Hakeem Aamir Root Cure

Hakeem Aamir Root Cure Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hakeem Aamir Root Cure, Medical and health, Dhamawala Bazar chock Near hotel Embassy, Badrinath.
(2)

हमारे रब का संदेश है कि मैने कोई बीमारी एैसी नही बनाई जिसका इलाज ना पैदा किया हो सिवाए मौत के !
दूसरी जगह रब ने संदेश दिया मैने हर बीमारी के लिए 70 दवाएं पैदा की ?
8860015885
𝙷𝚊𝚔𝚎𝚎𝚖 𝙰𝚊𝚖𝚒𝚛 𝙾𝚗𝚕𝚒𝚗𝚎

🧬 भारत के नौजवानों में गिरता Testosterone – ये सिर्फ हेल्थ इश्यू नहीं, एक पूरे सिस्टम का पतन है।By Hakeem Aamir Online🌿 ...
20/07/2025

🧬 भारत के नौजवानों में गिरता Testosterone – ये सिर्फ हेल्थ इश्यू नहीं, एक पूरे सिस्टम का पतन है।

By Hakeem Aamir Online
🌿 Chronic & Incurable Disease Expert | Unani + Nano Ionic Therapy

🧑‍💼 आज का 20–25 साल का लड़का
1970 के बुज़ुर्ग जितना Testosterone लेकर जी रहा है।

देश जवान है, पर नसें थकी हुई हैं, दिमाग भटका हुआ, इरादे कमज़ोर।

📉 Testosterone की कमी का मतलब सिर्फ सेक्स की कमजोरी नहीं:

💪 Energy और मांसपेशियों की गिरावट

🧠 Confidence और Focus में कमी

❤️ Low Libido, Poor Fertility

😓 काम में मन नहीं लगता, Burnout

😔 Mood Swings, रिश्तों से दूरी

📌 लेकिन ध्यान दें:

Testosterone गिरना बीमारी नहीं है – ये तो सिर्फ एक लक्षण (Symptom) है।
असल बीमारी आपके Hormonal system + Mizaj + Nerves के गड़बड़ तालमेल में है।

---

🧭 इसके पीछे 5 सबसे बड़े कारण:

1. 🌆 नौकरी + अकेले स्ट्रगल का दबाव

2. 🍔 Poor Diet + Junk + No real nutrition

3. 🧪 Plastic, Chemicals, Cosmetic toxins

4. 📱 Dopamine Addiction – Reels, P**n, Overstimulation

5. 🛏️ Poor sleep, No workout = Hormone बंद

---

💔 रिश्ते अब "Attention" पर टिके हैं, "Connection" पर नहीं

तोड़ने में 2 मिनट, निभाने में इरादे लगते हैं —
लेकिन Testosterone गिरने से वो इरादे ही खो गए हैं।

---

🚨 अगर अभी भी नहीं रुके तो?

पूरी जनरेशन Low-drive & Low-desire वाली हो जाएगी

शादी, बच्चे, रिश्ते – सब एक बोझ जैसे लगेंगे

Depression, ED, Infertility, Anxiety बेतहाशा बढ़ेगी

और देश की Productivity, Economy, Defense सब डगमगाएगा

---

✅ अब फैसला आपका है:

🎯 Step 1: अपने शहर के किसी अच्छे हर्बल डॉक्टर को मौका दीजिए
🎯 Step 2: अगर वहाँ बात न बने — तब मुझसे Online Appointment लीजिए

📩 Symptoms भेजें 👉 WhatsApp पर

---

📲 WhatsApp Appointment Only

🟢 +91-8860015885
👤 Hakeem Aamir Online
🌿 Chronic & Incurable Disease Specialist
💊 Unani + Nano Ionic Mizaj Therapy

---

याद रखिए:
ये सिर्फ Testosterone नहीं घट रहा,
ये एक पूरी जनरेशन की जान, जुनून और जज़्बा खत्म हो रहा है।

अब वक़्त है symptoms नहीं, system का इलाज करने का।

---

👊 Don’t Google for quick fixes. This isn't a tablet problem — it's a system collapse.
Heal smart. Heal deep. Heal right.



थोड़ा सा शऊर (तमीज़) आ लेने दीजिए ख़ुदको🌻 वैसे आप हर मामले में बहुत सयाने हैं लेकिन अपनी सेहत के लिए क्यों समझदारी नहीं द...
03/02/2025

थोड़ा सा शऊर (तमीज़)
आ लेने दीजिए ख़ुदको
🌻 वैसे आप हर मामले में बहुत सयाने हैं लेकिन अपनी सेहत के लिए क्यों समझदारी नहीं दिखाते
📢अपने डॉक्टर को इतना कहने की आदत डाल लीजिए कि
🫶प्यारे डॉक्टर रब का वास्ता बिना ज़रूरी कोई भी दवाएं न लिखिएगा मेरी सेहत का मामला है !
जब ये आवाज़ें आम होजाएंगी तो कैंसर,किडनी फेल, लीवर फेल, दिल के दौरे, ऑपरेशन से मांओं के पेट का चीरा जाना सब कम होना शुरू होजाएंगे





Appointment Only what's App 8860015885 Dehradun uk

          Antidote   Antidote
24/06/2024





Antidote
Antidote

26/05/2024
https://posts.gle/EG78FM
05/10/2023

https://posts.gle/EG78FM

#हर्बल_दवाओं_के_नुकसान #देसी_दवा_के_साइड_इफेक्ट

     #बवासीर                #गैस    #चेहरे  #गांठ  #कब्ज़  #थायरायड                        #बवासीर_कैसे_होतीहै
02/10/2023

#बवासीर #गैस #चेहरे #गांठ #कब्ज़ #थायरायड #बवासीर_कैसे_होतीहै

Diagnos test के फादरPRognosis जिसमे यूरिन stool, चेहरे की स्किन, जुबान, और पल्स और भी बहुत कुछ आता है जिसको भारत सहित दु...
02/10/2023

Diagnos test के फादर
PRognosis जिसमे यूरिन stool, चेहरे की स्किन, जुबान, और पल्स और भी बहुत कुछ आता है
जिसको भारत सहित दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाया जाता क्योंकि इसके सिलेबस मे सैकडो बुक्स आती हैं और हर कोई भाग दौड़ भरी जिंदगी जी रहा है मशीनों के नीचे निकल रहा है और पूरी जिंदगी दवाई खा रहा है
इसके बारे में कभी फुर्सत से लिखा जाएगा

आज बात Pulse prognosis की
टेम्पेरामैंट no 2 वाली पल्स की पहचान और उसके symptoms ।

जैसे रब ने मर्द औरत और जानवरों का जोड़ा बनाया और सारा संसार इसी तरह बढ़ रहा है
अल्लाह ने तीन मौसम बनाए और उन्ही मौसम की तरह हमारे जिस्म में 3 Organs लगाए यानी दिमाग़ ,दिल , और लीवर ,
तो बीमारी भी इन्ही सिंगल ओरगंस में ही स्टार्ट होती है
इनमे लीवर सबसे बड़ा organ है ये हमारी बॉडी में 400 से ज्यादा फंक्शन एक्टिव करता है आज इसी की कुछ बीमारियों पर लिख रहा हूं
कलाई पर 4 उंगलियां रखते ही ये पल्स prognosis system के 2 उंगलियों के नीचे चल रही होती है
ये Heart 💖 के मस्कुलर सिस्टम मे बनने वाले ब्लैक bile का कनेक्शन जो कि लीवर में बनने वाले yello bile se था उसे cut करके
दिमाग़ के नर्वस सिस्टम से बनने वाले कफ़ के साथ कनेक्ट होजाने के बाद
बॉडी मे ड्राइनेस 75% कूलनेस 25 % पैदा करके इंफैक्शन पैदा करके लीवर जो अपना काम करहा है जैसे दुनिया में हमे सूरज के निकलने की जरूरत होती है उसी तरह हमारे जिस्म के सूरज लीवर की रफ़तार को स्लो कर देती है जिससे yellow bile का प्रोडक्शन slow होजाता है

जिससे लीवर ग्लैंड बीमार होकर जिस्म मे इक्ट्ठा वेस्ट मटेरियल को न जिस्म में एडजस्ट कर सकते हैं और न बॉडी से बाहर निकाल पाते हैं

आम ज़ुबान मे इसको दिल की बीमारी और साथ मे दिमाग़ को हलका बीमार करके लीवर की स्पीड को स्लो करने वाली लीवर जो 400 फंक्शन एक्टिव कर रहा होता है उसके लगभग 300 फंक्शन को Slow कर देने वाली बीमारी कहा जाता है
हमेशा लाइफ़ टाइम ठीक ना होने वाला कब्ज़ इसी पल्स मे होता है
जिस्म से बाहर गैस का न निकलना इसी पल्स में होता है

⚫1 #कब्ज़ स्टार्ट होजाता है उसके बाद
⚫2 #बवासीर,
⚫3 #हर्निया,
⚫4 #निमोनिया इसी मे
⚫5
⚫6 #चेहरे पर दाने जो जल्दी नही जा पाते,
⚫7 #थायरायड
⚫8 जिस्म पर #गांठ बिना दर्द वाली
⚫9 तेज़ #गैस बनना भी इसी नब्ज़ मे होता है
⚫10 नींद मे ज़ोरदार #खर्राटें आना


सर के बीच में

और भी बहुत बीमारियां इस पल्स में होती है
अगर Constipation का इलाज सही नहीं हुआ तो बवासीर और बवासीर का इलाज सही समय पर ना किया जाए तो खूनी बवासीर एक पॉयजन बन जाता है और
Or end में कैंसर स्टार्ट होजाता है


🍎Pulse की पहचान 🍎

यदि पल्स पहली दो उंगलियों के नीचे महसूस होती है और बाकी दो उंगलियों के नीचे नहीं चलती है, इस पल्स को कभी-कभी तीन उंगलियों तक महसूस किया जाता है। दिल के मस्कुलर टिशूज़ का दिमाग़ के नर्वस टिशूज़ से इसका संबंध होने के कारण, पल्स रफ्तार में थोड़ी तेज होती है, और हवा से भरी हुई थोड़ी मोटी होती है।
इसमें जिस्म में कब्ज़ स्टार्ट होकर चूरन फंकी घरेलू टोटके कोई जंगली घास जो बवासीर देखने मे ठीक कर देती है लेकिन बवासीर का ज़हर खत्म नही करती तो बाल गिरते गिरते गंजा बना देती है

🟩 99% आयुर्वेदिक शिक्षा से जाहिल लोग कहते हैं देसी दवा के साइड इफेक्ट नहीं होते
भाई साइड इफेक्ट्स तो रोटी के भी होते हैं जरा गले तक रोटी खाकर देख 3 ,,4 दिन पता चल जाएगा फायदा हुआ या नुकसान

आयुर्वेद यूनानी की हर advance formulation
एटम बम की तरह होती है
ये बम अगर आयुर्वेद की एजुकेशन से जाहिल इंसान के हाथ में लग जाए तो वो खुद तो मरेगा ही साथ में दूसरों को भी मारेगा

तो प्यारे हर्बल डॉक्टर इलाज समझ लें

इसके इलाज के लिए पहले 10.दिन दिल की 75% और लीवर की 25 % दवाएं बनाकर बीमार के temperament को बदलना होता है पोटेंसी

या जैसी मरीज़ की कंडीशन वैसी Potency
में medicine बना कर दें
Next
फिर 15 दिन बाद लीवर की 75 और दिमाग़ की 25% दवाएं देकर बीमारी को 30 दिन मे हमेशा के खत्म किया जासकता है
अब सच्चे मन से रब को हाज़िर मानकर सोचिए आप कितने साल से दवाएं खा रहे हैं

इसमे जिस्म में और कितने नए रोग और लक्षण पैदा हो जाते हैं।

अगर आप किसी भी बीमारी से जूझ रहे हैं तो सलीके से तरीके से इलाज कराएं ज्यादा लम्बे समय तक देसी होमियोपैथी या एलोपैथिक दवाइयां खाते रहना जिस्म मे दूसरी बीमारियां पैदा कर देता है

Fb #हकीम_आमिर_वेदाचार्य

Fb


All Incurable Disease Research & cure centre Dehradun UK and New Delhi

☎️8️⃣8️⃣6️⃣0️⃣0️⃣1️⃣5️⃣8️⃣8️⃣5️⃣
#लीवर_कैंसर #बवासीर_कैसे_होतीहै #हॉर्ट_अटैक_क्यूं_आताहै

Address

Dhamawala Bazar Chock Near Hotel Embassy
Badrinath
248001

Opening Hours

Monday 7am - 5pm
Tuesday 7am - 5pm
Wednesday 7am - 5pm
Thursday 7am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+918860015885

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hakeem Aamir Root Cure posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Hakeem Aamir Root Cure:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram