Astro Tej

Astro Tej Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Astro Tej, Sector 88, Faridabad.

कुंडली विश्लेषण के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते है 9582009446 & 7683030418

ज्योतिष में किसी भी पीड़ा का निदान इस आधार पर दिया जाता है की आपका कौन सा भाव और कौन सा ग्रह पीड़ित है, जब तक इसका आकलन नही करेंगे तब लाख कोशिश कर लीजिए आपको लाभ नही मिलेगा

02/01/2026

तुला राशि संतुलन के लिए जानी जाती है।
वायु तत्व होने से बुद्धि तीव्र होती है,
और शुक्र की प्रधानता इसे रचनात्मक, आकर्षक और कलात्मक बनाती है।
चर स्वभाव होने के कारण, तुला जहाँ भी हो—
वहाँ नए इनिशिएटिव और क्रिएटिव अप्रोच अनिवार्य

🎬 तुला राशि सभी 12 भावों में
1️⃣ पहला भाव (स्वयं)
क्रिएटिव पर्सनालिटी बनाएं, लुक और व्यवहार पर काम करें।
2️⃣ दूसरा भाव (धन-वाणी)
वाणी से कमाएं, डिज़ाइन, आर्ट, कंसल्टिंग से धन आएगा।
3️⃣ तीसरा भाव (पराक्रम)
नए आइडिया, मीडिया, सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहें।
4️⃣ चौथा भाव (सुख-घर)
घर को सुंदर बनाएं, इंटीरियर या प्रॉपर्टी में क्रिएटिव सोच रखें।
5️⃣ पाँचवाँ भाव (बुद्धि-संतान)
क्रिएटिव एजुकेशन, आर्ट, फैशन, म्यूजिक में लाभ।
6️⃣ छठा भाव (सेवा-शत्रु)
डिप्लोमेसी से जीतें, झगड़े से नहीं संतुलन से आगे बढ़ें।
7️⃣ सातवाँ भाव (विवाह-व्यवसाय)
पार्टनरशिप में ग्रोथ, बिज़नेस में ब्रांड वैल्यू बनाएं।
8️⃣ आठवाँ भाव (रहस्य-परिवर्तन)
क्रिएटिव रिसर्च करें, बदलाव से डरें नहीं।
9️⃣ नौवाँ भाव (भाग्य-धर्म)
धर्म में भी सौंदर्य और संतुलन रखें, गुरु से सीखें।
🔟 दसवाँ भाव (कर्म)
क्रिएटिव प्रोफेशन—फैशन, मीडिया, लॉ, HR में सफलता।
1️⃣1️⃣ ग्यारहवाँ भाव (लाभ)
नेटवर्किंग से लाभ, सही लोगों से जुड़ें।
1️⃣2️⃣ बारहवाँ भाव (विदेश-मोक्ष)
विदेश, डिजाइन, आर्ट, स्पिरिचुअल क्रिएशन से जुड़ें।

वायु तत्व की तीव्र बुद्धि,
शुक्र की रचनात्मक शक्ति
और चर स्वभाव का साहस—
तुला राशि जहाँ भी हो,
वहाँ संतुलन के साथ
नए इनिशिएटिव ही सफलता की कुंजी हैं।














For appointment Contact us at
7683030418

31/12/2025

कन्या राशि जहाँ हो — Maximum Result कैसे पाएँ
कन्या पृथ्वी तत्व की द्विस्वभाव राशि है।
👉 0°–15°: निर्णय स्थिर रखें
👉 16°–30°: कार्य-पद्धति में परिवर्तन करते रहें
सूत्र: योजना + अनुशासन + सुधार = सफलता
1️⃣ लग्न
खुद को लगातार अपग्रेड करें, ओवरथिंकिंग से बचें

2️⃣ धन
बजट, प्लानिंग और रिकॉर्ड से धन बढ़ेगा

3️⃣ पराक्रम
स्किल-बेस्ड मेहनत और मजबूत संवाद

4️⃣ सुख
घर-परिवार में व्यवस्था और जिम्मेदारी

5️⃣ बुद्धि
परफेक्शन नहीं, प्रोग्रेस चुनें

6️⃣ सेवा
रूटीन, स्वास्थ्य और काम पर नियंत्रण

7️⃣ साझेदारी
स्पष्ट नियम और साफ संवाद

8️⃣ परिवर्तन
रिसर्च और धैर्य से संकट अवसर बनेगा

9️⃣ भाग्य
ज्ञान और सेवा से भाग्य जागेगा

🔟 कर्म
डिटेलिंग और प्रोसेस से करियर ग्रोथ

1️⃣1️⃣ लाभ
छोटा पर उपयोगी नेटवर्क

1️⃣2️⃣ व्यय
प्लान्ड खर्च, विदेश/डिजिटल कार्य से लाभ

🔑 अंतिम सूत्र
“कन्या राशि जहाँ हो — वहाँ योजना, अनुशासन और सुधार से ही Maximum Result मिलता है।”
📞 7683030418

29/12/2025

सिंह एक स्थिर राशि है।
जिस भाव में हो — वहीं डटे रहो, ज़िम्मेदारी लो और नेतृत्व करो।
बार-बार बदलाव सिंह को नुकसान देता है।
भाव अनुसार संकेत (One-liners):
1️⃣ लग्न – आत्मविश्वास से आगे बढ़ो
2️⃣ धन – स्थिर कमाई, जिम्मेदार वाणी
3️⃣ पराक्रम – फैसलों पर अडिग रहो
4️⃣ सुख – घर-परिवार की पूरी जिम्मेदारी
5️⃣ बुद्धि – अनुशासन से क्रिएटिविटी
6️⃣ सेवा – मेहनत से विरोधी कमजोर
7️⃣ साझेदारी – कमिटमेंट से सफलता
8️⃣ परिवर्तन – धैर्य रखो, स्थिर रहो
9️⃣ भाग्य – कर्म से भाग्य जागे
🔟 कर्म – नेतृत्व में ऊँचा पद
1️⃣1️⃣ लाभ – सीमित पर मजबूत नेटवर्क
1️⃣2️⃣ व्यय – नियंत्रित खर्च, योजनाबद्ध त्याग

“सिंह जहाँ बैठे — वहाँ स्थिरता और जिम्मेदारी ही जीत दिलाती है।”



For appointment plz contact us at
7683030418

27/12/2025

2026 सिर्फ साल नहीं, अर्थ त्रिकोण की परीक्षा और पुरस्कार दोनों है।
जिनकी कुंडली में 2-6-10 भाव एक्टिव हैं, उनके लिए ये वर्ष
➡️ कमाई
➡️ स्थिरता
➡️ स्टेटस ग्रोथ
तीनों एक साथ लेकर आएगा।
लेकिन याद रखिए—
ग्रह फल देते हैं, पर तत्व संतुलन से।
2, 6 या 10 भाव में जिस तत्व की राशि है,
पूरे वर्ष उसी तत्व का दान आपको
रुकावट से निकालकर रिज़ल्ट तक ले जाएगा।
जल → जल दान
पृथ्वी → ईंट / सीमेंट दान
अग्नि → दीप व घी दान
वायु → पीपल रोपण
2026 में भाग्य नहीं, सही कर्म पैसा बनाएगा।

— हम भविष्यवक्ता नहीं, मार्गदर्शक हैं ✨




















For appointment contact us at
7683030418

25/12/2025

कर्क राशि (Cancer) – जिस भाव में पड़े, वहीं आपकी ग्रोथ की कुंजी है
कर्क चर राशि है—इसकी बेसिक एनर्जी परिवर्तनशील, caring और emotionally intelligent रहना है। जिस भाव में कर्क बैठे, वहाँ जमे रहकर (commitment), लगातार चलते रहकर (movement) और संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेने से सफलता मिलती है।
कर्क राशि – 12 भावों में फल
1️⃣ प्रथम भाव (स्वयं / व्यक्तित्व)
भावनात्मक समझ आपकी ताकत बने।
➡️ Self-growth में बदलाव स्वीकार करें, caring nature से लोग जुड़ेंगे।
2️⃣ द्वितीय भाव (धन / परिवार)
परिवार और बचत—दोनों को nurture करें।
➡️ Income धीरे-धीरे बढ़ेगी; impulsive खर्च से बचें।
3️⃣ तृतीय भाव (पराक्रम / कम्युनिकेशन)
भावनात्मक संवाद आपकी जीत है।
➡️ Writing, teaching, counseling में उन्नति।
4️⃣ चतुर्थ भाव (घर / माता / संपत्ति)
यह कर्क का natural भाव है।
➡️ Real estate, vehicles, home-based growth मजबूत।
5️⃣ पंचम भाव (बुद्धि / संतान / क्रिएटिविटी)
Emotion-driven creativity चमकेगी।
➡️ Art, content, education में सफलता।
6️⃣ षष्ठ भाव (रोग / सेवा / प्रतियोगिता)
Caring service से शत्रु भी मित्र बनेंगे।
➡️ Health routine में निरंतरता रखें।
7️⃣ सप्तम भाव (विवाह / पार्टनरशिप)
Relationship में emotional balance जरूरी।
➡️ Business partnership में trust से लाभ।
8️⃣ अष्टम भाव (परिवर्तन / रहस्य)
Deep emotional transformation।
➡️ Research, occult, healing में शक्ति।
9️⃣ नवम भाव (भाग्य / धर्म / गुरु)
Compassion से भाग्य खुलता है।
➡️ Spiritual travel, mentoring से लाभ।
🔟 दशम भाव (कर्म / करियर)
Public dealing में caring leadership।
➡️ Hospitality, healthcare, public service में उन्नति।
1️⃣1️⃣ एकादश भाव (लाभ / नेटवर्क)
Emotionally connected network बड़ा लाभ देगा।
➡️ Community work से gains।
1️⃣2️⃣ द्वादश भाव (विदेश / मोक्ष / खर्च)
Emotional release जरूरी।
➡️ Foreign links, charity, healing से शांति व लाभ।
हमारा असली उद्देश्य ग्रहों को लेकर डराना नहीं,
उनके बिहेवियर को समझाना है।

हर ग्रह एक ऊर्जा है…उसे पहचानिए, समझिए,
और उसके अनुसार कर्म कीजिए।

ज्योतिष कर्म सिद्धांत पर चलता है—जहाँ कर्म सही हो,
वहीं परिणाम बदल जाते हैं।

हम भविष्य बताने वाले नहीं,
हम स्वयं को मार्गदर्शक मानते हैं—
ताकि आप सही दिशा में कदम उठा सकें।

व्यक्तिगत सलाह के लिए नीचे दिए नंबर पर Appointment बुक कर सकते है

7683030418

23/12/2025

मिथुन राशि के छुपे रहस्य
जानिए आपकी कुंडली के किस भाव में है मिथुन राशि
मिथुन राशि सिर्फ़ बोलने की नहीं,
सोचने और रणनीति बनाने की सबसे तेज़ राशि है।
♊ मिथुन = द्विस्वभाव राशि
लेकिन एक बड़ा रहस्य बहुत कम लोग जानते हैं 👇
➡️ 0° से 15° तक → स्थिर स्वभाव
➡️ 15° से 30° तक → चर स्वभाव
🔑 यही तय करता है आपकी सफलता का तरीका
📌 जिस भाव में मिथुन राशि हो—
• अगर स्थिर अंश में है → उस भाव से जुड़े काम में लंबी प्लानिंग और स्थायित्व रखें
• अगर चर अंश में है → उस भाव से जुड़े क्षेत्र में बदलाव, प्रयोग और मूवमेंट ज़रूरी है
🌬️ वायु तत्व प्रधान होने के कारण
मिथुन जिस भाव में बैठता है वहाँ देता है👇
✔ तेज़ दिमाग
✔ जबरदस्त कम्युनिकेशन
✔ मल्टी-टास्किंग
✔ नई-नई सोच और आइडियाज़

⚠️ लेकिन याद रखें—
अगर आप उसके स्वभाव के विपरीत फैसले लेंगे,
तो वही मिथुन कन्फ्यूजन और ओवरथिंकिंग भी दे सकता है।

















हमारा असली उद्देश्य ग्रहों को लेकर डराना नहीं,
उनके बिहेवियर को समझाना है।

हर ग्रह एक ऊर्जा है…उसे पहचानिए, समझिए,
और उसके अनुसार कर्म कीजिए।

ज्योतिष कर्म सिद्धांत पर चलता है—जहाँ कर्म सही हो,
वहीं परिणाम बदल जाते हैं।

हम भविष्य बताने वाले नहीं,
हम स्वयं को मार्गदर्शक मानते हैं—
ताकि आप सही दिशा में कदम उठा सकें।

व्यक्तिगत सलाह के लिए नीचे दिए नंबर पर Appointment बुक कर सकते है

7683030418

21/12/2025

वृषभ राशि बदलाव की नहीं, स्थिरता की राशि है।
कुंडली में वृषभ जिस भाव में होती है,
वह भाव धीरे लेकिन लंबे समय तक फल देता है।
इसलिए वहाँ बार-बार निर्णय बदलना
स्वयं अपने भाग्य को कमजोर करना है।

वृषभ राशि जिस भाव में होगी — वहाँ स्थायित्व देगी
इसलिए उस भाव से जुड़े कार्यों में
जल्द-जल्द बदलाव करने से बचें।

♉ वृषभ राशि : भाव अनुसार स्थायित्व का सूत्र
1️⃣ प्रथम भाव
स्वभाव, शरीर और व्यक्तित्व में स्थिरता देती है।
👉 बार-बार खुद को बदलने की कोशिश न करें।
2️⃣ द्वितीय भाव
धन और वाणी में स्थायित्व।
👉 लंबी अवधि की इन्वेस्टमेंट करें,
जल्दबाज़ी में पैसा न निकालें।
3️⃣ तृतीय भाव
साहस और प्रयास में निरंतरता।
👉 काम शुरू करके बीच में न छोड़ें।
4️⃣ चतुर्थ भाव
घर, भूमि, भवन और वाहन में स्थिरता।
👉 रियल एस्टेट और वाहन में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करें।
5️⃣ पंचम भाव
बुद्धि, संतान और क्रिएटिविटी में धैर्य।
👉 प्रेम और शिक्षा में बार-बार निर्णय न बदलें।
6️⃣ षष्ठ भाव
सेवा और नौकरी में टिकाव।
👉 जॉब बार-बार बदलने से बचें।
7️⃣ सप्तम भाव
विवाह और पार्टनरशिप में स्थायित्व।
👉 रिश्तों को समय दें, जल्द फैसला न लें।
8️⃣ अष्टम भाव
परिवर्तन धीरे-धीरे आता है।
👉 रिस्क लेने से पहले लंबा सोचें।
9️⃣ नवम भाव
धर्म, भाग्य और गुरु से जुड़ाव स्थिर।
👉 विश्वास बार-बार न बदलें।
🔟 दशम भाव
करियर में धीरे लेकिन स्थाई उन्नति।
👉 शॉर्टकट नहीं — लॉन्ग टर्म प्लानिंग करें।
1️⃣1️⃣ एकादश भाव
लाभ और नेटवर्क धीरे-धीरे बढ़ता है।
👉 सब्र से बड़ा लाभ मिलता है।
1️⃣2️⃣ द्वादश भाव
खर्च और त्याग में भी स्थिरता।
👉 फालतू खर्च से बचें, सेविंग प्लान करें।

“वृषभ जहाँ बैठती है,
वहाँ टिकाव माँगती है —
जल्दबाज़ी नहीं, स्थायित्व ही सफलता है।”














हमारा असली उद्देश्य ग्रहों को लेकर डराना नहीं,
उनके बिहेवियर को समझाना है।

हर ग्रह एक ऊर्जा है…उसे पहचानिए, समझिए,
और उसके अनुसार कर्म कीजिए।

ज्योतिष कर्म सिद्धांत पर चलता है—जहाँ कर्म सही हो,
वहीं परिणाम बदल जाते हैं।

हम भविष्य बताने वाले नहीं,
हम स्वयं को मार्गदर्शक मानते हैं—
ताकि आप सही दिशा में कदम उठा सकें।

व्यक्तिगत सलाह के लिए नीचे दिए नंबर पर Appointment बुक कर सकते है

7683030418

19/12/2025

ग्रहों से ज़्यादा पावरफुल होती है राशि — सूत्र जानिए
अक्सर लोग कहते हैं “ग्रह खराब हैं”
लेकिन सच यह है कि
👉 राशि की दिशा सही हो तो ग्रह भी साथ देने लगते हैं।

🔥 मेष राशि का उदाहरण (Aries Energy)

मेष राशि का मूल सूत्र है —
Action | Initiative | Change | Leadership

📌 मेष राशि जहाँ भी हो (लग्न, चंद्र या सूर्य से):

आपको नए-नए इनिशिएटिव लेने चाहिए

बार-बार बदलाव करते रहना चाहिए

Risk लेने से डरना नहीं चाहिए

❌ अगर मेष राशि वाला व्यक्ति रुक जाता है,
❌ Status quo में फँस जाता है,
तो ग्रह भी साथ छोड़ देते हैं।

✅ लेकिन जैसे ही आप

आगे बढ़ते हैं

निर्णय लेते हैं

नेतृत्व करते हैं

👉 कामयाबी खुद चलकर आती है।

ग्रह आपको रोकते नहीं,
वे सिर्फ यह बताते हैं कि
👉 आप किस रास्ते से सफल होंगे।

मेष का रास्ता है —
चलते रहो, बदलते रहो, रुकना मत।











#7683030418

हमारा असली उद्देश्य ग्रहों को लेकर डराना नहीं,
उनके बिहेवियर को समझाना है।

हर ग्रह एक ऊर्जा है…उसे पहचानिए, समझिए,
और उसके अनुसार कर्म कीजिए।

ज्योतिष कर्म सिद्धांत पर चलता है—जहाँ कर्म सही हो,
वहीं परिणाम बदल जाते हैं।

हम भविष्य बताने वाले नहीं,
हम स्वयं को मार्गदर्शक मानते हैं—
ताकि आप सही दिशा में कदम उठा सकें।

व्यक्तिगत सलाह के लिए नीचे दिए नंबर पर Appointment बुक कर सकते है

7683030418

17/12/2025

ज्योतिष में दो ऐसे ग्रह हैं…
जो देते कम हैं, सिखाते ज़्यादा।

राहु… पैसों से खेलता है।”
“दौलत देगा, नाम देगा…
पर पूछेगा—और कितना चाहिए

केतु… रिश्तों से खेलता है।
“लोग पास होंगे,
पर दिल नहीं लगेगा।

राहु के पास सब होता है… चैन नहीं।
केतु के पास कुछ नहीं… डर भी नहीं।

ग्रह दोष नहीं हैं…
ये जीवन के शिक्षक हैं।

हमारा असली उद्देश्य ग्रहों को लेकर डराना नहीं,
उनके बिहेवियर को समझाना है।

हर ग्रह एक ऊर्जा है…उसे पहचानिए, समझिए,
और उसके अनुसार कर्म कीजिए।

ज्योतिष कर्म सिद्धांत पर चलता है—जहाँ कर्म सही हो,
वहीं परिणाम बदल जाते हैं।

हम भविष्य बताने वाले नहीं,
हम स्वयं को मार्गदर्शक मानते हैं—
ताकि आप सही दिशा में कदम उठा सकें।

व्यक्तिगत सलाह के लिए नीचे दिए नंबर पर Appointment बुक कर सकते है

7683030418

15/12/2025

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश – क्या सूर्य कमजोर हो जाते हैं?

सूर्य जब धनु राशि (गुरु की राशि) में प्रवेश करते हैं, तो यह कमजोरी का संकेत नहीं है।
यहाँ सूर्य की अहंकार वाली ऊर्जा शुद्ध होकर धर्म, ज्ञान और सत्य के मार्ग पर प्रवाहित होने लगती है।

धनु में सूर्य
🔸 सत्ता से ज़्यादा संस्कार सिखाते हैं
🔸 आदेश से ज़्यादा मार्गदर्शन देते हैं
🔸 दिखावे से ज़्यादा धर्म और नीति पर ज़ोर देते हैं

इसी कारण यह समय विवाह, गृहप्रवेश जैसे भौतिक शुभ कार्यों के लिए धीमा माना गया है,
लेकिन दान, साधना, आत्मचिंतन और विष्णु उपासना के लिए यह काल अत्यंत श्रेष्ठ है।

👉 याद रखिए:
सूर्य कमजोर नहीं होते, बल्कि उनकी अग्नि तप में बदल जाती है।

सूर्य धनु में हैं…
अहंकार नहीं, अब धर्म बोलेगा।
कमजोरी नहीं, यह आत्मशुद्धि का काल है 🌞






For appointment plz contact at
7683030418

13/12/2025

खरमास में किया दान आपको देगा उत्तम फल
अवधि: 16 दिसंबर से 14 जनवरी
इस समय सूर्य धनु राशि में रहते हैं। इसे खरमास / मलमास कहा जाता है।
यह काल नए शुभ कार्य (विवाह, गृह प्रवेश आदि) के लिए नहीं,
पर दान–पुण्य, साधना और सेवा के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है।

🔱 इस समय क्या करें (What to Do in Kharmas)

🕉️ 1. भगवान विष्णु की पूजा (Worship Lord Vishnu)

प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम या “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का जप

पीले फूल, तुलसी दल अर्पित करें

गुरुवार विशेष फलदायी

🧘 2. साधना और आत्मशुद्धि

ध्यान, जप, स्वाध्याय

अहंकार, क्रोध और वाणी पर नियंत्रण

सात्विक भोजन अपनाएँ

🤲 3. दान का महत्व (Power of Charity)

खरमास में किया दान कर्म दोषों को शांत करता है:

अन्न दान 🍚

वस्त्र दान 👕

तिल, गुड़, चावल, घी का दान

गौ सेवा 🐄

जरूरतमंदों को दवा या शिक्षा सहयोग

🌱 4. सेवा और नैतिक कर्म

बुज़ुर्गों का सम्मान

माता–पिता की सेवा

असहायों की सहायता

🌟 फल क्या मिलता है? (Benefits)

✔ ग्रह दोषों में शांति
✔ भाग्य में सुधार
✔ मानसिक शांति
✔ आने वाले समय की बाधाओं में कमी
✔ विष्णु कृपा से स्थिरता और संरक्षण

खरमास में किया गया दान कभी निष्फल नहीं जाता।
16 दिसंबर से 14 जनवरी तक भगवान विष्णु की पूजा,
सेवा और दान से ग्रह शांत होते हैं
और कर्मों के माध्यम से भाग्य में सकारात्मक परिवर्तन आता है।”
Charity done during Kharmas never goes in vain.
From 16 December to 14 January, worship Lord Vishnu,
practice discipline, and serve others.
This period purifies karma and brings long-term positive results.”


#दान_पुण्य













हमारा असली उद्देश्य ग्रहों को लेकर डराना नहीं,
उनके बिहेवियर को समझाना है।

हर ग्रह एक ऊर्जा है…उसे पहचानिए, समझिए,
और उसके अनुसार कर्म कीजिए।

ज्योतिष कर्म सिद्धांत पर चलता है—जहाँ कर्म सही हो,
वहीं परिणाम बदल जाते हैं।

हम भविष्य बताने वाले नहीं,
हम स्वयं को मार्गदर्शक मानते हैं—
ताकि आप सही दिशा में कदम उठा सकें।

व्यक्तिगत सलाह के लिए नीचे दिए नंबर पर Appointment बुक कर सकते है

7683030418

12/12/2025

जानिए किस तत्व के हाथ में है आपकी किस्मत की चाबी

हर इंसान की सफलता एक तत्व पर टिकती है…
वायु तत्व आपको विचारशील बनाता है और शानदार सेल्स स्किल देता है।

अग्नि तत्व प्रेरणा का स्त्रोत है—आपको आगे धकेलता है।

पृथ्वी तत्व व्यवहारिक ज्ञान देता है, स्थायित्व देता है, मजबूत निर्णय देता है।

जल तत्व दूसरों का दर्द समझने की शक्ति देता है—इसीलिए ये लोग बेहतरीन काउंसलर और साइकॉलजिस्ट बनते हैं।

और आकाश तत्व?
इसका काम है ज्ञान देना, नैतिकता सिखाना और धर्म को स्थापित करना।

अब सवाल ये है…
आपकी सफलता की चाबी किस तत्व के हाथ में है?





हर ग्रह एक ऊर्जा है…उसे पहचानिए, समझिए,
और उसके अनुसार कर्म कीजिए।

ज्योतिष कर्म सिद्धांत पर चलता है—जहाँ कर्म सही हो,
वहीं परिणाम बदल जाते हैं।

हम भविष्य बताने वाले नहीं,
हम स्वयं को मार्गदर्शक मानते हैं—
ताकि आप सही दिशा में कदम उठा सकें।

व्यक्तिगत सलाह के लिए नीचे दिए नंबर पर Appointment बुक कर सकते है

7683030418

Address

Sector 88
Faridabad
121002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astro Tej posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Astro Tej:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram