14/07/2025
🌹 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹
आज मुस्कान - एक प्रयास" की केंद्रीय अध्यक्ष सह संस्थापिका श्रीमती Lalita Chauhan मैडम का जन्मदिवस मनाया गया तथा इस अवसर पर उपस्थित श्री रवि सिंह अध्यक्ष भूली डोनर ग्रुप, श्री रवि शेखर जी अध्यक्ष रोटी बैंक यूथ क्लब, श्री नागेंद्र रवानी जी अध्यक्ष युवा रक्तसंघ धनबाद, जमुआतांड पंचयात के मुखिया जी श्री निरंजन गोप, युवा रक्तसंघ धनबाद के मानिक रवानी तथा उपस्थित सभी अतिथियों का बहुत-बहुत अभिनंदन एवं आभार l
आज श्रीमती ललिता चौहान मैडम के पहल पर एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने का काम SJAS Blood Centre द्वारा किया गया l
रक्तदान के प्रति समाज को निरंतर जागरूक करने वाली,
हर रक्तदाता-रक्तदात्री के उत्साह और मनोबल को बढ़ाने वाली,
स्वयं भी समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने वाली,
मानवकल्याण के हित में निःस्वार्थ सेवा और निष्ठा से कार्य करने वाली,
संस्था "मुस्कान - एक प्रयास" की केंद्रीय अध्यक्षा,
अपने कुशल नेतृत्व, सभी के सम्मान और सरल स्वभाव के लिए जानी जाने वाली,
कोयलांचल की प्रेरणास्रोत आयरन लेडी ललिता चौहान जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं एवं अशेष मंगलकामनाएं! 🎉🌟💐
SJAS Blood Centre आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन और समाजसेवा की राह में निरंतर ऊर्जा और सफलता प्राप्त हो इसकी कामना करता है।
आपका जीवन सदा मुस्कान की तरह लोगों के चेहरों पर उम्मीद बनकर खिला रहे।