

15. गौ माता के गर्भ से ही महान विद्वान धर्म रक्षक गौ कर्ण जी महाराज पैदा हुए थे।

16. गौ माता की सेवा के लिए ही इस धरा पर देवी देवताओं ने अवतार लिये हैं ।

17. जब गौ माता बछड़े को जन्म देती तब पहला दूध बांझ स्त्री को पिलाने से उनका बांझपन मिट जाता है ।

18. स्वस्थ गौ माता का गौ मूत्र को रोजाना दो तोला सात पट कपड़े में छानकर सेवन करने से सारे रोग मिट जाते हैं ।

19. गौ माता वात्सल्य भरी निगाहों से जिसे भी देखती है उनके ऊपर गौकृपा हो जाती है ।
20. काली गाय की पूजा करने से नौ ग्रह शांत रहते हैं । जो ध्यानपूर्वक धर्म के साथ गौ पूजन करता है उनको शत्रु दोषों से छुटकारा मिलता है ।

21. गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है ,
हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं ।

22. कोई भी शुभ कार्य अटका हुआ हो बार बार प्रयत्न करने पर भी सफल नहीं हो रहा हो तो गौ माता के कान में कहिये रूका हुआ काम बन जायेगा !

23. गौ माता सर्व सुखों की दातार है ।

हे मां आप अनंत ! आपके गुण अनंत ! इतना मुझमें सामर्थ्य नहीं कि मैं आपके गुणों का बखान कर सकूं ।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो अपने मित्रो तक इसे जरूर पहुचाये

जय गाय माता दी
जय श्री कृष्णा

।।जय जय श्री राम।।

ગાયની સેવા માટે આગળ આવો.
26/12/2017

ગાયની સેવા માટે આગળ આવો.

कसाई गाय काट रहा थाऔर गाय हँस रही थी....ये सब देख के कसाई बोला.."मै तुम्हे मार रहा हूऔर तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"गा...
13/11/2017

कसाई गाय काट रहा था
और गाय हँस रही थी....
ये सब देख के कसाई बोला..
"मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"
गाय बोलीः जिन्दगी भर मैने घास के
सिवा कुछ नही खाया...
फिर भी मेरी मौत इतनी दर्दनाक है.
तो
हे इंसान जरा सोच
तु मुझे मार के खायेगा तो
तेरा अंत
कैसा होगा...?.
दूध पिला कर 🐄
मैंने तुमको बड़ा किया...🐄
अपने बच्चे से भी छीना 🐄
पर मैंने तुमको दूध दिया🐄...
रूखी सूखी खाती थी मैं, 🐄
कभी न किसी को सताती थी मैं...🐄
कोने में पड़ जाती थी मैं, 🐄
दूध नहीं दे सकती मैं,🐄
अब तो गोबर से काम तो आती थी मैं,मेरे उपलों की🐄 आग
से तूने, 🐄
भोजन अपना पकाया था...🐄
गोबर गैस से रोशन कर के, 🐄
तेरा घर उजलाया था...🐄
क्यों मुझको बेच रहा रे, 🐄
उस कसाई के हाथों में...??🐄
पड़ी रहूंगी इक कोने में, 🐄
मत कर लालच माँ हूँ मैं...🐄
मैं हूँ तेरे कृष्ण की प्यारी, 🐄
वह कहता था जग से न्यारी...🐄
उसकी बंसी की धुन पर मैं, 🐄
भूली थी यह दुनिया सारी..🐄.
मत कर बेटा तू यह पाप,🐄
अपनी माँ को न बेच आप...🐄
रूखी सूखी खा लूँगी मैं 🐄
किसी को नहीं सताऊँगी मैं 🐄
तेरे काम ही आई थी मैं🐄
तेरे काम ही आउंगी मैं...🐄
अगर आप गौमाता से प्यार करते हैं🐄
और आपने गौमाता का दूध पिया है1🐄
तो इस मेसेज को शेयर करके थोडा बहुत दूध का कर्ज🐄
चुकता करे....🐄...!!!!
सb कि एक पुकार...🐄.!🐄
गौ हत्या अब नहीं स्वीकार....!!🐄
गौमाता की यह पीड़ा जन जन तक 🐄
पहुँचाने के लिये केवल 2 मिनट का 🐄
समय निकाल कर दोस्तों को 🐄
शेयर जरुर करें.........🐄
Save cow🐄..🐄

एक सभ्यने लिखा है कि
26/10/2017

एक सभ्यने लिखा है कि

24/10/2017

આપણે વધુ કાંઈ ન કરીએ માત્ર પ્લાસ્ટિક વાપરવાનું બંદ કરીયે તેય ગાય માતાની મોટી સેવા છે. પ્લાસ્ટિકની થેલીની જગ્યાએ ે કપડાંની થેલી વાપરીએ. પ્લાસ્ટિકની થેલીઓ, કપ,ગ્લાસ,ડીશ વગેરેનો વપરાશ ન કરીએ. અત્યારે ગાય માતાના પેટમાં કેટલાય કિલો પ્લાસ્ટિક પડ્યું છે, તેને ખબર નથી પડતી આથી ખોરાક સાથે પ્લાસ્ટિક પણ ખાઈ જાય છે. જાગૃક બનીએ, હોશમાં રહીએ. ગાય માતાની સેવા કરીએ.

O Gaiya Meri Maiya Chup Ho Jahttps://youtu.be/IyTnAbM951A
07/01/2016

O Gaiya Meri Maiya Chup Ho Ja
https://youtu.be/IyTnAbM951A

O Gaiya Meri Maiya Chup Ho Ja Tu Mat Rona - in Digital Voice of Master Nishad Singer - Master Nishad Kishor Pandey Lyrics & Music - Pandit Avadhkishor Pandey...

06/01/2016

ઉત્તરાયણ,પતંગ,મકરસંક્રાંતિ,પ્રેમ,અહિંસા,દયા,કરુણા

આપણાં શાસ્ત્રો અને ગ્રંથો ના કહ્યા મુજબ ગાય માતા માં 33 કરોડ દેવતાઓનો વાસ હોય છે . ગાય ની સેવા કરવાનું ખુબ જ મહાત્મ્ય છે...
11/07/2013

આપણાં શાસ્ત્રો અને ગ્રંથો ના કહ્યા મુજબ ગાય માતા માં 33 કરોડ દેવતાઓનો વાસ હોય છે . ગાય ની સેવા કરવાનું ખુબ જ મહાત્મ્ય છે . ગાય માતા ની સેવા થી મનવાંછિત ફળ પ્રાપ્ત થાય છે, તેથી જ ઋષિ મુનીઓ ગાય માતા ની સેવા કરતા હતા .
આજના સમય માં ગાય માતા ની સેવા થવી ખૂબ જ આવશ્યક છે, કેમ કે અત્યારે ગાય માતા તકલીફ માં છે . આપણી રહેણી કરણી થી ગાય માતા કષ્ટ માં છે તો આવો વિચારીએ કે ગાય માતા માટે આપને શું કરી શકીએ ?
1. હાલ માં ગાય માતા નો જો કોઈ મોટો શત્રુ હોય તો તે પ્લસ્તિક છે . આપણે પ્લસ્તિક, મેણીયા ની થેલી ઓનો ઉપયોગ સદંતર બંદ કરવો જોઈએ। કેમ કે ગાય માતા ખોરાક ના સાથે સાથે પ્લસ્તિક ની થેલીઓ પણ ખાઈ જાય છે જે તેના પેટ માં જમા થાય છે, તેના પેટ માં અસહ્ય પીડા રહે છે અને તે રીબાઇ રહે છે, તે પીડાતી રહે છે।
2. વ્યાપારીઓએ મેણીયા ની થેલીઓ ની જગ્યા એ કાપડ ની થેલીઓ નો વપરાશ ચાલુ કરવો જોઈએ।
3. આપણે ખોરાક અને પ્લસ્તિક અલગ કરી ને ખોરાક ફેંકવો જોઈએ। કેમ કે કદાચ તે ખોરાક ગાય પણ ખાય।
4. ગાય ની સેવા કરવાવાળા લોકો ની આપણે મદદ કરવી જોઈએ।
5. ગાય ને રસ્તા ઉપર રખડતી ના છોડવી જોઈએ।
6. પાંજરાપોળો ને દાન કરવું જોઈએ।

ઘણી બાબતો આમાં ઉમેરી શકાય તેમ છે। પરંતુ જે જરૂરી હોય તે કામ ને પ્રાથમિકતા આપવી જોઈએ। ગાય માતા ને ઘાસ નાખવું સારું કહેવાય, પરંતુ તેની કાળજી વિષે થોડુક વિચારીએ તો વધારે લાભ થાય। તમારા સૂચનો ને હું આવકારું છું। નમસ્તે।
http://missionsavecow.blogspot.in/2012/08/blog-post.html

09/03/2013

GOD will make a way when there seems to be no way..!!
HARE KRISHNA

28/02/2013

OTHER BENEFITS IN BRIEF:

1. It prevents heart disorders.

2. It maintains equilibrium of water content and acid – base balance.

3. It cleans kidney and liver and strengthens their activities.

4. It cleans all channels of body and also opens obstruction in channels thus can even reach brain. Hence it is highly indicated in all disorders of brain/ neurological conditions like apasmara, unmade, atattvabinivesha , compulsive disorders and other psychiatric complaints.

5. It is potent anti-poisonous.

6. It removes the deposits of other chemical residue taken during any long term drug therapy.

7. It enhances the function of respiratory system.

8. It enhances the function of nervous system.

9. It enhances the mobility of smooth muscles.

10. It clears the viscous obstructions in blood vessels.

11. It enhances the complexion of skin.

12. It enhances metabolic activity of cells.

13. It accelerates the sexual centers and there by improves reproductive system.

14. It enhances tissue metabolism.

15. It slows down aging process.

16. It detoxifies blood and hepatic circulation.

17. It enhances production of bile and pancreatic secretions.

18. It corrects menstrual disorders.

19. It boosts immunity power by increasing the resistance power.

20. It maintains the level of insulin by enhancing the function of pancreas.

Address

Deesa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mission Save Cow - Gujarat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Mission Save Cow - Gujarat:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram