Shari Krishna Eye Care Center Dhampur

Shari Krishna Eye Care Center Dhampur We solved all types problems of eye.We have well experienced surgen of eye..and also we have retina specialist..mail us:-pkumareyecare@gmail.com

19/03/2016

आइए आप को बताते हैं एैसे आयुर्वेदिक उपाय जो आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ायेगा-

1. प्रतिदिन पपीता खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।
2. सेब का मुरब्बा खायें और उसके बाद दूध का सेवन करें एैसा करने से आंखों की रोशनी तेज होती है।
3. प्रतिदिन फल और सब्जियों का सेवन करने से आंखों की शक्ति बढ़ती है।
4. प्रतिदिन यदि आप गाजर का जूस पीयें तो आंखों की रोशनी बढ़ेगी।
5. सेब के सेवन करने और उसका जूस पीने से आंखों की ज्याति तेज होती है।
6. काली मिर्च का चूर्ण, घी और मिश्री मिलाकर रोज सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।
7. प्रतिदिन नहाने से पहले पांवों के अंगूठे में तेल मलकर नहाने से आंखों की रोशनी प्रबल होती है।
8. सुबह जल्दी उठकर पार्क में ओस पड़ी घास में नंगे पैरों से चलने से कमजोर आंखें तेज होती है।
9. सुबह उठकर मुंह में ठंडा पानी भरकर मुंह को फुलायें और ठंडे पानी से आखों में छीटें मारें।
May This will helpful for you people.
Dr. Piyush Chauhan

19/03/2016

अंतत: गर्मियां आ गयी हैं और यह समय है हमारे सुनिश्चित होने का, कि हम गर्मियों के जोखिम के साथ हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों के संपर्क से अपनी आंखों की रक्षा करें।

गर्मी दिन भर की गतिविधियों को लाता है। बच्चे छुट्टी का आनंद लेते हैं और माता-पिता गतिविधियों से भरी यात्रा पर लेकर जाते हैं। विभिन्न आयु वर्ग के स्तरों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर सत्र आयोजित किये जाते है जिसमें बहुत सारे खेल होते हैं। आपकी आंखों के लिये सूर्य किरणें हानिकारक यूवी किरणें उत्सर्जित करता है। हमारी आंखें हानिकारक किरणों से आवश्यक संरक्षण चाहती है। पराबैंगनी किरणों के संपर्क से आप मोतियाबिंद से पीड़ित हो सकता है। आप गर्मियों के दौरान अपनी आंखों की रक्षा और देखभाल कर सकते हैं। धूप के चश्मे पहनना सामान्य सुझाव है।

Address

Opp-dayawati Hospital , Dhampur
Dhampur
246761

Telephone

08954976698

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shari Krishna Eye Care Center Dhampur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shari Krishna Eye Care Center Dhampur:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category