17/04/2019
प्रिय साथियों,
आप सभी से हाथ जोड़कर एक विनती हैं कि-
उम्मीद संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिये बवाना जे०जे० कालोनी मे झुग्गी-झोपड़ी के गरीब बच्चों के लिये चलाये जा रहे शिक्षा केन्द्र में आप सभी के सहयोग की अत्यन्त आवश्यक्ता है ।
आप में से हर व्यक्ति किसी भी तरह से संस्था के जरिये सीधी इन बच्चों की मदद कर सकता है।
आप इन बच्चों को कापी-किताब,कपड़े-वर्दी,बैग,खिलौने,गिफ्ट,लर्निंग मैटेरियल देकर मदद कर सकते हैं।
आप चाहें तो इनको शिक्षित करने वाले टीचर को दी जाने वाली तन्ख्वाह के लिये आर्थिक भुगतान के लिये चंदा देकर भी मदद कर सकते हैं,संस्था आपको 80-G की रसीद देगी जिससे आप टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार का सहयोग करने के लिये संपर्क करें।
सुरेश कौशल
9811621162
9871591098
आज इन बच्चों को श्री दीपक चंद्रा जी के द्वारा इन बच्चों का पढ़ाई में मनोबल बढ़ाने के लिए उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया गया।