24/11/2025
आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए देश के दुश्मनों का नार्कों टेस्ट होना चाहिए : डॉ शेख।
वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि देश वासियों को बाहरी ओर अंदरूनी आतंकवाद का सामना करना पड़ रहा है जो बेहद चिंतनीय है , श्री शेख ने कहा है वह एक लेटर सुप्रीम कोर्ट के मुख न्यायाधीश को लिख कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट एक 5 सदस्यों की कमेटी बनाए उस कमेटी में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ओर जेन समाज से एक एक जज रखा जाए और इस कमेटी के सामने 5 साल के अंदर जितने भी जासूस पकड़े गए हैं ओर दिल्ली ब्लास्ट में सभी दोषियों का नर्कों टेस्ट कमेटी के सामने कराया जाय और जो दोषी हों उन को तुरंत फांसी दी जाए जिस से आतंकवादी भारत के खिलाफ कोई भी घटना करने से पहले हजार बार सोचने को मजबूर हों,डॉ शेख ने कहा है दिल्ली ब्लास्ट में पकड़े गए डाक्टरों ने चिकित्सा के पैसे को भी बदनाम किया है डॉ शेख ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की मुस्लिम तंजीमों पार्टियों को आगे आना होगा ,ओर मुस्लिम नौजवानों को बताना होगा कि भारत को बचाने के लिए देश के मुसलमानों ने 200 साल तक बड़ी तादाद में कुर्बानी दी है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता,कुछ नौजवान पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादियों के जल में धर्म के नाम पर फंस जाते है में डॉ शेख देश के सभी मुस्लिम नौजवानों से अपील करता हूं कि देश के दुश्मनों से दूर रहे, डॉ शेख ने कहा कि तुम्हारी इस घटिया हरकत की वजह से देश का मुसलमान बदनाम हो रहा है,उस को शक की नजर से देखा जा रहा है,तुम्हे समझना होगा।कि तुम्हारे खिलाफ गोदी मीडिया बैठा है उसे तलाश है मुसलमान नाम के मसाले की जो उसे टी आर पी दिलाता है यह मीडिया हाउस नहीं नफरती हाउस है डॉ शेख ने कहा कि दो तीन दिन में कई देश के जासूस पकड़े गए हैं जिन के नाम अजय ,मनदीप, दलविंदर, ओर रोहन को पकड़ा गया है जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई के लिए काम कर रहे है,इन के पास से 10 विदेशी पिस्टल ,92 जिंदा कारतूस और जिस में सब से खरनाक तुर्की मेड हथियार मिले है ,लेकिन दुख की बात यह है कि इस खबर को उस तरह नहीं दिखाया जा रहा जिस तरह मुसलमानों के नाम पर नंगा नाच होता है ,उस से बड़े दुख की बात यह है कि सोशल मीडिया पर भी कोई शोर शराबा नहीं दिख रहा है,यह देश के लिए चिंता का विषय है ऐसा नहीं होना चाहिए दोषी कोई भी हो उस को सजा मिलनी चाहिए।