Centre for CHEST Diseases

Centre for CHEST Diseases Centre for Chest Diseases provides consultations, diagnosis , treatment and rehabilitation for all Chest related disorders.

एड्स और डायबिटीज जैसी बीमारी का रास्ता ट्यूबरकुलोसिस के तरफ भी मूढ़ सकता है।एड्स और डायबिटीज जैसी बीमारियों से मरीज बहुत...
05/12/2025

एड्स और डायबिटीज जैसी बीमारी का रास्ता ट्यूबरकुलोसिस के तरफ भी मूढ़ सकता है।
एड्स और डायबिटीज जैसी बीमारियों से मरीज बहुत कमजोर हो जाता है और मरीज का इम्‍यून सिस्‍टम भी कमजोर हो जाता है जिससे मरीज में ट्यूबरकुलोसिस का खतरा बढ़ जाता है। विकासशील देशों में एड्स पीडि़त मरीज को सबसे पहले तपेदिक का ही खतरा होता है।

क्‍या आप जानते हैं एच.आई.वी से ग्रसित व्‍यक्ति यदि टी.बी. बेसिलीस से संक्रमित हो जाए तो उसको टी.बी होने का खतरा लगभग छह गुना बढ़ जाता हैं। क्षय रोग किसी आम व्‍यक्ति को भी हो सकता है लेकिन एड्स पीडि़त व्‍यक्ति के लिए यह खतरा सामान्‍य से दुगुना होता है।

यदि एच आई वी पीडि़त मरीज टी.बी का ईलाज बीच में ही छोड़ दे तो उसके प्रतिरोधक क्षमता पर तो असर पड़ता ही है साथ ही मरीज में टी.बी के जीवाणुओं की संख्‍या और अधिक बढ़ जाती है और मरीज का ठीक होना मुश्किल हो जाता है।

ऐसा नहीं कि एड्स के मरीजों में टी.बी का उपचार संभव नहीं बल्कि मरीज का सही समय पर उपचार किया जाए तो ना सिर्फ मरीज में टी.बी को बढ़ने से रोक सकते हैं बल्कि मौत के जोखिम को भी टाला जा सकता है।

दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण — मेरी ओर से एक महत्वपूर्ण संदेश दिल्ली की हवा एक बार फिर ख़तरनाक स्तर पर पहुँच गई है। एक पल्मोन...
02/12/2025

दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण — मेरी ओर से एक महत्वपूर्ण संदेश

दिल्ली की हवा एक बार फिर ख़तरनाक स्तर पर पहुँच गई है। एक पल्मोनोलॉजिस्ट होने के नाते, मैं रोज़ मरीजों की सांस से जुड़ी समस्याओं में बढ़ोतरी देख रहा हूँ।
ऐसे माहौल में आपके फेफड़े लगातार दबाव में रहते हैं, इसलिए सावधानी बेहद ज़रूरी है।

मेरी सलाह:
➡️ ज़रूरी न हो तो बाहर निकलने से बचें, खासकर पिक पॉल्यूशन घंटों में
➡️ बाहर जाएँ तो हमेशा N95 मास्क पहनें
➡️ घर के अंदर की हवा साफ़ रखें — खिड़कियाँ बंद रखें और एयर प्यूरीफ़ायर का उपयोग करें
➡️ पर्याप्त मात्रा में पानी पिएँ और किसी भी तरह की सांस की परेशानी पर ध्यान दें
➡️ लगातार खांसी, घरघराहट या सीने में जकड़न को नज़रअंदाज़ न करें — तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

आपकी फेफड़ों की सेहत मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
कृपया सावधान रहें और अपना ध्यान रखें।

क्या आपको बार-बार सांस की तकलीफ, खांसी या स्किन एलर्जी होती है? इसका कारण फूड एलर्जी भी हो सकती है!अब इसकी पहचान के लिए ...
28/11/2025

क्या आपको बार-बार सांस की तकलीफ, खांसी या स्किन एलर्जी होती है?
इसका कारण फूड एलर्जी भी हो सकती है!

अब इसकी पहचान के लिए उपलब्ध है Prick Test — तेज़, सरल और सुरक्षित टेस्ट।

डॉ. कैलाश नाथ गुप्ता, वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट बताते हैं:
“फूड एलर्जी सांस, त्वचा और पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है। समय पर टेस्ट जरूरी है।”

अपॉइंटमेंट: +91 95999 59021

😴 Why is Sleep Study Important? 🛌Many people suffer from snoring, sleep apnea, insomnia, or disturbed sleep without real...
20/11/2025

😴 Why is Sleep Study Important? 🛌

Many people suffer from snoring, sleep apnea, insomnia, or disturbed sleep without realizing how harmful it can be for overall health.
A Sleep Study (Polysomnography) helps in:
✅ Diagnosing sleep disorders
✅ Identifying breathing problems during sleep
✅ Preventing risks like heart disease, stroke & high BP
✅ Improving memory, focus & energy levels

💡 Better Sleep = Better Health

👉 Sleep Study is available at Centre for Chest Diseases.
If you experience snoring, daytime sleepiness, or disturbed sleep, consult us today for a Sleep Study Test!

सांस लेने में हो रही है परेशानी, हो सकता है इस बीमारी का लक्षण, जानिएलंग्स में फ्लूइड के जमने से हवा का प्रवेश बंद हो जा...
17/11/2025

सांस लेने में हो रही है परेशानी, हो सकता है इस बीमारी का लक्षण, जानिए
लंग्स में फ्लूइड के जमने से हवा का प्रवेश बंद हो जाता है जिससे खून में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. ये बेहद जानलेवा स्थिति हो जाती है जब इसकी वजह से शरीर के अंगों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और शरीर के कम ठीक से काम करना बंद कर देते हैं.

एआरडीएस के लक्षण

• सांस लेने में कठिनाई

• लगातार खांसी रहना

• सीने में तकलीफ होना

• हार्ट बीट तेज होना

• थकान

• भ्रम की स्थिति पैदा होना

दिल्ली में बढ़ता स्मॉग — सांसों के लिए खतरा! 🌫️सर्दियों के साथ बढ़ता प्रदूषण और स्मॉग हमारे फेफड़ों के लिए गंभीर खतरा बन...
12/11/2025

दिल्ली में बढ़ता स्मॉग — सांसों के लिए खतरा! 🌫️

सर्दियों के साथ बढ़ता प्रदूषण और स्मॉग हमारे फेफड़ों के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।
सांस लेने में तकलीफ़, खांसी, आंखों में जलन, गले में खराश — ये सभी लक्षण प्रदूषण के प्रभाव को दर्शाते हैं।

👉 अपने फेफड़ों की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाएं:

बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें

बाहर जाते समय N95 मास्क ज़रूर पहनें

सुबह की सैर और व्यायाम फिलहाल टालें

घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें

पानी ज़्यादा पिएं और पौष्टिक भोजन करें

स्वस्थ सांसें ही जीवन की पहचान हैं।
अपने फेफड़ों का ख्याल रखें .

140 साल पहले TB के बैक्टीरिया का पता चला, आज भी भारत में इसके सबसे ज्यादा मरीज मिलते हैंवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) क...
04/11/2025

140 साल पहले TB के बैक्टीरिया का पता चला, आज भी भारत में इसके सबसे ज्यादा मरीज मिलते हैं
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, यह दुनिया में संक्रामक रोगों से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है और हर दिन लगभग 4,500 लोग इसके कारण अपनी जान गँवा देते हैं।
हमारे सभी सेंटरों पर न्यूनतम दर पर टीबी बीमारी का इलाज उपलब्ध है।

अच्छा खान-पान न करने वालों को टीबी ज्यादा होती हैक्योंकि कमजोर इम्यूनिटी से उनका शरीर बैक्टीरिया का वार नहीं झेल पाता। ज...
02/11/2025

अच्छा खान-पान न करने वालों को टीबी ज्यादा होती है
क्योंकि कमजोर इम्यूनिटी से उनका शरीर बैक्टीरिया का वार नहीं झेल पाता। जब कम जगह में ज्यादा लोग रहते हैं तब इन्फेक्शन तेजी से फैलता है। अंधेरी और सीलन भरी जगहों पर भी टीबी ज्यादा होती है क्योंकि टीबी का बैक्टीरिया अंधेरे में पनपता है।
यह किसी को भी हो सकता है क्योंकि यह एक से दूसरे में संक्रमण से फैलता है। स्मोकिंग करने वाले को टीबी का खतरा ज्यादा होता है।
डायबीटीज के मरीजों, स्टेरॉयड लेने वालों और एचआईवी मरीजों को भी खतरा ज्यादा। कुल मिला कर उन लोगों को खतरा सबसे ज्यादा होता है जिनकी इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता ) कम होती है।

सांस लेने में तकलीफ सांस फूलना या ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरने जैसी स्थिति का सामना कर रहे मरीज 6 Minute Walk Test जरूर ...
27/10/2025

सांस लेने में तकलीफ सांस फूलना या ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरने जैसी स्थिति का सामना कर रहे मरीज 6 Minute Walk Test जरूर करवाएं।
सेंटर फॉर चेस्ट डिसीज़ के सभी सेंटर पर यह परीक्षण किया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए आज ही इस 9599959021 नम्बर पर संपर्क करें।

गले में छोटी-छोटी गांठें भी टीबी हो सकती हैं।लिम्फ नोड ट्यूबरकुलोसिस, जिसे ट्यूबरक्युलस लिम्फैडेनाइटिस (Tuberculous Lymp...
23/10/2025

गले में छोटी-छोटी गांठें भी टीबी हो सकती हैं।
लिम्फ नोड ट्यूबरकुलोसिस, जिसे ट्यूबरक्युलस लिम्फैडेनाइटिस (Tuberculous Lymphadenitis) भी कहा जाता है, में आमतौर पर गले के नोड्स सूज जाते हैं। वैसे, सूजन शरीर के अन्य अंगों में मौजूद नोड्स में भी हो सकती है। कुछ समय बाद ये सूजे हुए नोड्स त्वचा के माध्यम से तरल पदार्थ (fluid) रिलीज करने लगते हैं।

लक्षण – इस बीमारी के मरीज को एक या एक से अधिक लिम्फ नोड्स हो सकते हैं, जो हफ्तों से लेकर महीनों तक रह सकते हैं। इनमें सूजन होती है लेकिन दर्द नहीं होता। जिन मरीजों को यह बीमारी अधिक होती है, उनके लक्षणों में बुखार, वजन घटना, थकान और रात को पसीना आना शामिल हो सकते हैं।

उपचार – उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि मरीज किस प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण से पीड़ित है। कुछ संक्रमणों में सर्जिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है। उदाहरण के लिए, नॉन-ट्यूबरकुलस माइकोबैक्टीरियम (NTM) में सर्जरी से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, जबकि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस में एंटीबायोटिक्स से उपचार किया जाता है।

Address

RZ-138, New Roshanpura, Najafgarah
Delhi
110043

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Centre for CHEST Diseases posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Centre for CHEST Diseases:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category

Welcome to Centre for Chest Diseases

Centre for Chest Diseases is a pioneering initiative assumed by Dr. Kailash Naath Gupta who is a proficient Chest & Critical Care Specialist, Interventional Pulmonologist and an expert in Sleep Disorders.

This unique concept is his brainchild to offer premium quality and affordable respiratory services to every strata of the society under one roof. The Centre for Chest Diseases (CCD) provides affordable and comprehensive treatment for Respiratory ailments including COPD (Chronic Obstructive Pulmonary Disease), Multi-drug-resistant Tuberculosis (MDR and XDR TB), Asthma, Sleep Disorder, Interstitial Lung Disease and Occupational Lung Diseases, etc. For serving the noble cause in the society,CCD is unwaveringly committed to providing free expert consultations to war Widows, BPL Cardholders.