30/12/2018
गंगा जमुनी तहजीब के प्रहरी 101 आर .ए. एफ. प्रयागराज के तत्वाधान में आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारा आज दिनांक 30,12,2018 को निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमे हॉस्पिटल के कुसल चिकित्सक डॉ अमरेश सिंह (जनरल फिजिशियन),डॉ अजीत सिंह ( बाल रोग विशेषज्ञ),डॉ अंकित सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ)एवं डॉ एम आनन्द (त्वचा,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ) द्वारा 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गई ।
कैम्प की समाप्ति पर 101 आर. ए. एफ. बटालियन के कमांडेन्ट श्री राजकुमार निगम तथा श्रीमती सुनीता निगम कावाद्धछ ने 101 आर. ए. एफ. का अविस्मरणीय मेमेंटो दे कर आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉक्टरों को सम्मानित किया।
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नागेश सिंह का आभार 101 आर. ए. एफ. बटालियन के डिप्टी कमांडेन्ट श्री राजेन्द्र कुमार चोपड़ा ने किया।कैम्प के कार्यक्रम का संचालन अस्सिटेंट कमांडेन्ट श्री सुरेंद्र सिंह जी ने किया ।