True Care Pharmacy And Clinic

True Care Pharmacy And Clinic We are not Gods – we help in restoring HIS creation.

-We are experts to restore your good health.

न जी भर के देखा न कुछ बात कीबड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
18/07/2024

न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की

 #नाम_का_पंगा 🤣😂😂😂😁😁😁जैसलमेर से बीकानेर बस रुट पर....बीच में एक बड़ा सा गाँव है जिसका नाम है नाचने वहाँ से बस आती है तो ल...
03/06/2023

#नाम_का_पंगा 🤣😂😂😂😁😁😁
जैसलमेर से बीकानेर बस रुट पर....
बीच में एक बड़ा सा गाँव है जिसका नाम है नाचने

वहाँ से बस आती है तो लोग कहते है कि
#नाचने वाली बस आ गयी..😎

कंडक्टर भी बस रुकते ही चिल्लाता..
#नाचने वाली सवारियाँ उतर जाएं बस आगे जाएगी..😎

इमरजेंसी में रॉ का एक नौजवान अधिकारी जैसलमेर आया
रात बहुत हो चुकी थी,
वह सीधा थाने पहुँचा और ड्यूटी पर तैनात सिपाही से पूछा -
#थानेदार साहब कहाँ हैं ?

सिपाही ने जवाब दिया थानेदार साहब #नाचने गये हैं..😎

अफसर का माथा ठनका उसने पूछा डिप्टी साहब कहाँ हैं..?
सिपाही ने विनम्रता से जवाब दिया-
हुकुम 🙏🏻 #डिप्टीसाहब भी नाचने गये हैं..😎

अफसर को लगा सिपाही अफीम की पिन्नक में है, उसने एसपी के निवास पर फोन📞 किया।

एस.पी. साहब हैं ?

जवाब मिला #नाचने गये हैं..!!

लेकिन #नाचने कहाँ गए हैं, ये तो बताइए ?

बताया न #नाचने गए हैं, सुबह तक आ जायेंगे।

कलेक्टर के घर फोन लगाया वहाँ भी यही जवाब मिला, साहब तो #नाचने गये हैं..

अफसर का दिमाग खराब हो गया, ये हो क्या रहा है इस सीमावर्ती जिले में और वो भी इमरजेंसी में।

पास खड़ा मुंशी ध्यान से सुन रहा था तो वो बोला - हुकुम बात ऐसी है कि दिल्ली से आज कोई मिनिस्टर साहब #नाचने आये हैं।
इसलिये सब अफसर लोग भी #नाचने गये हैं..!!

🤪🤪🤣🤣😂😂😂

Address

Upper Primary School Gazipur Balaram Faizullahganj Lucknow
Faizullaganj
226020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when True Care Pharmacy And Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to True Care Pharmacy And Clinic:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic in Faizullaganj?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram