RCM Business Hindustan

RCM Business Hindustan Ration Khao Paise Bachao

 #रूपांतरण_रथ_यात्रा
20/09/2025

#रूपांतरण_रथ_यात्रा

16/09/2025

#रूपांतरण_रथ_यात्रा #

12/09/2025

#रूपांतरण_रथ_यात्रा

01/09/2025

*आरसीएम दिवस – सेवा और संस्कार का संगम*

आरसीएम दिवस आरसीएम परिवार में सामाजिक व राष्ट्रीय मूल्यों की अभिवृद्धि का दिवस है I
सेवा व संस्कारों के आयोजनों के माध्यम से सेवा कार्यों को गति देने का दिवस है I
राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण स्थान देने का दिवस है I
आरसीएम के महान मक़सद को दिलों में प्रगाढ़ करने का दिवस है I
आरसीएम की सही पहचान को समाज में पहुँचाने का दिवस है I
आरसीएम की संगठन शक्ति को बढ़ाने का दिवस है I
आइए, हम सब मिलकर इस दिवस को उत्साह, आनंद, प्रेम व सद्भाव से सरोबार करते हुए एक पावन ज्योत जलाते हैं I
*RCM सेवा – हमारी सामाजिक जिम्मेदारी*

RCM में, हम न केवल व्यवसायिक सफलता को महत्व देते हैं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। हमारे कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) पहल का उद्देश्य एक बेहतर भारत का निर्माण करना है। हमारे सीएसआर कार्यक्रम पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन, और सामुदायिक विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। इन पहलों के माध्यम से, हम समाज के सभी स्तरों पर विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम अपनी गतिविधियों के माध्यम से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा दें, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी निभाएं।

*RCM के तहत गतिविधियां:*

*रक्तदाता संगठन (ब्लड डोनर कम्युनिटी) –*

आपातकाल में रक्त के अभाव से होने वाली मृत्युओं की रोकथाम के लिए रक्तदान हेल्पलाइन की शुरूआत की गई। जिसके तहत एक रक्तदाता संगठन बनाया गया है, जिससे जुड़कर आप रक्तदाता के रूप में जरूरतमंद को ताजा रक्त दे सकते हैं और आवश्यकता के समय रक्त की मांग भी कर सकते है। अब तक 50,000 लोगों ने इस जीवन बचाने के पहल को समर्थन देने के लिए भारत भर में रक्तदाता के रूप में पंजीकरण किया है।

*महिला स्वच्छता अभियान –*

हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक महिला और लड़की अपनी मासिक धर्म को बिना किसी शर्म या बाधा के प्रबंधित कर सके, जिससे उन्हें एक सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन जीने का मौका मिल सके। हमने पूरे भारत में 5,000 से अधिक अभियानों के माध्यम से 4.5 लाख से अधिक महिलाओं के साथ मिलकर काम किया है। इन अभियानों के माध्यम से, हमने मासिक धर्म से संबंधित रूढ़िवादी सोच को बदलने का प्रयास किया है, गाँवों में सैनिटरी पैड्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि लड़कियाँ मासिक धर्म के दौरान भी आत्मविश्वास के साथ स्कूल जा सकें और ड्रॉपआउट की दर कम हो सके। यह पहल महिलाओं और लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान गरिमा और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने में सहायता करती है, जिससे उनकी शिक्षा और जीवन स्तर में महत्वपूर्ण सुधार होता है।

*वृक्ष वृद्धि अभियान –*

आज के समय में, वैश्विक तापमान वृद्धि के कारण हीटवेव, वायु प्रदूषण और बीमारियों का प्रसार बढ़ रहा है। यह खाद्य सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और विस्थापन को भी प्रभावित कर रहा है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की प्रतिबद्धता के तहत, हमने वृक्ष वृद्धि अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य भारत के सभी राज्यों में लोगों को अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि वनों की कटाई, वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं का समाधान हो सके। इस अभियान के माध्यम से हमने अब तक पूरे भारत में 47,000 पेड़ लगाए हैं। हमारा लक्ष्य है कि यह अभियान लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करे और एक स्वस्थ व स्थायी भविष्य का निर्माण करे।

*“एम्बुलेंस को मार्ग दे” जागरूकता अभियान –*

भारत में, ट्रैफिक जाम सामान्य हैं और आम जनता के बीच एम्बुलेंस को रास्ता देने के बारे में जागरूकता की कमी है। ट्रैफिक में फंसने के कारण, अक्सर एम्बुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं, जिससे हर 10 में से 1 व्यक्ति की मौत होती है। मुंबई में इस समस्या का समाधान करने के लिए, हम “एम्बुलेंस को मार्ग दे” पर अभियान चला रहे हैं जिसका उद्देश्य लोगों को “एम्बुलेंस को रास्ता देने” के महत्व के बारे में शिक्षित करना और सूचित करना है, इस अभियान के माध्यम से हम बाएं मुड़कर एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए लोगों में जागरूकता फैला रहे है, ताकि आपातकालीन स्थितियों में रोगी समय पर अस्पताल पहुंच सके।

*गुरुकुल –*

गुरुकुल में टी.सी.सर की अमोघ वाणी से प्रतिदिन सुबह 6 बजे संतुष्ट, स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली का अनुसरण करने की अनमोल शिक्षा दी जाती है। जो जीवन जीने का नया दृष्टिकोण प्रदान करते हुए कई लोगों के लिए मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से सशक्त होने के लिए प्रेरणा बन रही है।

*सम्पूर्ण शिक्षा प्रोजेक्ट –*

आजकल, समाज में शिक्षा का महत्व बढ़ चुका है। लेकिन आज भी भारत में कई ऐसे राज्य के पिछड़े गाँव है जहाँ बच्चों को प्राथमिक स्तर पर बेसिक शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इस समस्या का समाधान करने के लिए RCM ने CSR पहल के अंतर्गत ओड़िसा, छत्तीसगढ़ राज्य में सम्पूर्ण शिक्षा प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसका उद्देश्य बच्चों के मानवीय और सामाजिक विकास को भी ध्यान में रखते हुये उन्हें न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाना हैं , बल्कि उनमे मानवीय मूल्यों और नैतिकता को विकसित करना हैं। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से, हम बच्चों को उनके सपनों की दिशा में आगे बढ़ाने के साथ-साथ, उन्हें समाज में एक सकारात्मक योगदान देने के लिए तैयार कर रहे हैं। इससे न केवल उनका व्यक्तित्व विकसित होगा, बल्कि समाज का भी विकास होगा।
NUTRITION & WELLNESS
ABSENCE OF ILLNESS
DOESN'T MEAN WE ARE HEALTHY
FOCUS ON WELLNESS

*स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है*
*किसी भी व्यक्ति के सफल होने में समय और शिक्षा का सबसे बड़ा महत्त्व होता है।*
लर्निंग हर समस्या का समाधान है , इसे हमेशा करते रहें
*“सफलता कर्म की नींव पर आधारित होती हैं।”*
"Success is based on the foundation of karma."

📞 09728525500
#रूपांतरण_रथ_यात्रा


#सेवा #स्वास्थ्य #संस्कार


29/08/2025

आरसीएम में कैसे प्रोडक्ट की पैकिंग की जाती है और मैन्युफैक्चरिंग की जाती है कृपा अपनी आंखों से देखें
#रूपांतरण_रथ_यात्रा #

26/08/2025

Address

GT Road GANAUR SONIPAT
Ganaur
131101

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm
Sunday 9am - 8pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RCM Business Hindustan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram