Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai, Etawah

  • Home
  • India
  • Etawah
  • Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai, Etawah

Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai, Etawah MEDICAL UNIVERSITY

यूपीयूएमएस, सैफई के जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा ओपीडी परिसर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस व...
01/12/2025

यूपीयूएमएस, सैफई के जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा ओपीडी परिसर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस वर्ष की थीम थी — “बाधाओं को पार करते हुए, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना”।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत यादव ने एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता, वैज्ञानिक जानकारी और कलंक दूर करने के महत्व पर जोर दिया।
संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार ने एआरटी केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त दवाओं, परामर्श और उपचार सुविधा की जानकारी साझा की।
विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने रोकथाम के लिए सुरक्षित यौन संबंध, कंडोम उपयोग, सुइयों को साझा न करने, नियमित एचआईवी परीक्षण और ART दवाओं का पालन करने की अपील की।
कार्यक्रम में संकाय, रेज़िडेंट डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने सक्रिय सहभागिता की।
साथ मिलकर— जागरूक समाज, स्वस्थ भविष्य।








यूपीयूएमएस सैफ़ई के माननीय कुलपति प्रो. (डा.) अजय सिंह ने लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरक...
01/12/2025

यूपीयूएमएस सैफ़ई के माननीय कुलपति प्रो. (डा.) अजय सिंह ने लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित “हेल्थ कॉन्क्लेव – विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश” में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश में फार्मा रिसर्च व इनोवेशन के भविष्य पर अपने विचार साझा किए—जिसमें संस्थानों, शोध प्रयोगशालाओं और उद्योग जगत के सहयोग से दवा अनुसंधान को नई दिशा देने की संभावनाओं पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर और सहयोगात्मक शोध के माध्यम से यूपी देश का प्रमुख फार्मा इनोवेशन हब बन सकता है।
कॉन्क्लेव में चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. अमित सिंह ने भी प्रतिभाग किया।
यूपीयूएमएस सैफ़ई शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्ध है और प्रदेश के स्वास्थ्य विकास में निरंतर योगदान देता रहेगा।







The Department of Community Medicine, UPUMS observed World AIDS Day on 1st December 2025 with a series of impactful outr...
01/12/2025

The Department of Community Medicine, UPUMS observed World AIDS Day on 1st December 2025 with a series of impactful outreach activities.
Awareness talks were organized at UHTC Etawah and RHTC Saifai, along with a door-to-door health education campaign in Village Pindari—reaching diverse groups including the general population, pregnant women, adolescents, newly married couples, lactating mothers and high-risk communities.
Under the guidance of Dr. Pankaj Kumar Jain (Professor & Head) and the dedicated faculty team, residents and interns led informative sessions focused on this year’s theme: “Overcoming Disruption, Transforming the AIDS Response.”
The discussions highlighted the importance of strong health systems, uninterrupted access to ART, eliminating stigma and adopting safe, supportive practices.
Together, we continue to create awareness, inspire change, and build an inclusive, informed community.








01/12/2025

⏳ 3 Days to Go!
UPUMS Saifai is gearing up for its 1st Research Showcase 2025 — a celebration of innovation, ideas & impactful research. Stay tuned! 🔬








On World AIDS Day, UPUMS Saifai reaffirms its commitment to awareness, prevention, and compassion. Together, we can end ...
01/12/2025

On World AIDS Day, UPUMS Saifai reaffirms its commitment to awareness, prevention, and compassion. Together, we can end the stigma and move towards an HIV-free future.








UPUMS Saifai is all set for its 1st Research Showcase 2025! A celebration of innovation, emerging ideas, and the scienti...
29/11/2025

UPUMS Saifai is all set for its 1st Research Showcase 2025!
A celebration of innovation, emerging ideas, and the scientific spirit that drives healthcare excellence. Join us on 4th December!







“Health at the grassroots ensures progress at the national level. Strengthening rural healthcare, strengthening the nati...
29/11/2025

“Health at the grassroots ensures progress at the national level. Strengthening rural healthcare, strengthening the nation.”







29/11/2025

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफ़ई में आयुष्मान भारत योजना के तहत 72 वर्षीय श्री कुमार साहब का टोटल हिप रिप्लेसमेंट सफल।
पूरा इलाज निःशुल्क हुआ और अब वे अपने पैरों पर खड़े होकर चल पा रहे हैं।
हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) हरीश कुमार और उनकी टीम ने उपचार किया।
संस्थान में कैंपों के जरिए और अधिक पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाकर सेवा का दायरा बढ़ाया जा रहा है।








यूपीयूएमएस, सैफई में अस्थि रोग विभाग ने पहली बार टखने (एंकल) की दूरबीन सर्जरी (आर्थोस्कोपी) सफलतापूर्वक की! घुटने और कंध...
29/11/2025

यूपीयूएमएस, सैफई में अस्थि रोग विभाग ने पहली बार टखने (एंकल) की दूरबीन सर्जरी (आर्थोस्कोपी) सफलतापूर्वक की!
घुटने और कंधे के बाद अब टखने की आर्थोस्कोपी से स्पोर्ट्स इंजरी और जोड़ संबंधी उपचार और अधिक सक्षम बने हैं।
सर्जरी प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार और डॉ. हरीश कुमार के निर्देशन में हुई, पूरी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अब मरीजों को महानगर जाने की जरूरत नहीं—यह आधुनिक सेवा कम लागत और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध।








The Department of Oral & Maxillofacial Surgery, Faculty of Dental Sciences, proudly represented UPUMS at the 46th ISPPD ...
29/11/2025

The Department of Oral & Maxillofacial Surgery, Faculty of Dental Sciences, proudly represented UPUMS at the 46th ISPPD National Conference – PEDODHAM 2025 in Bhubaneswar (19–22 Nov).
Prof. Dr. Rahul Mishra (Pedodontics & Preventive Dentistry) chaired a scientific paper session, presented a Faculty Scientific Paper, and attended the Pre-Conference Course, gaining insights into advanced pediatric dental care.
A proud moment showcasing our academic excellence on a national platform!







यूपीयूएमएस द्वारा ग्रामीण आउटरीच अभियान – गोरा दयालपुर, इटावाकुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में “स्वास्थ्य सेवाए...
29/11/2025

यूपीयूएमएस द्वारा ग्रामीण आउटरीच अभियान – गोरा दयालपुर, इटावा
कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में “स्वास्थ्य सेवाएँ अंतिम व्यक्ति तक” पहुँचाने के संकल्प के साथ गोरा दयालपुर में आउटरीच अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, प्रारंभिक रोग परीक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, डॉक्टरों की परामर्श सेवाएँ तथा निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
चिकित्सकों, नर्सिंग टीम, विभिन्न विभागों के रेजिडेंट्स, पैरामेडिकल स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता देवी के सहयोग से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई और इस पहल की सराहना की।
ग्रामीणों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से डॉ. नरेश पाल सिंह, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. राजमंगल यादव एवं डॉ. जगदीश सिंह की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने पूरे अभियान का प्रभावी समन्वय एवं संचालन किया।

अभियान में प्रमुख चिकित्सकों के रूप में — डॉ. जसवीर सिंह (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ. विश्‍वदीपक, डॉ. कुश मल्होत्रा, डॉ. नजमुल हसन, डॉ. सृष्टि धार, डॉ. विपिन कुमार — ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।








यूपीयूएमएस में एमबीबीएस 2025–26 बैच की ‘White Coat Ceremony’ सफलतापूर्वक आयोजित।UPUMS में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों ने स...
29/11/2025

यूपीयूएमएस में एमबीबीएस 2025–26 बैच की ‘White Coat Ceremony’ सफलतापूर्वक आयोजित।
UPUMS में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों ने सम्मान, जिम्मेदारी और मानव सेवा के प्रतीक सफेद कोट को धारण किया।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा— “White coat सिर्फ सम्मान नहीं, मरीजों की सेवा, करुणा और दायित्व का प्रतीक है।”
संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश ने विद्यार्थियों को चिकित्सा पेशे की निष्ठा, संवेदनशीलता और मानवता से जुड़े मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नव-छात्रों ने चरक शपथ लेकर चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।







Address

Saifai Etawah
Etawah
206130

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai, Etawah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai, Etawah:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram