25/11/2025
एक डॉक्टर ने बदल दी
Toothpaste इंडस्ट्री
Dr. Jaikaran Goel, जिनकी OPD में रोज़ सैकड़ों मरीज आते थे, जीवनभर लोगों को स्वस्थ और बेहतर मुस्कान देने का काम करते रहे। लेकिन 1990 के आसपास एक दिन Times of India में छपी एक खबर ने उनकी सोच बदल दी।
खबर में लिखा था कि मार्केट में उपलब्ध अधिकांश टूथपेस्ट का दाँतों की वास्तविक सेहत से कोई लेना-देना नहीं है। ब्रशिंग का काम तो ब्रश खुद कर देता है—चाहे उसमें टूथपेस्ट लगाएँ या सिर्फ पानी। यह बात डॉक्टर को गहरी लगी।
यहीं से एक विचार जन्मा—
“अगर टूथपेस्ट का कोई असली लाभ नहीं है, तो क्यों न ऐसा आयुर्वेदिक टूथपेस्ट बनाया जाए जो सचमुच दाँतों के लिए उपयोगी हो?”
इसी सोच ने एक डॉक्टर को हेल्थकेयर से उठाकर टूथपेस्ट इंडस्ट्री में एक स्वदेशी क्रांति लाने के रास्ते पर खड़ा कर दिया।