20/10/2025
हमारे ग्रामीण केन्द्र पर बच्चो ने 🪔 दिवाली के अवसर पर पूजा अर्चना की एवम दीप प्रज्वल किए हमारा सेंटर मांडई गांव के अंदर पिछले 4 वर्षों से चल रहा है l और हमारी कोशिश रहती हैं कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों को उत्तम से उत्तम शिक्षा एवम प्रशिक्षण मिल सके जिससे बच्चो में आत्मविश्वास बढ़ सके साथ ही उनका भविष्य दीपावली के रोशन पलों के समान हो जाए l
हम दिल आभार व्यक्त करते है हमारी टीम का जो लगातार इस सेवा कार्य को सुचारू से चला रहे हैं l