HMMPC : Holy Mission Meditation & Prayer Center

HMMPC : Holy Mission Meditation & Prayer Center Right Meditation & Right Prayer Can Bring Impossible Positive Changes In You.

आप सभी भाइयों और बहनों को नए वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं ! इस नए वर्ष का आपका प्रत्येक दिन भलाई से भरपूर हो ! HMMPC की ...
02/01/2023

आप सभी भाइयों और बहनों को नए वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं !
इस नए वर्ष का आपका प्रत्येक दिन भलाई से भरपूर हो ! HMMPC की आप सब के लिए यह शुभकामना है कि वर्ष 2023 में हर दिन आप भलाई का कोई न कोई कार्य ज़रूर कर सके, जिससे परमेश्वर की हर प्रकार की आशीषें बहुतायत से आपको और आपके परिवार को मिलें।
आप सब अपने सांसारिक और आत्मिक जीवन मे दिन प्रतिदिन प्रगति करते रहें।

~ HMMPC

क्या आप प्रभु यीशु की इन शिक्षाओं को अपने जीवन मे उतारने में कठिनाई महसूस कर रहे है, लेकिन इन शिक्षाओं के अनुरूप अपने जी...
29/12/2022

क्या आप प्रभु यीशु की इन शिक्षाओं को अपने जीवन मे उतारने में कठिनाई महसूस कर रहे है, लेकिन इन शिक्षाओं के अनुरूप अपने जीवन में परिवर्तन लाने की इच्छा रखते हैं तो कमेंट बॉक्स में Amen, Praise The Lord या कोई अन्य शब्द जो आपकी भावनाओं को प्रदर्शित करता हो, उसे अभी लिखें। इन कठिन शिक्षाओं को प्रभु आपके लिए आसान बनाने में सहायता करेगा।

कुछ दिन पहले घटित यह एक सच्ची घटना है, जो यह दर्शाती है कि हमारा परमेश्वर हमें सताने वालो पर अपना क्रोध प्रकट करता है । ...
27/12/2022

कुछ दिन पहले घटित यह एक सच्ची घटना है, जो यह दर्शाती है कि हमारा परमेश्वर हमें सताने वालो पर अपना क्रोध प्रकट करता है । इस सच्ची घटना के विषय में जानने के लिए इस पोस्ट के सभी चित्रों को देख लें। पहले चित्र में उस ईमेल का एक भाग है जो दिनाँक 23.12.2022 को प्रधान कार्यालय भेजी गई थी। इस ईमेल के द्वारा बैंक के उच्चाधिकारी से जांच अधिकारी को बदले जाने का पुनः अनुरोध किया गया था क्योंकि जांच अधिकारी दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रहा था। और बैंक उच्चाधिकारी उसे बदल नहीं रहे थे। संबंधित जांच अधिकारी 23 को ही एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, जिसमे उसके कूल्हे की हड्डी टूट गयी, और सर्जरी भी करनी पड़ी है। इस घटना से ऐसा लगता है कि परमेश्वर द्वारा हस्तक्षेप करते हुए जांच अधिकारी को दंडित करते हुए जांच कार्यवाही से हटा दिया गया।
मेरे हृदय में जांच अधिकारी के प्रति किंचित मात्र भी प्रतिशोध की भावना नहीं है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। और इस प्रार्थना को दोहराता हूँ कि जिस प्रकार धर्मियों और विश्वासियों को अच्छाई के मार्ग पर चलने का अवसर आपने दिया है उसी तरह बुराई के मार्ग पर चल रहे प्रत्येक व्यक्ति को बुराई छोड़कर अच्छाई के मार्ग पर आने का पूरा अवसर प्रदान करो!

सभी भाइयों और बहनों को जय मसीह की!आप सब को परमेश्वर की कृपा और अनुग्रह भरपूरी के साथ प्राप्त हो!!आइए हम सब परमेश्वर के र...
26/12/2022

सभी भाइयों और बहनों को जय मसीह की!
आप सब को परमेश्वर की कृपा और अनुग्रह भरपूरी के साथ प्राप्त हो!!

आइए हम सब परमेश्वर के राज्य और धर्म की खोज करते हुए, अनंत के मार्ग में उस पथ के पथिक बनें, जिस पर हमारी अगुवाई सर्वशक्तिमान परमेश्वर के द्वारा की जानी है।

अपने दैनिक जीवन में आप सभी आत्मिक रूप से दिन प्रतिदिन उन्नति करते रहें, इसके लिए नीचे दिए गए ध्यान प्रार्थना का प्रयोग कर सकते है। प्रभु आप सभी को आशीष दे।

1. क्रूस / प्रभु यीशु के बलिदान के लोहू के द्वारा सब पापों की क्षमा और भीतर की (हृदय/ मन की) सब प्रकार की अशुद्धताओं का धोया जाना।
2. अनुग्रह के द्वारा पवित्र आत्मा पाने के लिए योग्य बनाया जाना।

उपरोक्त दोनों ध्यान प्रार्थना के द्वारा आप पवित्र आत्मा की प्राप्ति करें और उसके द्वारा आपके जीवन में सम्पूर्ण परिवर्तन लाया जाए और आपके जीवन में परमेश्वर के आश्चर्यकर्मों प्रदर्शित हों।

प्रभु आपको और आपके पूरे परिवार पर अपना अनुग्रह सदैव बनाये रखे।
आमीन !

25/12/2022

Let us celebrate Christmas with this BEAUTIFUL SONG !

इस क्रिसमस प्रभु यीशु आपके जीवन मे ऐसे जन्म ले कि वह आपके दिल और दिमाग दोनों ही जगह हमेशा स्थिर रहे। अगर दोनों में से एक...
25/12/2022

इस क्रिसमस प्रभु यीशु आपके जीवन मे ऐसे जन्म ले कि वह आपके दिल और दिमाग दोनों ही जगह हमेशा स्थिर रहे। अगर दोनों में से एक भी जगह छूट गयी तो प्रभु यीशु के संसार में जन्म लेने का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकेगा।
क्योंकि आपके जीवन में कभी दिल दिमाग पर हावी होता है और कभी दिमाग दिल पर। इसलिए प्रभु यीशु को दोनों ही जगह सर्वोच्च स्थान पर बैठना होगा, जिससे प्रभु येशु का आपके जीवन पर हमेशा पूरा नियंत्रण बना रहे और आप सभी सांसारिक और स्वर्गीय आशीषों के अधिकारी बन सकें।

आप सभी को क्रिसमस की एक बार पुनः हार्दिक बधाई।

वह केवल क्रूस ही है जहां पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा तीनों की सामर्थ्य प्रकट होती है।क्रूस पर ध्यान आपके जीवन मे चमत्कार...
23/12/2022

वह केवल क्रूस ही है जहां पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा तीनों की सामर्थ्य प्रकट होती है।
क्रूस पर ध्यान आपके जीवन मे चमत्कार कर सकता है, इसलिए क्रूस पर ध्यान (Meditation) करते हुए प्रार्थना करें।

प्रार्थना में एक विश्वासी सामान्यतः  दो ही बातों पर ध्यान केंद्रित करता है। परमेश्वर का धन्यवाद करना और उससे कुछ मांगना।...
21/12/2022

प्रार्थना में एक विश्वासी सामान्यतः दो ही बातों पर ध्यान केंद्रित करता है। परमेश्वर का धन्यवाद करना और उससे कुछ मांगना। मांगने वाला अनुरोध भी दो तरह का हो सकता है -
SPECIFIC / UNSPECIFIC
मांगी जाने वाली वस्तुएं (आशीषें) भी दो तरह की हो सकती हैं -
सांसारिक / आत्मिक
यदि आपको अपने जीवन में किसी भी बात की घटी महसूस हो रही हो, फिर वो चाहे सांसारिक हो या आत्मिक, प्रभु से माँगने में कोई संकोच या देर करने की ज़रूरत नहीं। प्रार्थना में जाएं और उसे मांगें। बाइबिल हमें बताती है कि प्रभु ने हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने का वचन दिया है और वह अपने वचनों के लिए विश्वासयोग्य है। इसलिए बिना संदेह मांगे, बार बार और लगातार मांगते ही रहें, जब तक कि आपकी वह घटी या ज़रूरत पूरी न हो जाय।

प्रभु आप सब को विश्वास में दिन प्रतिदिन मज़बूत करता रहे।

आमीन !!!

प्रभु से प्रतिदिन प्रार्थना किये जाने के महत्व और ज़रूरत पर आप सभी ने अनेक पोस्ट पढ़ी होंगी, और पास्टर के प्रवचन भी सुनें ...
21/12/2022

प्रभु से प्रतिदिन प्रार्थना किये जाने के महत्व और ज़रूरत पर आप सभी ने अनेक पोस्ट पढ़ी होंगी, और पास्टर के प्रवचन भी सुनें होंगे। लेकिन किसी दूसरे के लिए प्रार्थना करने के महत्व पर बहुत कम लिखा और बताया गया है। इस पोस्ट में हम आपके लिए इस कम प्रचलित और ध्यान दिए गए विषय पर आपसे बात करेंगे।

किसी दूसरे के लिए प्रार्थना करने से दो काम एक साथ ही हो जाते है।
1. पहला प्रार्थना करना और ईश्वर की निकटता को अनुभव करना / प्राप्त करना।
2. दूसरा भलाई का कार्य करना।

हम सब में से ज़्यादातर प्रतिदिन प्रार्थना तो बिना भूले कर लेते हैं लेकिन प्रतिदिन हम कोई न कोई भलाई का कार्य भी करें, इसमें अक्सर चूक हो ही जाती है।

जब हम किसी दूसरे की ज़रूरतों को पूरी करने के लिए, उसके दुखों को दूर करने के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं, तो हम एक बहुत बड़ी भलाई का कार्य भी करते हैं और अपने उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के सच्चे अनुयायी और आज्ञाकारी बन जाते हैं।

किसी दूसरे के लिए मन से, हृदय की गहराइयों में उतर कर प्रार्थना करने से हम भलाई का एक बहुत बड़ा काम करते हैं। भलाई के इस काम को करने में हमें कुछ भी धन खर्च नहीं पड़ता, जबकि भलाई के कामों को करने में अक्सर धन खर्च करने की ज़रूरत पड़ती है।

भलाई का यह काम करने के लिए हमें केवल थोड़ा सा समय ही खर्च करना पड़ता है। लेकिन यह काम तब ही भलाई के कामों में गिना जाएगा, जब हम अपना पूरा मन इस प्रार्थना मे लगाएंगे। भलाई की यह प्रार्थना भावपूर्ण होनी चाहिये।

शुरू में आपको यह अजीब सा लग सकता है। पर कुछ बार ऐसी प्रार्थनाएं करने पर आपकी सारी हिचकिचाहट जाती रहेगी और फिर आपको इसमें कुछ भी अजीब नहीं लगेगा बल्कि आपको इसमें अत्यंत आनंद का अनुभव होगा और यह कार्य आपके मन को असीम शांति भी प्रदान करेगा।

अगर आप ऐसी प्रार्थनाओं (दूसरों के लिए की जाने वाली) को अपने प्रतिदिन के जीवन में शामिल करते हैं, तो स्वर्गीय आशीषों का खजाना, निसंदेह आप पर खुल जायेगा, यह प्रभु परमेश्वर का वचन (Promise) है।

Join our WhatsApp Group to Receive A Lot of Blessing from Trinity God (The Father, The Son & The Holy Spirit) by Prayer ...
19/12/2022

Join our WhatsApp Group to Receive A Lot of Blessing from Trinity God (The Father, The Son & The Holy Spirit) by Prayer & Meditation.
In this WhatsApp Group the members will also pray for each other as requested by them.

Click the link below to join this WhatsApp Group

https://chat.whatsapp.com/ETDaelTcLqqGMX5NVhDiMv

प्रिय भाइयों और बहनों ! प्रभु यीशु में आप सभी को नमस्कार !!हम सबके जीवन में बहुत बार ऐसी परिस्थितियां और समय आता है जब ह...
19/12/2022

प्रिय भाइयों और बहनों !
प्रभु यीशु में आप सभी को नमस्कार !!
हम सबके जीवन में बहुत बार ऐसी परिस्थितियां और समय आता है जब हमारे विरोधी और शत्रु एकजुट होकर हमारी हानि करने को उतावले होते हैं। वे बड़े ही प्रबल दिखाई पड़ते हैं और ऐसा लगता है कि वे अपने कुत्सित व घृणित प्रयासों में सफल हो जाएंगे। कुछ विश्वासियों के लिए यह परीक्षा की घड़ी साबित होती है, परंतु कुछ विश्वासियों के लिए यह आत्मिक उन्नति का सुअवसर होता है। प्रभु यीशु की शिक्षाओं को वास्तविक जीवन में उतारने का यही सही समय होता है। उनकी शिक्षा (कि अपने शत्रुओं के लिए प्रार्थना करो) का पालन ऐसे ही समय में किया जा सकता है। ऐसा करके हम थोड़े ही समय में आत्मिक उन्नति के उस शिखर पर पहुंच सकते हैं, जहाँ पहुंचने के प्रयास में, बहुत से विश्वासियों का पूरा जीवन व्यतीत हो जाता है, पर वे उस शिखर तक नहीं पहुंच पाते।
ऐसे कठिन समय को आत्मिक उन्नति का सुअवसर बनाने वाली एक छोटी सी प्रार्थना आप सबके समक्ष प्रस्तुत की जा रही है।

मेरे प्रभु ! हे मेरे परमेश्वर !!
मेरे शत्रु एकजुट होकर मेरी हानि करने को उतावले है।
उनके प्रयासों को विफल कर दो।
हे मेरे प्रभु ! उनके बीच अविश्वास और फूट पैदा करो, जिससे मेरी हानि करने के उनके प्रयास सफल न हो सकें।
मुझे (और मेरे परिवार को) हर प्रकार की हानि से बचाओ। किंतु यदि मुझे कोई आर्थिक हानि हो भी गयी तो मैं उसकी चिंता न करूँगा क्योंकि मैं विश्वास करता हूँ कि तेरे द्वारा मुझे उसका 10 गुना लौटा दिया जाएगा।
हे मेरे प्रभु ! मेरे हृदय की चौकसी करना कि मेरा हृदय क्रोध और बदले की भावना से भरने ना पाए।
मेरे विचारों को और मेरी भावनाओं को दूषित ना होने देना।
मेरे हृदय को शुद्ध रखना।
मेरे मन में अपने शत्रु और विरोधियों के लिए कड़वाहट पैदा ना होने देना बल्कि उन्हें हृदय से क्षमा का भाव और विचार मेरे मन में उत्पन्न करना और उसे बनाए भी रखना।

हे मेरे प्रभु ! हे मेरे परमेश्वर !
मैं अपने उन सभी विरोधियों और शत्रुओं, जिन्होंने मेरी हानि करने की ठानी है, को क्षमा करते हुए उनके लिए प्रार्थना करता हूँ कि जिस तरह सूर्य का प्रकाश और मेह पापियों और धर्मियों दोनों को आपके द्वारा बराबर से दिया जाता है, वैसा ही मेरे विरोधियों और शत्रुओं के साथ भी हो।

मेरे विरोधियों और शत्रुओं को भी बुराई का मार्ग छोड़ने और भलाई को अपनाने का अवसर प्रदान करो, जैसा अवसर आपने विश्वासियों और धर्मियों को दिया है।

मेरी प्रार्थना के शब्दों और मेरे मन की भावनाओं को स्वीकार करते हुए "मेरी प्रार्थना को पूरा करो।"

Address

Faizabad
224001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HMMPC : Holy Mission Meditation & Prayer Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram