SJAS Blood Centre

SJAS Blood Centre SJAS Blood Centre Dhanbad offers comprehensive blood services, including Plasma, Whole Blood, PRBC, Platelets, PRP, SDP, Leucodepleted Red Cells.

Located in the heart of Dhanbad city, it stands as Jharkhand’s largest and most advanced blood bank.

कल दिनांक 18 सितंबर 2025 को प्रभातम ग्रैंड मॉल में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोज...
17/09/2025

कल दिनांक 18 सितंबर 2025 को प्रभातम ग्रैंड मॉल में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है l कृपया रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में भागीदारी दें l

🙏💐🌹आप सादर आमंत्रित हैं 🌹💐🙏

आज दिनांक 14 सितंबर 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति द्वारा श्याम नगर भूली में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री राकेश...
14/09/2025

आज दिनांक 14 सितंबर 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति द्वारा श्याम नगर भूली में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री राकेश विश्वास जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया l सभी रक्तदाताओं को SJAS Blood Centre के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l 7 रक्तदाता प्रथम बार इस शिविर में रक्तदान किया जिसके लिए एसजेएस ब्लड सेंटर सभी रक्तदाता बंधुओ का आभार एवं धन्यवाद देते है l

रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। SJAS ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ आलोक कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से रक्त में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, जिससे हार्ट अटैक होने का खतरा कम होता है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा कम रहता है।

SJAS ब्लड बैंक के प्रबंधक श्री सुदीप पाण्डेय उन सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं की सराहना करते हैं जिन्होंने मानवता के लिए रक्तदान किया है। हम श्री राकेश विश्वास, नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति, श्री रवि शेखर, रोटी युथ क्लब और उनकी पूरी टीम के सदस्यों को लगातार रक्तदान शिविर तथा सम्मान समोरह आयोजित करने और इस शिविर को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के गोपाल भट्टाचार्य जी तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अथियो का भी अविनन्दन करते है l

नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति भूली धनबाद के समस्त सदस्यों का इस शिविर सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही l

11/09/2025
✨💐 रोटी बैंक यूथ क्लब का आठवां स्थापना दिवस संबोधी रिजॉर्ट गोविंदपुर, धनबाद में अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह सह महा रक्तदा...
26/08/2025

✨💐 रोटी बैंक यूथ क्लब का आठवां स्थापना दिवस संबोधी रिजॉर्ट गोविंदपुर, धनबाद में अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह सह महा रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ✨💐

🌹 अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों से आए हुए गणमान्य लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपने निस्वार्थ भाव का परिचय दिया l🌹

आज रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा रक्तदान, जनकल्याण, रोटी सेवा आदि क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे देश विदेश से आए हुए जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपने अद्भुत कार्य शैली से अलग पहचान बनाने वालों को सम्मानित किया गया।

💐 रोटी बैंक यूथ क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा SJAS Blood Centre की पूरी टीम को सम्मानित किया गया यह सम्मान रक्त की समय पर उपलब्धता और निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए किया गया जिसके लिए मैं रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री रवि शेखर जी तथा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं l

रोटी बैंक यूथ क्लब, धनबाद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल माननीय श्री रघुवर दास के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया । इस दौरान धनबाद के विधायक माननीय श्री राज सिन्हा, झरिया के पूर्व विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व मेयर माननीय श्री चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह तथा सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

इस शिविर को सफल बनाने में रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष सह संस्थापक श्री रवि शेखर जी तथा उनकी पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें अभिभावक के रूप में भूली डोनर ग्रुप के अध्यक्ष सह संस्थापक श्री रवि सिंह जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा l 🙏🙏

पहली बार धनबाद की धरती पर दिनांक 24 अगस्त 2025 को पूरे भारतवर्ष के लगभग सभी राज्यों  से सामाजिक कार्यकर्ता तथा रक्तदान क...
23/08/2025

पहली बार धनबाद की धरती पर दिनांक 24 अगस्त 2025 को पूरे भारतवर्ष के लगभग सभी राज्यों से सामाजिक कार्यकर्ता तथा रक्तदान के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने वाले को सम्मानित किया जाएगा जो की सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं शायद पहली बार झारखंड में ऐसे कार्यक्रम होगा जहां पूरे भारतवर्ष से 250 से भी ज्यादा लोग आएंगे जो की अलग-अलग राज्यों से होंगे.. रोटी बैंक यूथ क्लब संस्था का 8 साल पूरे होने की उपलक्ष में यह कार्यक्रम रवि शेखर जी की अध्यक्षता में कराया जा रहा है l

इस शुभ अवसर पर एक महा रक्तदान शिविर का भी आयोजन SJAS Blood Centre के सहयोग से लगाया जाएगा I SJAS Super Specialty Hospital की ओर से रोटी बैंक यूथ क्लब के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री रवि शेखर जी की पूरी टीम तथा भूली डोनर ग्रुप के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री रवि सिंह जी का तहे दिल से आभार तथा धन्यवाद देते हैं l

आज 10/08/2025 थैलेसीमिया से पीड़ित यह नन्ही परी वैष्णवी गोप को हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है। "मुस्कान एक प्रयास" के...
11/08/2025

आज 10/08/2025 थैलेसीमिया से पीड़ित यह नन्ही परी वैष्णवी गोप को हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है।
"मुस्कान एक प्रयास" के संस्थापिका सह अध्यक्ष श्रीमती ललिता चौहान के पहल पर और SJAS ब्लड सेंटर (एसजेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिनोद बिहारी चौक, धनबाद) के ब्लड बैंक इंचार्ज श्री सुदीप पाण्डेय जी के सहयोग से, इस बच्ची को हमेशा समय पर रक्त नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

🙏 हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं उन सभी का, जो रक्तदान कर इस मासूम की मुस्कान बनाए रखते हैं।
💉 "एक बूँद खून – किसी का जीवन बचा सकती है"

📍 स्थान – SJAS ब्लड सेंटर, धनबाद
🤝 मुस्कान एक प्रयास – हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाने का संकल्प




*!!"रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से रक्त लेना मरीजों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प"!!**आईए जानते हैं रजिस्टर्ड ब्लड बैंक की विशेषता...
30/07/2025

*!!"रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से रक्त लेना मरीजों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प"!!*

*आईए जानते हैं रजिस्टर्ड ब्लड बैंक की विशेषताएं ब्लड बैंक से रक्त लेने के फायदे:*

रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से रक्त लेना मरीजों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है। रजिस्टर्ड ब्लड बैंक में रक्त की जांच और परीक्षण किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रक्त सुरक्षित और उपयोग करने योग्य है।

*रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से रक्त लेने के फायदे:*

1. *सुरक्षित रक्त*: रजिस्टर्ड ब्लड बैंक में रक्त की जांच और परीक्षण किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रक्त सुरक्षित है।
2. *गुणवत्ता नियंत्रण*: रजिस्टर्ड ब्लड बैंक में रक्त की गुणवत्ता नियंत्रण किया जाता है ताकि मरीजों को सुरक्षित रक्त प्रदान किया जा सके।
3. *संक्रमण का खतरा कम*: रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से रक्त लेने से संक्रमण का खतरा कम होता है, जैसे कि एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी आदि।
4. *मरीजों की सुरक्षा*: रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से रक्त लेने से मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

*रजिस्टर्ड ब्लड बैंक की विशेषताएं:*

1. *लाइसेंस और मान्यता*: रजिस्टर्ड ब्लड बैंक को सरकारी एजेंसियों द्वारा लाइसेंस और मान्यता प्राप्त होती है।
2. *गुणवत्ता नियंत्रण*: रजिस्टर्ड ब्लड बैंक में गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सख्त मानक होते हैं।
3. *प्रशिक्षित कर्मचारी*: रजिस्टर्ड ब्लड बैंक में प्रशिक्षित कर्मचारी होते हैं जो रक्त संग्रहण और परीक्षण की प्रक्रिया में विशेषज्ञ होते हैं।

रजिस्टर्ड ब्लड बैंक से रक्त लेना मरीजों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है, और यह सुनिश्चित करता है कि मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त रक्त प्रदान किया जा सके l

SJAS Blood Centre
SJAS Super Specialty Hospital
Call us : 8051000085
Near Binod Bihari Chowk
Dhanbad

🌹 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹आज मुस्कान - एक प्रयास" की केंद्रीय अध्यक्ष सह संस्थापिका श्रीमती Lalita Chauhan  मैडम ...
14/07/2025

🌹 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹

आज मुस्कान - एक प्रयास" की केंद्रीय अध्यक्ष सह संस्थापिका श्रीमती Lalita Chauhan मैडम का जन्मदिवस मनाया गया तथा इस अवसर पर उपस्थित श्री रवि सिंह अध्यक्ष भूली डोनर ग्रुप, श्री रवि शेखर जी अध्यक्ष रोटी बैंक यूथ क्लब, श्री नागेंद्र रवानी जी अध्यक्ष युवा रक्तसंघ धनबाद, जमुआतांड पंचयात के मुखिया जी श्री निरंजन गोप, युवा रक्तसंघ धनबाद के मानिक रवानी तथा उपस्थित सभी अतिथियों का बहुत-बहुत अभिनंदन एवं आभार l

आज श्रीमती ललिता चौहान मैडम के पहल पर एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने का काम SJAS Blood Centre द्वारा किया गया l

रक्तदान के प्रति समाज को निरंतर जागरूक करने वाली,
हर रक्तदाता-रक्तदात्री के उत्साह और मनोबल को बढ़ाने वाली,
स्वयं भी समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने वाली,

मानवकल्याण के हित में निःस्वार्थ सेवा और निष्ठा से कार्य करने वाली,
संस्था "मुस्कान - एक प्रयास" की केंद्रीय अध्यक्षा,
अपने कुशल नेतृत्व, सभी के सम्मान और सरल स्वभाव के लिए जानी जाने वाली,
कोयलांचल की प्रेरणास्रोत आयरन लेडी ललिता चौहान जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं एवं अशेष मंगलकामनाएं! 🎉🌟💐

SJAS Blood Centre आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन और समाजसेवा की राह में निरंतर ऊर्जा और सफलता प्राप्त हो इसकी कामना करता है।

आपका जीवन सदा मुस्कान की तरह लोगों के चेहरों पर उम्मीद बनकर खिला रहे।

आज डॉ  अरविंद सिंह, SJAS Super Specialty Hospital, फिजियोथेरेपी विभाग के प्रभारी है जिन्होंने अपने पिताजी के पुण्यतिथि म...
05/07/2025

आज डॉ अरविंद सिंह, SJAS Super Specialty Hospital, फिजियोथेरेपी विभाग के प्रभारी है जिन्होंने अपने पिताजी के पुण्यतिथि में रक्तदान SJAS Blood Centre में किया उनके इस मानवीय कार्य के लिए SJAS Blood Centre धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं l

Humanity Helping Hands द्वारा हर महीने के 2 तारीख के मुहीम पर 3 यूनिट रक्तदान-महादान SJAS Blood Centre करने के लिए Gouta...
03/07/2025

Humanity Helping Hands द्वारा
हर महीने के 2 तारीख के मुहीम पर 3 यूनिट रक्तदान-महादान SJAS Blood Centre करने के लिए Goutam Kumar Mandal जी को आभार एवं धन्यवाद ।








🔴 ज़रूरत के समय हम आपके साथ हैं 🔴क्या आपको या आपके किसी प्रियजन को तुरंत रक्त की आवश्यकता है?हमारा ब्लड बैंक 24 घंटे आपक...
24/05/2025

🔴 ज़रूरत के समय हम आपके साथ हैं 🔴

क्या आपको या आपके किसी प्रियजन को तुरंत रक्त की आवश्यकता है?
हमारा ब्लड बैंक 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है!

👉 हमसे संपर्क करें: हमारे पास विभिन्न प्रकार के रक्त समूह उपलब्ध हैं। आपकी ज़रूरत के अनुसार तुरंत मदद के लिए तैयार!

📞 कॉल करें: 011-69269856 | 8051000085
🏥 स्थान:
SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
3rd Floor, विनोद बिहारी चौक,
भूली बाईपास, धनबाद, झारखंड - 828130

आप अकेले नहीं हैं, हम हैं आपके साथ!

Congratulations 💐
22/05/2025

Congratulations 💐

Address

Sjas Super Specialty Hospital, 3rd Floor, Sri Ram Vihar, Bhuli Bye Pass Road, Near Binod Bihari Chowk
Dhanbad
828231

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SJAS Blood Centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to SJAS Blood Centre:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category