Shiv Shakti Jyotish and Vastu

Shiv Shakti Jyotish and Vastu I am in this field since 2006 and achieved various goal. My predictions about horoscope are always reliable. Remedies always gives result in estimated

समस्या आप की.... समाधान हमारा..... कॉन्टैक्ट 9891043977
18/09/2025

समस्या आप की....
समाधान हमारा.....
कॉन्टैक्ट 9891043977

07/09/2025

प्रेम प्रसंग

मुख्य योग 1 लग्नेश का पंचमेश से संबंध हो और जन्मपत्रिका में पंचमेश-सप्तमेष का किसी भी रूप मे संबंध हो। शुक्र, मंगल की युति, शुभ की राशि में स्थिति और लग्न त्रिकोण का संबंध प्रेम संबंधो का सूचक है। पंचम या सप्तम भाव में शुक्र सप्तमेष या पंचमेश के साथ हो।

2 किसी की जन्मपत्रिका में लग्न, पंचम, सप्तम भाव व इनके स्वामियों और शुक्र तथा चन्द्रमा जातक के वैवाहिक जीवन व प्रेम संबंधों को समान रूप से प्रभावित करते हैं। लग्न या लग्नेश का सप्तम और सप्तमेष का पंचम भाव व पंचमेष से किसी भी रूप में संबंध प्रेम संबंध की सूचना देता है। यह संबंध सफल होगा अथवा नहीं, इसकी सूचना ग्रह योगों की शुभ-अशुभ स्थिति देती है।
3यदि सप्तमेष लग्नेश से कमजोर हो अथवा यदि सप्तमेष अस्त हो अथवा मित्र राशि में हो या नवांश में नीच राशि में हो तो जातक का विवाह अपने से निम्र कुल में होता है। इसके विपरित लग्नेश से सप्तमेश बली हो, शुभ नवांश में हो तो जीवनसाथी उच्च कुल का होता है।

पंचमेश सप्तम भाव
में हो अथवा लग्नेश और पंचमेश सप्तम भाव के स्वामी के साथ लग्न में स्थित हो। सप्तमेश पंचम भाव में हो और लग्न से संबंध बना रहा हो। पंचमेश सप्तम में हो और सप्तमेष पंचम में हो। सप्तमेष लग्न में और लग्नेश सप्तम में हो, साथ ही पंचम भाव के स्वामी से दृष्टि संबंध हो तो प्रेम संबंध का योग बनता है।

5 पंचम में मंगल भी प्रेम
विवाह करवाता है। यदि राहू पंचम या सप्तम में हो तो प्रेम विवाह की संभावना होती हैं। सप्तम भाव में यदि मेष राशि में मंगल हो तो प्रेम विवाह होता हैं सप्तमेष और पंचमेश एक-दूसरे के नक्षत्र पर हों तो भी प्रेम विवाह का योग बनता हैं।
6 पंचमेश तथा सप्तमेष कहीं भी, किसी भी तरह से द्वादेष से संबंध बनायें लग्नेश या सप्तमेष का आपस में स्थान परिवर्तन अथवा आपस में युक्त होना अथवा दृष्टि संबंधं।
7 जैमिनी सूत्रानुसार दाराकारक और पुत्रकारक की युति भी प्रेम विवाह कराती है। पंचमेश और दाराकार का संबंध भी प्रेम विवाह करवाता है।
8 सप्तमेष स्वग्रही हो, एकादश स्थान पापग्रहों के प्रभाव में बिलकुल न हो, शुक्र लग्न में लग्नेश के साथ, मंगल सप्तम भाव में हो, सप्तमेष के साथ, चन्द्रमा लग्न में लग्नेश के साथ हो, तो भी प्रेम विवाह का योग बनता है।
9 प्रेम विवाह असफल रहने के कारण शुक्र व मंगल की स्थिति व प्रभाव प्रेम संबेधें को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। यदि किसी जातक की कुण्डली में सभी अनुकूल स्थितियां होते हुए भी, शुक्र की स्थिति अनुकूल हो तो प्रेम संबंध टूटकर दिल टूटने की घटना होती है। सप्तम भाव या सप्तमेष का पाप पीडित होना, पाप योग में होना प्रेम विवाह की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। पंचमेश व सप्तमेष दोनों की स्थिति इस प्रकार हो कि उनका सप्तम-पंचम से कोई संबंध न हो तो प्रेम की असफलता दुष्टिगत होती है।

10 शुक्र का सुर्य के नक्षत्र में होना और उस पर चन्द्रमा का प्रभाव होने की स्थिति में प्रेम संबेध होने के उपरांत या परिस्थितिवश विवाह हो जाने पर भी सफलता नहीं मिलती । शुक्र का सूर्य-चन्द्रमा के मध्य में होना असफल प्रेम का कारण हो सकता है।
11 पंचम व सप्तम भाव के स्वामी ग्रह यदि
धीमी गति के ग्रह हों तो प्रेम संबंधों का योग होने पर चिर स्थायी प्रेम की अनुभूति दर्शाता है। इस प्रकार के जातक जीवन भर प्रेम प्रसंगों को नहीं भूलते चाहे वे सफल हों या असफल।

13/08/2025

साढ़े साती एक ज्योतिषीय अवधारणा है, जो वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह के गोचर (transit) से संबंधित है। यह वह अवधि है जब शनि ग्रह किसी व्यक्ति की जन्म राशि (चंद्र राशि) से बारहवें, पहली और दूसरी राशि में गोचर करता है। यह अवधि सामान्यतः साढ़े सात वर्ष (लगभग 7.5 वर्ष) की होती है, क्योंकि शनि प्रत्येक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक रहता है। साढ़े साती को आमतौर पर चुनौतीपूर्ण माना जाता है, लेकिन यह हमेशा नुकसानदायक नहीं होती; यह राशि, शनि की स्थिति, और व्यक्ति की कुंडली के अन्य कारकों पर निर्भर करता है कि यह लाभकारी होगी या हानिकारक।

1. साढ़े साती क्या है
साढ़े साती वह ज्योतिषीय अवधि है जब शनि ग्रह किसी व्यक्ति की चंद्र राशि (जन्म राशि) से बारहवें, पहली, और दूसरी राशि में गोचर करता है। प्रत्येक राशि में शनि का गोचर लगभग ढाई वर्ष का होता है, जिसके कारण यह अवधि कुल मिलाकर साढ़े सात वर्ष की होती है। इसे तीन चरणों में बांटा जाता है:

पहला चरण (बारहवीं राशि में शनि): यह चरण व्यक्ति की चंद्र राशि से बारहवें भाव में शुरू होता है। यह आमतौर पर आर्थिक, मानसिक, और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का समय माना जाता है।
दूसरा चरण (चंद्र राशि पर शनि): जब शनि जन्म राशि पर गोचर करता है, यह चरण सबसे प्रभावशाली माना जाता है। यह आत्म-मंथन, परिश्रम, और परिवर्तन का समय हो सकता है।
तीसरा चरण (दूसरी राशि में शनि): यह चरण चंद्र राशि से दूसरे भाव में होता है। यह आर्थिक स्थिरता, पारिवारिक मामलों, और भविष्य की नींव रखने का समय हो सकता है।
श्लोक (बृहत् पराशर होरा शास्त्र से प्रेरित):

शनिश्चरः कर्मविपाकदाता, राशौ द्वादशे प्रथमे द्वितीये।

साढ़े सति संनामति याति, फलं च ददाति शुभाशुभं कर्मणा।

(अर्थ: शनि कर्मों का फल देने वाला है, जो बारहवें, प्रथम, और दूसरे भाव में साढ़े साती के रूप में प्रभाव डालता है। यह शुभ और अशुभ फल कर्मों के अनुसार देता है।)

2. क्या साढ़े साती सिर्फ नुकसान करती है या लाभ भी देती है?
साढ़े साती को आमतौर पर नकारात्मक प्रभावों से जोड़ा जाता है, लेकिन यह हमेशा नुकसानदायक नहीं होती। शनि को वैदिक ज्योतिष में "कर्मफल दाता" और "न्याय का देवता" माना जाता है। यह व्यक्ति के पिछले कर्मों के आधार पर फल देता है। साढ़े साती के प्रभाव इस बात पर निर्भर करते हैं कि शनि कुंडली में कितना बलवान है, वह शुभ या अशुभ स्थिति में है, और व्यक्ति की चंद्र राशि क्या है।

नुकसान के संभावित क्षेत्र:
आर्थिक हानि: बारहवें भाव में शनि होने पर खर्च बढ़ सकते हैं या आय के स्रोत कम हो सकते हैं।
स्वास्थ्य समस्याएं: विशेष रूप से हड्डियों, जोड़ों, और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
पारिवारिक तनाव: रिश्तों में तनाव, विशेष रूप से दूसरे चरण में, देखा जा सकता है।
मानसिक दबाव: शनि का प्रभाव व्यक्ति को आत्ममंथन और चिंता की ओर ले जा सकता है।
लाभ के संभावित क्षेत्र:
आत्मिक विकास: साढ़े साती व्यक्ति को आत्म-जागरूकता और धैर्य सिखाती है। यह आध्यात्मिक विकास का समय हो सकता है।
कर्मठता और सफलता: यदि शनि कुंडली में बलवान और शुभ है, तो यह कठिन परिश्रम के बाद सफलता दिला सकता है।
स्थिरता: तीसरे चरण में, शनि अक्सर आर्थिक और पारिवारिक स्थिरता प्रदान करता है।
कर्म सुधार: यह अवधि व्यक्ति को अपने पिछले कर्मों को सुधारने और नई शुरुआत करने का अवसर देती है।
उदाहरण:

मान लीजिए एक व्यक्ति की चंद्र राशि मकर है और साढ़े साती शुरू होती है जब शनि धनु राशि (बारहवें भाव) में प्रवेश करता है। यदि कुंडली में शनि उच्च का है (तुला, मकर, या कुंभ राशि में) और शुभ ग्रहों से दृष्ट है, तो यह व्यक्ति इस अवधि में कठिन परिश्रम के बाद करियर में उन्नति, संपत्ति में वृद्धि, या आध्यात्मिक प्रगति अनुभव कर सकता है। इसके विपरीत, यदि शनि नीच का (मेष में) या अशुभ ग्रहों से दृष्ट है, तो यह आर्थिक तंगी या स्वास्थ्य समस्याएं ला सकता है।

श्लोक (ज्योतिष ग्रंथों से प्रेरित):

शनिः शुभे कर्मफलं प्रददाति, अशुभे दुखं च विपत्ति च दद्यात्।

योगकारकः सौम्यदृष्ट्या संनादति, नाशति पापदृष्ट्या च दुखति।

(अर्थ: शनि शुभ स्थिति में कर्मों का अच्छा फल देता है, और अशुभ स्थिति में दुख और विपत्ति। शुभ दृष्टि से यह योगकारक बनता है, और पाप दृष्टि से नाश करता है।)

3. साढ़े साती कब और शनि की कैसी स्थिति में लाभ या हानि देती है?
लाभकारी परिस्थितियां:
शनि की शुभ स्थिति:
यदि शनि कुंडली में उच्च राशि (तुला), स्वराशि (मकर, कुंभ), या मित्र राशि (मिथुन, कन्या) में हो।
यदि शनि शुभ ग्रहों (गुरु, शुक्र, बुध) से दृष्ट हो।
यदि शनि योगकारक ग्रह हो (विशेष रूप से तुला, मकर, कुंभ, वृषभ, और तुला लग्न के लिए)।
महादशा और अंतर्दशा: यदि व्यक्ति की कुंडली में शनि की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो और शनि बलवान हो, तो साढ़े साती के दौरान सफलता मिल सकती है।
कर्म और जीवनशैली: यदि व्यक्ति मेहनती, अनुशासित, और नैतिक जीवन जीता है, तो शनि पुरस्कार देता है।
तीसरा चरण: साढ़े साती का तीसरा चरण (दूसरे भाव में) आमतौर पर स्थिरता और लाभ लाता है, यदि व्यक्ति ने पहले दो चरणों में धैर्य और परिश्रम बनाए रखा हो।
हानिकारक परिस्थितियां:
शनि की अशुभ स्थिति:
यदि शनि नीच राशि (मेष) में हो या पाप ग्रहों (मंगल, राहु, केतु) से दृष्ट हो।
यदि शनि छठे, आठवें, या बारहवें भाव में हो और कमजोर हो।
अशुभ दशा: यदि शनि की दशा या अंतर्दशा चल रही हो और वह अशुभ स्थिति में हो, तो साढ़े साती का प्रभाव नकारात्मक हो सकता है।
पहला और दूसरा चरण: बारहवें और प्रथम भाव में शनि का गोचर अक्सर कठिनाइयों और परिवर्तनों का कारण बनता है।
उदाहरण:

यदि किसी व्यक्ति की चंद्र राशि वृश्चिक है और साढ़े साती के दौरान शनि तुला राशि (उच्च) में है, तो यह व्यक्ति करियर में उन्नति, संपत्ति में वृद्धि, या विदेश यात्रा जैसे लाभ प्राप्त कर सकता है। लेकिन यदि शनि मेष राशि (नीच) में हो और कुंडली में कमजोर हो, तो आर्थिक नुकसान, स्वास्थ्य समस्याएं, या पारिवारिक तनाव हो सकता है।

4. किन राशियों के लिए साढ़े साती लाभकारी हो सकती है?
साढ़े साती का प्रभाव राशि और कुंडली के अन्य कारकों पर निर्भर करता है, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह अधिक लाभकारी हो सकती है, खासकर यदि शनि उनकी कुंडली में शुभ स्थिति में हो।

लाभकारी राशियां:
मकर और कुंभ:
चूंकि शनि मकर और कुंभ राशि का स्वामी है, इन राशियों के जातकों के लिए साढ़े साती आमतौर पर कम कष्टकारी होती है। यदि शनि बलवान हो, तो यह करियर में उन्नति, स्थिरता, और दीर्घकालिक सफलता दे सकता है।
उदाहरण: मकर राशि का व्यक्ति साढ़े साती के तीसरे चरण में संपत्ति अर्जन या नौकरी में प्रमोशन प्राप्त कर सकता है।
तुला:
तुला राशि में शनि उच्च का होता है, इसलिए तुला राशि के जातकों के लिए साढ़े साती आर्थिक लाभ, सामाजिक प्रतिष्ठा, और नेतृत्व के अवसर ला सकती है।
उदाहरण: तुला राशि का व्यक्ति साढ़े साती के दौरान व्यवसाय में विस्तार या सामाजिक सम्मान प्राप्त कर सकता है।
वृषभ और मिथुन:
इन राशियों के लिए शनि योगकारक ग्रह हो सकता है। साढ़े साती के दौरान यदि शनि शुभ स्थिति में हो, तो यह शिक्षा, करियर, और आध्यात्मिक विकास में लाभ दे सकता है।
उदाहरण: मिथुन राशि का छात्र साढ़े साती के दौरान कठिन परिश्रम के बाद उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है।
कम लाभकारी राशियां:
मेष, कर्क, और सिंह:
इन राशियों के लिए शनि सामान्यतः अशुभ माना जाता है। साढ़े साती इन राशियों के लिए स्वास्थ्य, आर्थिक, और पारिवारिक समस्याएं ला सकती है, खासकर यदि शनि कुंडली में कमजोर हो।
उदाहरण: मेष राशि का व्यक्ति साढ़े साती के पहले चरण में आर्थिक तंगी या स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर सकता है।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि के लिए साढ़े साती मिश्रित फल देती है। यदि शनि शुभ स्थिति में हो, तो यह लाभकारी हो सकता है, लेकिन अशुभ स्थिति में यह मानसिक तनाव और संघर्ष ला सकता है।
5. प्रमाणित तथ्य और शास्त्रीय आधार
वैदिक ज्योतिष के ग्रंथ जैसे बृहत् पराशर होरा शास्त्र, फलदीपिका, और सर्वार्थ चिंतामणि साढ़े साती के प्रभावों का वर्णन करते हैं। इन ग्रंथों के अनुसार, शनि का प्रभाव व्यक्ति के कर्मों, कुंडली की स्थिति, और गोचर के समय अन्य ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है।

श्लोक (फलदीपिका से प्रेरित):

शनिश्चरः कर्मफलप्रदाता, राशौ च द्वादशे च प्रथमे च द्वितीये।

सौम्यं ददाति शुभयोगे, दुखं च पापे च कर्मणा संनादति।

(अर्थ: शनि कर्मों का फल देता है। बारहवें, प्रथम, और दूसरे भाव में गोचर करने पर शुभ योग में लाभ और पाप योग में दुख देता है।)

आधुनिक शोध:

ज्योतिषीय विश्लेषण में, साढ़े साती के प्रभाव को व्यक्ति की कुंडली के साथ-साथ उनके जीवन की परिस्थितियों और कर्मों के आधार पर देखा जाता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति साढ़े साती के दौरान अनुशासित जीवन जीता है और कठिन परिश्रम करता है, तो शनि उसे दीर्घकालिक सफलता दे सकता है।

6. साढ़े साती के प्रभाव को कम करने के उपाय
साढ़े साती के नकारात्मक प्रभावों को कम करने और शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं:

शनि मंत्र जाप:
"ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का 23,000 बार जाप या नियमित जाप।
हनुमान पूजा:
हनुमान चालीसा का पाठ और मंगलवार को हनुमान मंदिर में दर्शन।
दान:
शनिवार को काले तिल, काला वस्त्र, या लोहे की वस्तुओं का दान।
आचरण:
अनुशासित जीवन, दूसरों की मदद, और नैतिकता बनाए रखना।
7.
साढ़े साती एक जटिल ज्योतिषीय घटना है, जो शनि के गोचर पर आधारित है। यह न तो पूरी तरह नुकसानदायक है और न ही पूरी तरह लाभकारी। इसका प्रभाव व्यक्ति की चंद्र राशि, कुंडली में शनि की स्थिति, और उनके कर्मों पर निर्भर करता है। मकर, कुंभ, और तुला राशि के जातकों के लिए यह अधिक लाभकारी हो सकती है, जबकि मेष, कर्क, और सिंह राशि के लिए यह चुनौतीपूर्ण हो सकती है। शास्त्रीय ग्रंथों और श्लोकों के आधार पर, साढ़े साती को एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए, जो व्यक्ति को आत्म-मंथन, परिश्रम, और आध्यात्मिक विकास की ओर ले जाता है।

अंतिम उदाहरण:

यदि एक मकर राशि का व्यक्ति साढ़े साती के तीसरे चरण में है और उसकी कुंडली में शनि उच्च का है, तो वह इस अवधि में संपत्ति अर्जन, करियर में स्थिरता, और पारिवारिक सुख प्राप्त कर सकता है। इसके विपरीत, एक मेष राशि का व्यक्ति, जिसकी कुंडली में शनि नीच का है, को पहले चरण में आर्थिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य और उपायों के साथ वह इनका सामना कर सकता है।

जय माता दी...........................

12/08/2025

प्रथम भाव में सूर्य-राहु की युति आपको जीवन में सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ आत्मविश्वास का अच्छा स्तर प्रदान करती है। आप स्वभाव से स्वार्थी हो सकते हैं और भौतिक लाभ और अच्छे पद के लिए गलत तरीके अपना सकते हैं।

दूसरे भाव में सूर्य-राहु की युति आपके लिए दूसरों के साथ संवाद में समस्याएँ लेकर आएगी। यह युति आपको अटके हुए धन संबंधी मामलों में आर्थिक लाभ दिला सकती है, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ और भौतिक लाभ के लालच की संभावना भी है।

तीसरे भाव में सूर्य-राहु की युति आपके प्रतिद्वंद्वियों पर विजय प्राप्त करने में सफलता दिलाएगी, साथ ही आत्मविश्वास भी मिलेगा कि कड़ी मेहनत के साथ साहसी प्रयास जीवन में सफलता दिलाएंगे, लेकिन भाई-बहनों के साथ संबंधों में तनाव रहेगा।

चौथे भाव में सूर्य-राहु की युति, विरासत के कारण संपत्ति से संबंधित मामलों में वित्तीय लाभ, अच्छे मित्रों से संपर्क आदि का संकेत देती है, लेकिन पारिवारिक रिश्तों और कार्य के मोर्चे पर समस्याएं होने का संकेत है।

पांचवें घर में सूर्य-राहु की युति शेयर बाजार में सट्टेबाजी से अच्छा वित्तीय लाभ देगी, लेकिन इन मामलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि राहु धन संबंधी मामलों में भ्रम पैदा कर सकता है।

छठे भाव में सूर्य-राहु की युति कार्यस्थल और स्वास्थ्य संबंधी संभावनाओं के प्रति सतर्कता का संकेत देती है, जो तनाव और दबाव के कारण स्पष्ट हो सकती है। यह युति आपको विदेश जाने और अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसानी से विजय प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर सकती है।

सातवें घर में सूर्य-राहु की युति साझेदारी और विवाह संबंधों के मामले में समृद्ध नहीं होगी।

8वें घर में सूर्य-राहु की युति से पैतृक संपत्ति से अच्छा लाभ मिल सकता है, लेकिन धन के मामलों में सट्टा लगाने की आदत के साथ आपके कार्यक्षेत्र में बाधाएं आएंगी।

9वें घर में सूर्य-राहु की युति व्यक्ति को जीवन में भौतिक लाभ बढ़ाने की इच्छा के साथ स्वार्थी बनाती है, जो आपके तनाव के स्तर को बढ़ा सकती है।

10वें घर में सूर्य-राहु की युति आपको धन संबंधी मामलों, प्रतिष्ठा, तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सावधान रहने की सलाह देगी और यह युति आपके कार्यक्षेत्र को भी प्रभावित करेगी।

ग्यारहवें भाव में सूर्य-राहु की युति के कारण अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा और आपके निजी जीवन में परेशानियां आएंगी, लेकिन शेयर बाजार में निवेश करके वित्तीय लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

12वें घर में सूर्य-राहु की युति आपके खर्च में वृद्धि करेगी क्योंकि आपको अपने दोस्तों या साथी से धोखा मिलने की संभावना है या किसी लंबी यात्रा के दौरान यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

सूर्य-राहु की युति आपके जीवन पर सकारात्मक-नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है -

सूर्य-राहु स्वाभाविक शत्रु हैं और एक-दूसरे के प्रति विपरीत और विरोधाभासी स्वभाव रखते हैं। सूर्य ईमानदारी के साथ शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है जबकि राहु छल के साथ शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है।
एक ही घर में सूर्य-राहु की युति के दौरान, वे एक दोहरे चेहरे वाले व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं जो क्षमता, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के माध्यम से सत्ता पर कब्जा करने को दर्शाता है लेकिन राहु धोखे के माध्यम से और किसी भी घटना की सच्चाई को छिपाने के माध्यम से सत्ता तक अपना रास्ता बना लेगा।
सूर्य रिश्तों के संदर्भ में पिता या पिता-तुल्य व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन राहु हमेशा विशिष्ट परिस्थितियां पैदा करना पसंद करता है, और यह पिता और पुत्र के बीच तनावपूर्ण संबंध या बेवजह कारणों से पिता और पुत्र के बीच अलगाव के रूप में सामने आ सकता है।
झूठे अहंकार, आत्म-केंद्रित होने, कम आत्मविश्वास और असुरक्षा की भावना के कारण आपको अपने निजी और व्यावसायिक जीवन में असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
यदि आप व्यवसाय, राजनीति या किसी रचनात्मक क्षेत्र में हैं तो सूर्य-राहु की युति आपके लिए अनुकूल हो सकती है।
सूर्य-राहु की युति संतान प्राप्ति में देरी या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, पदोन्नति या वरिष्ठों के साथ संबंध जैसे लाभों में समस्याएं, सरकार से कर मामलों से संबंधित आधिकारिक सूचना प्राप्त होने का संकेत देती है।

जय माता दी............................

27/07/2025

🙏भारतिय पवित्र स्त्रियों के 16 श्रृंगार एवं उसका महत्व:
मित्रो,
हिन्दू महिलाओं के लिए 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है। विवाह के बाद स्त्री इन सभी चीजों को अनिवार्य रूप से धारण करती है। हर एक चीज का अलग महत्व है।
हर स्त्री चाहती थी की वे सज धज कर सुन्दर लगे यह उनके रूप को ओर भी अधिक सौन्दर्यवान बना देता है।
यहां 16 श्रृंगार के बार मे विस्तृत वर्णन किया गया है।
🙏पहला श्रृंगार:-- बिंदी----
संस्कृत भाषा के बिंदु शब्द से बिंदी की उत्पत्ति हुई है। भवों के बीच रंग या कुमकुम से लगाई जाने वाली भगवान शिव के तीसरे नेत्र का प्रतीक मानी जाती है। सुहागिन स्त्रियां कुमकुम या सिंदूर से अपने ललाट पर लाल बिंदी लगाना जरूरी समझती हैं। इसे परिवार की समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
धार्मिक मान्यता----
बिंदी को त्रिनेत्र का प्रतीक माना गया है. दो नेत्रों को सूर्य व चंद्रमा माना गया है, जो वर्तमान व भूतकाल देखते हैं तथा बिंदी त्रिनेत्र के प्रतीक के रूप में भविष्य में आनेवाले संकेतों की ओर इशारा करती है।
वैज्ञानिक मान्यता----
विज्ञान के अनुसार, बिंदी लगाने से महिला का आज्ञा चक्र सक्रिय हो जाता है. यह महिला को आध्यात्मिक बने रहने में तथा आध्यात्मिक ऊर्जा को बनाए रखने में सहायक होता है. बिंदी आज्ञा चक्र को संतुलित कर दुल्हन को ऊर्जावान बनाए रखने में सहायक होती है।
🙏दूसरा श्रृंगार: सिंदूर----
उत्तर भारत में लगभग सभी प्रांतों में सिंदूर को स्त्रियों का सुहाग चिन्ह माना जाता है और विवाह के अवसर पर पति अपनी पत्नी के मांग में सिंदूर भर कर जीवन भर उसका साथ निभाने का वचन देता है।
धार्मिक मान्यता----
मान्यताओं के अनुसार, सौभाग्यवती महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर भरती है. लाल सिंदूर महिला के सहस्रचक्र को सक्रिय रखता है. यह महिला के मस्तिष्क को एकाग्र कर उसे सही सूझबूझ देता है।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर महिलाओं के रक्तचाप को नियंत्रित करता है. सिंदूर महिला के शारीरिक तापमान को नियंत्रित कर उसे ठंडक देता है और शांत रखता है।
🙏तीसरा श्रृंगार: काजल----
काजल आँखों का श्रृंगार है. इससे आँखों की सुन्दरता तो बढ़ती ही है, काजल दुल्हन और उसके परिवार को लोगों की बुरी नजर से भी बचाता है।
धार्मिक मान्यता----
मान्यताओं के अनुसार, काजल लगाने से स्त्री पर किसी की बुरी नज़र का कुप्रभाव नहीं पड़ता. काजल से आंखों से संबंधित कई रोगों से बचाव होता है. काजल से भरी आंखें स्त्री के हृदय के प्यार व कोमलता को दर्शाती हैं।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, काजल आंखों को ठंडक देता है. आंखों में काजल लगाने से नुक़सानदायक सूर्य की किरणों व धूल-मिट्टी से आंखों का बचाव होता है।
🙏चौथा श्रृंगार: मेहंदी----
मेहंदी के बिना सुहागन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। शादी के वक्त दुल्हन और शादी में शामिल होने वाली परिवार की सुहागिन स्त्रियां अपने पैरों और हाथों में
मेहंदी रचाती है। ऐसा माना जाता है कि नववधू के हाथों में मेहंदी जितनी गाढ़ी रचती है, उसका पति उसे उतना ही ज्यादा प्यार करता है।
धार्मिक मान्यता----
मानयताओं के अनुसार, मेहंदी का गहरा रंग पति-पत्नी के बीच के गहरे प्रेम से संबंध रखता है. मेहंदी का रंग जितना लाल और गहरा होता है, पति-पत्नी के बीच प्रेम उतना ही गहरा होता है।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार मेहंदी दुल्हन को तनाव से दूर रहने में सहायता करती है. मेहंदी की ठंडक और ख़ुशबू दुल्हन को ख़ुश व ऊर्जावान बनाए रखती है।
🙏पांचवां श्रृंगारः शादी का जोड़ा----
उत्तर भारत में आम तौर से शादी के वक्त दुल्हन को जरी के काम से सुसज्जित शादी का लाल जोड़ा (घाघरा, चोली और ओढ़नी) पहनाया जाता है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में फेरों के वक्त दुल्हन को पीले और लाल रंग की साड़ी पहनाई जाती है। इसी तरह महाराष्ट्र में हरा रंग शुभ माना जाता है और वहां शादी के वक्त दुल्हन हरे रंग की साड़ी मराठी शैली में बांधती हैं।
धार्मिक मान्यता----
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लाल रंग शुभ, मंगल व सौभाग्य का प्रतीक है, इसीलिए शुभ कार्यों में लाल रंग का सिंदूर, कुमकुम, शादी का जोड़ा आदि का प्रयोग किया जाता है।
वैज्ञानिक मान्यता----
विज्ञान के अनुसार, लाल रंग शक्तिशाली व प्रभावशाली है, इसके उपयोग से एकाग्रता बनी रहती है. लाल रंग आपकी भावनाओं को नियंत्रित कर आपको स्थिरता देता है।
🙏छठा श्रृंगार: गजरा----
दुल्हन के जूड़े में जब तक सुगंधित फूलों का गजरा न लगा हो तब तक उसका श्रृंगार फीका सा लगता है। दक्षिण भारत में तो सुहागिन स्त्रियां प्रतिदिन अपने बालों में हरसिंगार के फूलों का गजरा लगाती है।
धार्मिक मान्यता----
मान्यताओं के अनुसार, गजरा दुल्हन को धैर्य व ताज़गी देता है. शादी के समय दुल्हन के मन में कई तरह के विचार आते हैं, गजरा उन्हीं विचारों से उसे दूर रखता है और ताज़गी देता है।
वैज्ञानिक मान्यता----
विज्ञान के अनुसार, चमेली के फूलों की महक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. चमेली की ख़ुशबू तनाव को दूर करने में सबसे ज़्यादा सहायक होती है।
🙏सातवां श्रृंगार: मांग टीका----
मांग के बीचों-बीच पहना जाने वाला यह स्वर्ण आभूषण सिंदूर के साथ मिलकर वधू की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। ऐसी मान्यता है कि नववधू को मांग टीका सिर के ठीक बीचों बीच इसलिए पहनाया जाता है कि वह शादी के बाद हमेशा अपने जीवन में सही और सीधे रास्ते पर चले और वह बिना किसी पक्षपात के सही निर्णय ले सके।
धार्मिक मान्यता----
मान्यताओं के अनुसार, मांगटीका महिला के यश व सौभाग्य का प्रतीक है. मांगटीका यह दर्शाता है कि महिला को अपने से जुड़े लोगों का हमेशा आदर करना है।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार मांगटीका महिलाओं के शारीरिक तापमान को नियंत्रित करता है, जिससे उनकी सूझबूझ व निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है।
🙏आठवां श्रृंगारः नथ----
विवाह के अवसर पर पवित्र अग्नि में चारों ओर सात फेरे लेने के बाद देवी पार्वती के सम्मान में नववधू को नथ पहनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि सुहागिन स्त्री के नथ पहनने से पति के स्वास्थ्य और धन धान्य में वृद्धि होती है। उत्तर भारतीय स्त्रियां आमतौर पर नाक के बायीं ओर ही आभूषण पहनती है, जबकि दक्षिण भारत में नाक के दोनों ओर नाक के बीच के हिस्से में भी छोटी-सी नोज रिंग पहनी जाती है, जिसे बुलाक कहा जाता है।
नथ आकार में काफी बड़ी होती है इसे हमेशा पहने रहना असुविधाजनक होता है, इसलिए सुहागन स्त्रियां इसे शादी-व्याह और तीज त्यौहार जैसे खास अवसरों पर ही पहनती हैं, लेकिन सुहागिन स्त्रियों के लिए नाक में आभूषण पहनना अनिर्वाय माना जाता है, इसलिए आम तौर पर स्त्रियां नाक में छोटी नोजपिन पहनती हैं, जो देखने में लौंग की आकार का होता है, इसलिए इसे लौंग भी कहा जाता है।
धार्मिक मान्यता----
हिंदू धर्म में जिस महिला का पति मृत्युथ को प्राप्त हो जाता है, उसकी नथ को उतार दिया जाता है। इसके अलावा हिंदू धर्म के अनुसार नथ को माता पार्वती को सम्मान देने के लिये भी पहना जाता है।
वैज्ञानिक मान्यता----
जिस प्रकार शरीर के अलग अलग हिस्सों को दबाने से एक्यूप्रेशर का लाभ मिलता है, ठीक उसी प्रकार नाक छिदवाने से एक्यूपंक्चर का लाभ मिलता है। इसके प्रभाव से श्वास संबंधी रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है। कफ, सर्दी जुकाम आदि रोगों में भी इससे लाभ मिलते हैं। आयुर्वेद के अनुसार नाक के एक प्रमुख हिस्से पर छेद करने से स्त्रियों को मासिक धर्म से जुड़ी कई परेशानियों में राहत मिल सकती है।
आमतौर पर लड़कियां सोने या चांदी से बनी नथ पहनती हैं। ये धातुएं लगातार हमारे शरीर के संपर्क में रहती हैं तो इनके गुण हमें प्राप्त होते हैं। आयुर्वेद में स्वर्ण भस्म और रजत भस्म बहुत सी बीमारियों में दवा का काम करती है।
🙏नौवां श्रृंगारः कर्णफूल----
कान में पहने जाने वाला यह आभूषण कई तरह की सुंदर आकृतियों में होता है, जिसे चेन के सहारे जुड़े में बांधा जाता है। विवाह के बाद स्त्रियों का कानों में कणर्फूल (ईयरिंग्स) पहनना जरूरी समझा जाता है। इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि विवाह के बाद बहू को दूसरों की, खासतौर से पति और ससुराल वालों की बुराई करने और सुनने से दूर रहना चाहिए।
धार्मिक मान्यता----
सनातन मान्यताओं के अनुसार, कर्णफूल यानी ईयररिंग्स महिला के स्वास्थ्य से सीधा संबंध रखते हैं. ये महिला के चेहरे की ख़ूबसूरती को निखारते हैं. इसके बिना महिला का शृंगार अधूरा रहता है।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार हमारे कर्णपाली (ईयरलोब) पर बहुत से एक्यूपंक्चर व एक्यूप्रेशर पॉइंट्स होते हैं, जिन पर सही दबाव दिया जाए, तो माहवारी के दिनों में होनेवाले दर्द से राहत मिलती है|
ईयररिंग्स उन्हीं प्रेशर पॉइंट्स पर दबाव डालते हैं. साथ ही ये किडनी और मूत्राशय (ब्लैडर) को भी स्वस्थ बनाए रखते हैं।
🙏दसवां श्रृंगार: हार या मंगल सूत्र----
गले में पहना जाने वाला सोने या मोतियों का हार पति के प्रति सुहागन स्त्री के वचनवद्धता का प्रतीक माना जाता है।
हार पहनने के पीछे स्वास्थ्यगत कारण हैं, गले और इसके आस पास के क्षेत्रों में कुछ दबाव बिंदु ऐसे होते हैं जिनसे शरीर के कई हिस्सों को लाभ पहुंचता है। इसी हार को सौंदर्य का रूप दे दिया गया है और श्रृंगार का अभिन्न अंग बना दिया है।
दक्षिण और पश्चिम भारत के कुछ प्रांतों में वर द्वारा वधू के गले में मंगल सूत्र पहनाने की रस्म की वही अहमियत है।
धार्मिक मान्यता-----
ऐसी मान्यता है कि मंगलसूत्र सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर महिला के दिमाग़ और मन को शांत रखता है. मंगलसूत्र जितना लंबा होगा और हृदय के पास होगा वह उतना ही फ़ायदेमंद होगा. मंगलसूत्र के काले मोती महिला की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मज़बूत करते हैं।
वैज्ञानिक मान्यता------
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलसूत्र सोने से निर्मित होता है और सोना शरीर में बल व ओज बढ़ानेवाली धातु है, इसलिए मंगलसूत्र शारीरिक ऊर्जा का क्षय होने से रोकता है।
🙏ग्यारहवां श्रृंगारः बाजूबंद----
कड़े के सामान आकृति वाला यह आभूषण सोने या चांदी का होता है। यह बाहों में पूरी तरह कसा जाता है।
इसलिए इसे बाजूबंद कहा जाता है, पहले सुहागिन स्त्रियों को हमेशा बाजूबंद पहने रहना अनिवार्य माना जाता था और यह सांप की आकृति में होता था।
ऐसी मान्यता है कि स्त्रियों को बाजूबंद पहनने से परिवार के धन की रक्षा होती और बुराई पर अच्छाई की जीत होती है।
धार्मिक मान्यता----
मान्यताओं के अनुसार, बाजूबंद महिलाओं के शरीर में ताक़त बनाए रखने व पूरे शरीर में उसका संचार करने में सहायक होता है।
••आगे महामण्डलेश्वर डा. संजीव जी बताते है कि.....
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, बाजूबंद बाजू पर सही मात्रा में दबाव डालकर रक्तसंचार बढ़ाने में सहायता करता है।
🙏बारहवां श्रृंगार: कंगन और चूड़ियां----
सोने का कंगन अठारहवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों से ही सुहाग का प्रतीक माना जाता रहा है। हिंदू परिवारों में सदियों से यह परंपरा चली आ रही है कि सास अपनी बड़ी बहू को मुंह दिखाई रस्म में सुख और सौभाग्यवती बने रहने का आशीर्वाद के साथ वही कंगन देती थी, जो पहली बार ससुराल आने पर उसे उसकी सास ने उसे दिये थे। इस तरह खानदान की पुरानी धरोहर को सास द्वारा बहू को सौंपने की परंपरा का निर्वाह पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है।
पंजाब में स्त्रियां कंगननुमा डिजाइन का एक विशेष पारंपरिक आभूषण पहनती है, जिसे लहसुन की पहुंची कहा जाता है।
सोने से बनी इस पहुंची में लहसुन की कलियां और जौ के दानों जैसे आकृतियां बनी होती है, सनातन हिंदू धर्म में मगरमच्छ, हाथी, सांप, मोर जैसी जीवों का विशेष स्थान दिया गया है।
उत्तर भारत में ज्यादातर स्त्रियां ऐसे पशुओं के मुखाकृति वाले खुले मुंह के कड़े पहनती हैं, जिनके दोनों सिरे एक-दूसरे से जुड़े होते हैं, पारंपरिक रूप से ऐसा माना जात है कि सुहागिन स्त्रियों की कलाइयां चूड़ियों से भरी हानी चाहिए।
यहां तक की सुहागन स्त्रियां चूड़ियां बदलते समय भी अपनी कलाई में साड़ी का पल्लू कलाई में लपेट लेती हैं ताकि उनकी कलाई एक पल को भी सूनी न रहे। ये चूड़ियां आमतौर पर कांच, लाख और हांथी दांत से बनी होती है। इन चूड़ियों के रंगों का भी विशेष महत्व है। नवविवाहिता के हाथों में सजी लाल रंग की चूड़ियां इस बात का प्रतीक होती हैं कि विवाह के बाद वह पूरी तरह खुश और संतुष्ट है। हरा रंग शादी के बाद उसके परिवार के समृद्धि का प्रतीक है। होली के अवसर पर पीली या बंसती रंग की चूड़ियां पहनी जाती है, तो सावन में तीज के मौके पर हरी और धानी चूड़ियां पहनने का रीवाज सदियों से चला आ रहा है। विभिन्न राज्यों में विवाह के मौके पर अलग अलग रंगों की चूड़ियां पहनने की प्रथा है।
धार्मिक मान्यता----
सनातन मान्यताओं के अनुसार, चूड़ियां पति-पत्नी के भाग्य और संपन्नता की प्रतीक हैं. यह भी मान्यता है कि महिलाओं को पति की लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमेशा चूड़ी पहनने की सलाह दी जाती है. चूड़ियों का सीधा संबंध चंद्रमा से भी माना जाता है।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, चूड़ियों से उत्पन्न होनेवाली ध्वनि महिलाओं की हड्डियों को मज़बूत करने में सहायक होती है. महिलाओं के रक्त के परिसंचरण में भी चूड़ियां सहायक होती हैं।
🙏तेरहवां श्रृंगार: अंगूठी-----
शादी के पहले मंगनी या सगाई के रस्म में वर वधू द्वारा एक दूसरे को अंगूठी को सदियों से पति पत्नी के आपसी प्यार और विश्वास का प्रतीक माना जाता रहा है।
हमारे प्राचीन धर्म ग्रंथ रामायण में भी इस बात का उल्लेख मिलता है। सीता का हरण करके रावण ने जब सीता को अशोक वाटिका में कैद कर रखा था तब भगवान श्रीराम ने हनुमानजी के माध्यम से सीता जी को अपना संदेश भेजा था, तब स्मृति चिन्ह के रूप में उन्होंनें अपनी अंगूठी हनुमान जी को दी थी।
धार्मिक मान्यता----
मान्यताओं के अनुसार, अंगूठी पति-पत्नी के प्रेम की प्रतीक होती है, इसे पहनने से पति पत्नी के हृदय में एक-दूसरे के लिए सदैव प्रेम बना रहता है।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, अनामिका उंगली की नसें सीधे हृदय व दिमाग़ से जुड़ी होती हैं, इन पर प्रेशर पड़ने से दिल व दिमाग़ स्वस्थ रहता है।
🙏चौदहवां श्रृंगार: कमरबंद----
कमरबंद कमर में पहना जाने वाला आभूषण है, जिसे स्त्रियां विवाह के बाद पहनती हैं, इससे उनकी छरहरी काया और भी आकर्षक दिखाई पड़ती है।
सोने या चांदी से बने इस आभूषण के साथ बारीक घुंघरुओं वाली आकर्षक की रिंग लगी होती है, जिसमें नववधू चाबियों का गुच्छा अपनी कमर में लटकाकर रखती है। कमरबंद इस बात का प्रतीक है कि सुहागन अब अपने घर की स्वामिनी है।
धार्मिक मान्यता----
मान्यताओं के अनुसार, महिला के लिए कमरबंद बहुत आवश्यक है. चांदी का कमरबंद महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है।
वैज्ञानिक मान्यता-----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, चांदी का कमरबंद पहनने से महिलाओं को माहवारी तथा गर्भावस्था में होनेवाले सभी तरह के दर्द से राहत मिलती है, चांदी का कमरबंद पहनने से महिलाओं में मोटापा भी नहीं बढ़ता।
🙏पंद्रहवाँ श्रृंगारः बिछुवा-----
पैरों के अंगूठे में रिंग की तरह पहने जाने वाले इस आभूषण को अरसी या अंगूठा कह जाता है। पारंपरिक रूप से पहने जाने वाले इस आभूषण में छोटा सा शीशा लगा होता है, पुराने जमाने में संयुक्त परिवारों में नववधू सबके सामने पति के सामने देखने में भी सरमाती थी, इसलिए वह नजरें झुकाकर चुपचाप आसपास खड़े पति की सूरत को इसी शीशे में निहारा करती थी पैरों के अंगूठे और छोटी अंगुली को छोड़कर बीच की तीन अंगुलियों में चांदी का विछुआ पहना जाता है।
शादी में फेरों के वक्त लड़की जब सिलबट्टे पर पेर रखती है, तो उसकी भाभी उसके पैरों में बिछुआ पहनाती है। यह रस्म इस बात का प्रतीक है कि दुल्हन शादी के बाद आने वाली सभी समस्याओं का हिम्मत के साथ मुकाबला करेगी।
धार्मिक मान्यता----
महिलाओं के लिए पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनना शुभ व आवश्यक माना गया है. ऐसी मान्यता है कि बिछिया पहनने से महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और घर में संपन्नता बनी रहती है।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, महिलाओं के पैरों की उंगलियों की नसें उनके गर्भाशय से जुड़ी होती हैं, बिछिया पहनने से उन्हें गर्भावस्था व गर्भाशय से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है. बिछिया पहनने से महिलाओं का ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है।🙏
सोलहवां श्रृंगार: पायल----
पैरों में पहने जाने वाले इस आभूषण की सुमधुर ध्वनि से घर के हर सदस्य को नववधू की आहट का संकेत मिलता है। पुराने जमाने में पायल की झंकार से घर के बुजुर्ग पुरुष सदस्यों को मालूम हो जाता था कि बहू आ रही है और वे उसके रास्ते से हट जाते थे। पायल के संबंध में एक और रोचक बात यह है कि पहले छोटी उम्र में ही लड़िकियों की शादी होती थी। और कई बार जब नववधू को माता-पिता की याद आती थी तो वह चुपके से अपने मायके भाग जाती थी। इसलिए नववधू के पैरों में ढेर सारी घुंघरुओं वाली पाजेब पहनाई जाती थी ताकि जब वह घर से भागने लगे तो उसकी आहट से मालूम हो जाए कि वह कहां जा रही है पैरों में पहने जाने वाले आभूषण हमेशा सिर्फ चांदी से ही बने होते हैं।
सनातन हिंदू धर्म में सोना को पवित्र धातु का स्थान प्राप्त है, जिससे बने मुकुट देवी-देवता धारण करते हैं और ऐसी मान्यता है कि पैरों में सोना पहनने से धन की देवी माता लक्ष्मी का अपमान होता हैं।
धार्मिक मान्यता----
मान्यताओं के अनुसार, महिला के पैरों में पायल संपन्नता की प्रतीक होती है. घर की बहू को घर की लक्ष्मी माना गया है, इसी कारण घर में संपन्नता बनाए रखने के लिए महिला को पायल पहनाई जाती है।
वैज्ञानिक मान्यता----
वैज्ञानिक मान्यताओं के अनुसार, चांदी की पायल महिला को जोड़ों व हड्डियों के दर्द से राहत देती है, साथ ही पायल के घुंघरू से उत्पन्न होने वाली ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है।
🚩जय शिव शक्ति नमो नम: ॐ
मेरठ, 27.07.2025 रविवार.

Address

SCO/12, Sector/16, HUDA Market
Faridabad
121002

Telephone

+919891043977

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiv Shakti Jyotish and Vastu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shiv Shakti Jyotish and Vastu:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram