01/12/2025
जब हर स्तर पर एक ही सरकार होती है, तब काम की दिशा एक होती है, समन्वय मजबूत होता है और विकास की रफ्तार कहीं अधिक तेज़ हो जाती है। हमारी सरकार की यही पहचान है कि जो कहा, उसे पूरा करके दिखाया और इसी दिशा में हम दिल्ली की जनता के हित, सुविधाओं और प्रगति के लिए निरंतर समर्पित होकर काम कर रहे हैं।