29/10/2025
कहानी – रोटी आधी, तवा वही!
एक दिन वैद्यजी के पास भोलूजी आए। बोले –
“वैद्यजी, शुगर बिलकुल कम नहीं हो रही। आपने कहा था रोटी आधी कर दीजिए — मैंने कर दी!”
वैद्यजी बोले – “बहुत बढ़िया! अब बताइए कैसे कर दी?”
भोलू हँसते हुए बोले – “पहले पाँच रोटी खाता था, अब तीन खाता हूँ। पर मजा ना आया तो तवा बड़ा खरीद लिया… अब एक रोटी में तीन रोटी का आटा आ जाता है!”
वैद्यजी हँस पड़े और बोले –
“अरे भोलूजी, खेल गिनती का नहीं, मात्रा का है!
रोटी कम करने का मतलब साइज घटाना, ना कि तवा बढ़ाना!” 😄
भोलू सिर खुजाते बोले – “तो का करें अब?”
वैद्यजी बोले –
“छोटी रोटी बनाइए, मोटी मत बनाइए।
आटे का हिस्सा घटाइए, दाल-सब्जी बढ़ाइए।
जितने आटे की रोटी खाइए, उतनी दाल और उसकी दूनी सब्ज़ी खाइए।”
👉 संदेश:
डायबिटीज़ में “रोटी की गिनती” नहीं, “मात्रा” मायने रखती है।
थोड़ा कम आटा, ज़्यादा सब्ज़ी — यही है शुगर कंट्रोल की असली विद्या! 🌿