Arya Yoga & Accupressure Kendra

Arya Yoga & Accupressure Kendra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Arya Yoga & Accupressure Kendra, Medical and health, Arya samaj mandir, sunder vihar, 1st floor, Delhi.

25/01/2025
 #नाभि खिसकना, नाभि टलना,  #नलै- #नरै होना,  #धरण डिगना,   Displacemt... अलग-अलग क्षेत्रों में इस समस्या को अलग-अलग नामो...
04/12/2022

#नाभि खिसकना, नाभि टलना, #नलै- #नरै होना, #धरण डिगना, Displacemt... अलग-अलग क्षेत्रों में इस समस्या को अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है...
इस समस्या के कारण पाचन संबंधी व अन्य कई विकार बने रहते हैं, लाख कोशिशों के बावजूद भी इन विकारों को काबू करना मुश्किल रहता है जब तक कि नाभि अपने स्थान पर वापिस ना आ जाए...

क्या है नाभि टलना...?
दरअसल हम सभी की नाभि के बीचों-बीच ह्रदय-स्पंदन (धड़कन) महसूस की जानी चाहिए, कई कारणों से यह अपने स्थान से खिसक जाती है एवं फिर धड़कन इधर-उधर महसूस की जाती है...

नाभि का टलना कैसे चेक करें...?
नाभि अपने स्थान पर है या नहीं यह आप संलग्न चित्र के तरीके से भी चेक कर सकते हैं, सीधे खड़े होकर यदि दोंनो हाथों की कनिष्ठा(सबसे छोटी उंगली) छोटी-बड़ी हैं
या
समतल जगह लेटने पर दोनों पैरो के अंगूठे छोटे बड़े हैं तो नाभि अपने स्थान से खिसकी हुई है...

दूसरा:-
चटाई इत्यादि लेकर समतल जगह पर रोगी सीधे लेटें, एक धागा लेवें, नाभि के मध्य से दोनों निप्पल्स(स्तन) की दूरी दूसरे व्यक्ति से नापने को कहें, यदि यह दूरी कम ज्यादा है तो नाभि अपने स्थान पर नहीं है...

तीसरा:-
चटाई इत्यादि लेकर समतल जगह पर रोगी सीधे लेटें, दूसरे व्यक्ति को नाभि के बीचों-बीच उंगलीयों के माध्यम से दवाब देकर धड़कन(ह्रदय स्पंदन) चेक करने को कहें, यदि धड़कन बीचों-बीच की इधर-उधर मिल रही है तो नाभि टली हुई है...

वापिस अपने स्थान पर नाभि को कैसे लावें...?

पेट को हल्का दवाब देकर चेक करें, क्या यह दुखता है एवं क्या सख्त है...?
यदि दुखना और सख्त होना नहीं है तो सुबह खाली पेट(फ्रेश होने के बाद)समतल जगह पर लेटें, लेटकर बर्फ का कटोरा नाभि पर रखें, बर्दाश्त होने तक रखा रहने देवें...

यदि पेट सख्त है तो...
रात को सोते समय इस प्रकार की रोटी बनवाए जो एक तरफ से कच्ची हो, अर्थात एक तरफ अग्नि पर पकाई ना गई हो, उस रोटी में कच्ची वाली तरफ सरसों या तिल तेल उपलब्धता अनुसार लगावें व वह रोटी नाभि को सेंटर में रखकर किसी पुराने कपड़े से पेट पर बाँध लेवें, सुबह खोल देवें, 2-4-6 रातों तक पेट मुलायम होने तक यह प्रक्रिया करें,
पेट मुलायम होने पर....
सुबह खाली पेट(फ्रेश होने के बाद)समतल जगह पर सीधा लेटें, लेटकर बर्फ का कटोरा नाभि पर रखें, बर्दाश्त होने तक रखा रहने देवें...
(1 से 4 दिन आवशककतानुसार यह प्रक्रिया दोहरावें जब तक नाभि स्थान पर ना आ जावे)

(उपरोक्त के अलावा भिन्न-भिन्न जगहों पर भिन्न लोग भिन्न प्रकार से सेट करते हैं, योगासन वगेरा की भी मदद ली जाती है, उपरोक्त विधि सरल है व आप स्वम कर सकते हैं इसलिए लिखा है)

नाभि जल्दी से ना टले इसके लिए नाभि अपने स्थान पर सेट होने के बाद काला धागा(ताबीज वाला) दोंनो पैरों के अंगूठों में बाँध लेवें, कई लोग धागे की बजाय चाँदी या लोहे के छल्ले भी पैरों के अंगूठो में डलवा लेते हैं...

अधिक वजन उठाने से बचें, यदि उठाना पड़े तो झटके से ना उठावें...
सुबह ज्यादा देर खाली पेट ना रहें...
ऊँचे-नीचे में पैर पड़ने व झटका लगने से बचें...
सुपाच्य भोजन करें...
प्रतिदिन नाभि में सरसों तेल, घी, पंचगव्य इत्यादि लगावें...

सरल भाषा में लिखने का प्रयास किया है जी, यदि कोई त्रुटि होगी तो सुधार कर लेंगे...

आशा है कि आप सब चाहने वाले इसका लाभ उठाएंगे एवं स्वंम और स्वंम के परिवार, यार-रिश्तेदार को इसका लाभ पहुंचाएंगे.....

ईश्वर सबको स्वस्थ रखे,
खुश रखे, मस्त रखे...

🙏🙏🙏🙏🙏

डॉ पवन आर्य
9582997595

Address

Arya Samaj Mandir, Sunder Vihar, 1st Floor
Delhi
110087

Telephone

+919582997595

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arya Yoga & Accupressure Kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram