24/09/2025
Father of All Scams -
सबसे बड़ा स्कैम तो ये चल रहा है ।
फुल बॉडी चेक अप - 76टेस्ट /सौ टेस्ट / डेढ़ सौ टेस्ट
अगर मैं अपने किसी भी मरीज़ को इतने टेस्ट लिख दूँ तो वो तो क्या अपने पूरे शहर के किसी को भी मेरे पास आने नहीं देगा । अभी तो इंटरनेट सोशल साईट का ज़माना है । पूरे नेट पर सोशल साईट पर मेरा पर्चा घूमेगा “डाक्टर के वेश में डाकू” कैप्शन के साथ ।
लेकिन मुझे इससे भी कोई प्रॉब्लम नहीं है ।
दिक्कत इस बात से है कि ये फुल बॉडी चेक अप के बाद लोगों का वाट्स अप मेसेज आना शुरू हो जाता है -
“भैया/दोस्त/बाबू/बेटा…! जरा देख कर बताना सब ठीक है ।”
अगर मेसेज देखने में थोड़ा देर हो जाये , मैं सर्जरी में व्यस्त हूँ तो तुरंत कॉल आ जाता है । कोई इमरजेंसी होगा , समझ कर अपने किसी असिस्टेंट को स्पीकर में लगाने को बोलता हूँ । तब दूसरे तरफ़ से बिना कुछ पूछे , एकदम डायरेक्ट कड़क आवाज़ आती है
“अरे देखे नहीं अभी तक? एक रिपोर्ट भेजा हूँ , जरा देखकर बताओ सब ठीक है?”
मुझे लगता है शायद कोई हार्ट अटैक आया होगा -ट्रॉप टी /आई या ईसीजी रिपोर्ट होगा ।
तुरंत अपने असिस्टेंट को बोलता हूँ
“Open the Watsup and see the message “
“Show the report”
वो बिल्कुल खोया हुआ अंदाज़ में मेरे तरफ़ देखता है
“सर पचास पेज का रिपोर्ट है , कौन सा पेज दिखाऊँ?”
मैं भी घबड़ा जाता हूँ ,इधर मैं मरीज़ का दिल खोलकर खड़ा हूँ, ये पचास पेज़ का रिपोर्ट पढ़ूँ या दिल का मरम्मत करूँ?
इस पचास पेज़ के रिपोर्ट में ऐसे ऐसे रिपोर्ट होते हैं जिनको मेडिकल कॉलेज में मुझे कभी किसी ने नहीं बताया ।
और वो महाशय उनके बारे में ही पूछते हैं
“लगता है तुम ठीक से नहीं देखे। बिजी हो तो बाद में करता हूँ कॉल । वो सेलेनियम ज़्यादा दिखा रहा है , क्या करना होगा उसके लिए ?”
कभी कभी तो और मज़ेदार होता है
एक दोस्त हैं जो जब भी वीकेंड पर किसी के साथ दारू पी रहे होते हैं तब उनका कॉल जरूर आता है ।
“और बताओ दोस्त कैसे हो ?”
(फिर उधर से आवाज़ सुनाई देगी - अरे ये मेरा वहीं दोस्त है जिसके बारे में आपको बताया था , बहुत बड़ा हार्ट स्पेशलिस्ट है )(फिर आवाज़ तेज हो जाएगी
“दोस्त मेरे लंगोटिया यार हैं इनके बहन के देवर के साले के दोस्त साहब की पत्नी का रिपोर्ट है , भेजा है तुमको वाटसअप पर । फटाफट देख कर बताओ , होल्ड किया हूँ मैं”
तब सीरियसली इतना तेज गुस्सा अता है न कि अगर मोबाइल कंपनी वाले मोबाइल पर थप्पड़ मारने का प्लान दें तो सबसे पहले मैं लूँगा उसको।
टेस्ट तुमने करवाया
तो ख़ुद देखो । समझो और अमल करो उसपर ।
क्यों फोकट में मेरा वक़्त बर्बाद करते हो ?
(इसको पढ़ने के बाद भी लोगों का ये फुल बॉडी चेकअप चलता ही रहेगा और मुझे तंग करते ही रहेंगे - बस अब सबसे कंसल्टेशन चार्ज पहले ट्रांसफर करवा लूंगा 😊)