Mission Medicine

Mission Medicine An Initiative by Manav Utthan Sewa Samiti to collect unused medicines and distribute them to needy people. Healthy Nation-Happy Nation

स्वस्थ जीवन शैली ही चुनौतियों से निपटने में आपकी सहायता करती है।
17/09/2025

स्वस्थ जीवन शैली ही चुनौतियों से निपटने में आपकी सहायता करती है।

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।
17/09/2025

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।



दिनांक 14 सितंबर 2025 को  श्री हंस सत्संग मंदिर भुंतर जिला कुल्लू  में मानव धर्म के प्रणेता एवं विश्वविख्यात आध्यात्मिक ...
16/09/2025

दिनांक 14 सितंबर 2025 को श्री हंस सत्संग मंदिर भुंतर जिला कुल्लू में मानव धर्म के प्रणेता एवं विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज जी का पावन जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन अवसर पर कुल्लू शाखा के प्रभारी सुलेखा बाई जी के निर्देशन तथा महात्मा चिंतामणि बाई जी की उपस्थित में सत्संग कार्यक्रम और नि:शुल्क नेत्र शिविर बजौरा से रोटरी क्लब संस्था द्वारा अनुभावी डॉक्टर द्वारा लगभाग 65 लोगों की आंख की जांच की गई और साथ में दवाई भी दी गई और 11 लोगों को चश्मे भी बांटे गए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा दल और शाखा आश्रम के कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।
#मानव_उत्थान_सेवा_समिति
#निःशुल्कजांचशिविर
#मानव_धर्म

मानव उत्थान सेवा समिति (मानव धर्म) द्वारा श्री हंस सत्संग भवन, हंस कॉलोनी,मिनी बाईपास रोड, फतेहाबाद में महात्मा पवित्रा ...
16/09/2025

मानव उत्थान सेवा समिति (मानव धर्म) द्वारा श्री हंस सत्संग भवन, हंस कॉलोनी,मिनी बाईपास रोड, फतेहाबाद में महात्मा पवित्रा बाई जी और महात्मा निर्मला बाई जी के द्वारा सद्गुरु देव श्री सतपाल जी महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें सद्भावना होस्पीटल के डॉक्टर अंशुल सहगल और उनकी M.D. doctors, हड्डी रोग विशेषज्ञ की टीम ने मरीजों का चेकअप किया और मुफ्त दवा भी प्रदान की गई। महात्मा पवित्रा बाई जी और महात्मा निर्मला बाई जी द्वारा सत्संग प्रवचन किये गये ,जिसमे समझाया गया है कि मनुष्य का वास्तविक धर्म क्या है, ईश्वर को जानना ही वास्तिविक धर्म है और आत्म ज्ञान के द्वारा ही ईश्वर को जाना जा सकता है । तत् पश्चात लंगर प्रसाद का वितरण किया गया।
65 मरीज़ों ने शिविर से लाभ उठाया।
#निःशुल्कजांचशिविर
#मानव_उत्थान_सेवा_समिति
#मानव_धर्म

दिनांक 14/09/2025 मानव उत्थान सेवा समिति गुरुग्राम द्वारा श्री हंस सत्संग मंदिर में श्री सतपाल जी महाराज जी के जन्मदिन क...
16/09/2025

दिनांक 14/09/2025 मानव उत्थान सेवा समिति गुरुग्राम द्वारा श्री हंस सत्संग मंदिर में श्री सतपाल जी महाराज जी के जन्मदिन के उपलक्ष में *Canwinn Aarogya Dham( A unit of Canwinn Foundation) & Eye Gallery Opticals* के सहयोग से निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस शिविर का उद्घाटन *निगम पार्षद श्री अनूप सिंह जी* द्वारा किया गया।
इस शिविर में साइकोलॉजिस्ट,जनरल फिजिशियन,डेंटल केयर,आयुर्वेद और आंखों का check up किया गया और *162 लोगो* ने अपने स्वास्थ की जाँच करवाई |जिसमे शुगर, बीपी, दन्त चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, सामान्य रोग, आयुर्वेद चिकित्सा से सम्बन्धित रोगो के उपचार पर *डॉ सिमरन दलाल, डॉ लवीना, डॉ दीपक मुदगिल,डॉ आकृति शर्मा, डॉक्टर चंदन सिंह, डॉक्टर राखी व डॉक्टर कौशल* द्वारा लोगो को स्वास्थ परामर्श दिया गया | महात्मा मैत्री बाई जी व महात्मा जीविका बाई जी ने सभी चिकित्सकों को अपनी संस्था की ओर से *प्रमाण पत्र व संस्था की आयुर्वेदिक दवाइयां भेंट की* व सभी का आभार व्यक्त किया।

#मानव_उत्थान_सेवा_समिति
#मानव_धर्म

मानव उत्थान सेवा समिति जिला मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा कल्याण धाम आश्रम मंडी में दिनांक 14 सितंबर, 2025 को परम पूज्य श्री...
15/09/2025

मानव उत्थान सेवा समिति जिला मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा कल्याण धाम आश्रम मंडी में दिनांक 14 सितंबर, 2025 को परम पूज्य श्री सतगुरु देव महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पूजनीया महात्मा पदमा बाई जी व पूजनीया महात्मा अप्रा बाई जी की उपस्थिति में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ मुरारी लाल गुप्ता जी व सहयोगी कार्यकर्ता शांता कुमारी जी द्वारा लगभग 100 लोगों का बी.पी., शुगर, व पेट,दांत, जोड़ों में दर्द तथा अन्य स्वास्थ्य जांच की गई और सभी लोगों को निशुल्क दवाइयां दी गई।
#मानव_उत्थान_सेवा_समिति
#मानव_धर्म

दिनांक 14.9.2025 क़ो श्री हंस सत्संग मन्दिर सुल्तानपुर जिला चम्बा मे मानव धर्म के प्रणेता औऱ विश्व विख्यात अध्यात्मिक गुर...
15/09/2025

दिनांक 14.9.2025 क़ो श्री हंस सत्संग मन्दिर सुल्तानपुर जिला चम्बा मे मानव धर्म के प्रणेता औऱ विश्व विख्यात अध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज जी का पावन जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया | बड़ा ही अनोखा संयोग है कि श्री महाराज का जन्म 21 सितम्बर 1951के दिन हुआ था जिस दिन दिन रात बराबर होते हैं | देश, धर्म औऱ संस्कृति के प्रति मानव जीवन समर्पित हों इस ध्येय क़ो लेकर महाराज जी लाखो आत्मओ क़ो रास्ता सद भावना समेलन के द्वारा दिखा रहे हैं | इस पावन अवसर पर महात्मा सुलेखा बाई जी के निर्देशन मे सत्संग कार्यक्रम औऱ फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया| मेडिकल कैंप मे मेडिकल कॉलेज चम्बा से आए अनुभवी डॉक्टर द्वारा लगभग 100 लोगो का स्वास्थ्य जाँचा गया औऱ दवाई भी दी गई| महात्मा सुलेखा बाई जी औऱ महात्मा निखला बाई जी ने सत्संग मे प्रेमी भक्तो क़ो गुरु महाराज की मनुष्य जीवन मे भूमिका का वर्णन करते हुए बताया कि अगर सर देने पर इस जीवन मे सच्चे गुरु की प्राप्ति होती है तो ये भी सस्ता सौदा है|ये समय के सद्गुरु है जो भगवान से हमें मिलाते हैं| अंत मे प्रेमी भक्तो ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया| इस कार्यक्रम क़ो सफल बनाने मे मानव सेवा दल और शाखा आश्रम विभाग का सहयोग सराहनीय रहा ।

"मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।"परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा और श्री विभुजी महाराज जी की दिशा निर्दे...
15/09/2025

"मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।"
परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा और श्री विभुजी महाराज जी की दिशा निर्देश के अनुसार मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में परमपूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दक्षिणी दिल्ली द्वारा जिला स्तरीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 13 सितंबर 2025 , प्राचीन संतोषी माता मंदिर, पुष्प विहार, सेक्टर - 4, मदनगीर, नई दिल्ली में महात्मा श्री अंकिता बाई जी और महात्मा श्री हेमा बाई जी की अध्यक्षता में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 170 लोगों ने अपने नेत्रों की कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा नेत्र जांच कराई और आवश्यकता
अनुसार सभी को चश्मा प्रदान किए गए और साथ ही साथ वजन और ब्लड प्रेशर की भी जांच कराई गई। प्रेमी भक्तों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बहुत बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मानव सेवा दल, शाखा आश्रम विभाग के सदस्यों के अलावा आई.आई. टी के विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

#मानव_धर्म
#मानव_उत्थान_सेवा_समिति
#निःशुल्कनेत्रजांचशिविर

परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर मानव उत्थान सेवा समिति फरीदाबाद हरियाणा द्वारा महात्मा मा...
15/09/2025

परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर मानव उत्थान सेवा समिति फरीदाबाद हरियाणा द्वारा महात्मा मालिनी बाई जी के दिशा निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 160 लोगों के द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई, साथ ही मधुमेह ,वजन और रक्तचाप की जांच भी की गई। कार्यक्रम में भक्तों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन की सफलता में मानव सेवा दल, शाखा आश्रम विभाग और यूथ टीम का विशेष योगदान रहा।


कल दिनांक 9/9/2025 दिन मंगलवार को मानव उत्थान सेवा समिति (रजि०) ब्रहानंद चौक पूंडरी जिला कैथल द्वारा पूजनीय सद्‌गुरुदेव ...
10/09/2025

कल दिनांक 9/9/2025 दिन मंगलवार को मानव उत्थान सेवा समिति (रजि०) ब्रहानंद चौक पूंडरी जिला कैथल द्वारा पूजनीय सद्‌गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर निःशुल्क आयुर्वेदिक कैंप तथा एक दिवसीय सद्‌भावना सत्संग समारोह का नयी सैनी धर्मशाला पूंडरी में आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से हरि‌द्वार से पधारे परम पूजनीय महात्मा श्री सत्याबोधानन्द जी, श्री हंस सद्‌भावना मंदिर कैथल आश्रम के प्रभारी सुमिता बाई जी और पुण्डरी आश्रम के प्रभारी महात्मा अनुपमा बाई जी सत्संग समारोह में उपस्थित थे।
इस सद्भावना संत सम्मेलन में आत्मज्ञानी संत पूजनीय महात्मा जी ने गीता, रामायण, वेद= उपनिषद पर आधारित अपने ओजस्वी विचार रखेंl
इस अवसर पर पुण्डरी शाखा के प्रधान नरसीराम , मास्टर गुरुदत्त कौशिक फतेहपुर, दलवीर, ईश्वर हलवाई, राजकुमार, करतार सैनी पृथ्वी सिंह कैथल, स्वर्ण सिंह कैथल, राजीव शर्मा जिला सचिव कैथल और मानव सेवा दल, शाखा आशा विभाग के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे I इस संत सम्मेलन में पूजनीय महात्मा श्री सत्यबोधानन्द जी के द्वारा आयुर्वेदिक कैंप का का निःशुल्क का उद्‌घाटन किया । इस आयुर्वेदिक कैंप में 180 प्रेमियो, भाई-बहनो और अनुयायियों को निशुल्क उपचार और दवाई दी गईl दी गई। आयुष विभाग कैथल से विशेष चिकित्सको की टीम शामिल रहीl
जिसमें आयुष विभाग कैथल के डॉ. सौरभ वत्स आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, खुशी राम आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अधिकारी, सर्जन सिंह योग सहायक, विवेक कुमार योग सहायक शामिल रहे। जिसमें 180 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गईl जिसमें रोगियों को ज्वर, कास, प्रतिश्याय, गठिया , अम्लपित, मधुमेह, उच्चरक्तचाप, रक्ताल्पतता, आदि बिमारियों की निशुल्क दवाईयां दी गई और बाढ से उत्पन्न होने वाली बिमारियों के बारे में श्रधालुओं को जागरुक किया गया।
इस अवसर पर सत्संग के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया।


मानव उत्थान सेवा समिति, शाखा लखनऊ के तत्ववाधान में आज दिनाँक 09 सितम्बर, 2025, मंगलवार को विभिन्न प्रकार की *निःशुल्क एल...
09/09/2025

मानव उत्थान सेवा समिति, शाखा लखनऊ के तत्ववाधान में आज दिनाँक 09 सितम्बर, 2025, मंगलवार को विभिन्न प्रकार की *निःशुल्क एलोपैथिक दवाएँ* वितरित की गईं।
ये दवाएँ प्रचुर मात्रा में *(02 कार्टून)* लखनऊ के *होमगार्ड्स मुख्यालय* के हॉस्पिटल में योग्य चिकित्सकों के देख रेख में जरूरत मन्द मरीजों के निःशुल्क इलाज के लिये दी गईं।
समिति को इस कार्य के लिये हॉस्पिटल के प्रशासन ने आभार प्रकट करते हुऐ प्रशस्ति पत्र भी दिया है।


मानव उत्थान सेवा समिति व मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग के संयुक्त प्रयास से श्री हंस सत्संग भवन, पंजाबी बाग में 7 सितंबर, ...
09/09/2025

मानव उत्थान सेवा समिति व मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग के संयुक्त प्रयास से श्री हंस सत्संग भवन, पंजाबी बाग में 7 सितंबर, 2025 को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 200 लोगों का बी.पी., शुगर, कोलोस्ट्रोल, ईसीजी किया गया।
शिविर का शुभारंभ सुविख्यात समाजसेवी श्री सुयश जी महाराज, माता श्री मोहिना जी व अन्य अतिथिगणों सहित दीप प्रज्ज्वलित कर किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरनीश सिंह भाटिया ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आज हृदय रोग मरीज शुगर,केंसर के मरीजों से ज्यादा देखने में आ रहे हैं, इसका मुख्य कारण फ़ास्ट फ़ूड का सेवन करना है। स्वस्थ रहने लिए पिजा, बर्गर, कोल्डड्रिंक, चिप्स आदि के सेवन से बचना है। तथा मांसाहार, धूम्रपान, तम्बाकू, गुटखा आदि नशे आदि से दूर रहना चाहिए क्योंकि इनसे हृदय रोग की संभावना बढ़ जाती है। डॉ. हरनीश जी ने आगे कहा कि समय – समय पर चेकअप करवाते रहे साथ ही तनाव रहित रहें।

मंचासीन डॉ. प्राची मौर्य, डॉ. अंजलि अग्रवाल,डॉ. सविता यादव आदि थे।सहयोगी कार्यकर्ताओं में मुख्य अमित कुमार, दीपांशु कलावत, एकता सोनी, चेतना वर्मा, कविता शर्मा, स्वेता वशिष्ठ आदि थे।


Address

2/12 East Punjabi Bagh
Delhi
110026

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mission Medicine posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Mission Medicine:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram