Garg Hospital

Garg Hospital Garg Hospital is committed to preserving and improving the quality of health to the people we serve.

21/11/2025

Garg Hospital Trauma, MRI & CT Center – स्थापना दिवस विशेष घोषणा 🎉

5 दिसंबर को
Garg Hospital Trauma, MRI & CT Center
मना रहा है अपना स्थापना दिवस…

और इस शुभ अवसर पर आपके लिए लेकर आए हैं
सेहत से भरी विशेष सुविधाएँ — बिल्कुल किफायती दामों पर!

🩺 विशेष ऑफ़र (केवल 5 दिसंबर के लिए):

✔ OPD – बिल्कुल Free
✔ X-Ray पर 50% Discount
✔ सभी जाँचों पर – 50% तक की छूट
✔ BMD Test – बिल्कुल Free
✔ PRP Therapy पर – 50% Discount

🔹 आपकी सेवा में — Dr. Mukesh Garg (Haddi evam Jod Rog Visheshagya)

हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ,
उपलब्ध हैं आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी देखभाल के साथ।

📞 अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें:

9414703583

📍 हमारा पता:

Garg Hospital, Station Road,
Opp. Agrawal Dharamshala, Gangapur City

30/10/2025

🕊️ निशुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर 🕊️

आयोजक संस्थाएँ
Lions Club Sarthak
Bharat Sevak Sansthan
Bharat Seva फाउंडेशन
Mahaveer Viklang Sahayta Samiti, Jaipur

📅 तारीख व समय:
14 से 16 नवंबर
⏰ सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

📍 स्थान:
रामशाला मेरिज हाल Station Road, Gangapur City



सेवाएँ उपलब्ध (मुख्य रूप से):
• ट्राइसाइकिल वितरण
• कैलिपर एवं अन्य सहायक उपकरण
• ऑर्थोपेडिक पैर/कृत्रिम हाथ-पैर (प्रोस्थेसिस)
• सुनने की मशीन (हियरिंग ऐम्प्लिफ़ायर)
• आँखों की नज़दीकी दृष्टि जाँच एवं चश्मे वितरण
• लाभार्थियों की चिकित्सकीय जाँच व परामर्श



विशेष निर्देश:

🔹 शिविर का लक्ष्य — लगभग 500 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करना
🔹 केवल पंजीकृत (Registered) लाभार्थी ही शिविर में सम्मिलित हो सकेंगे।
🔹 Spot Registration की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
🔹 लाभार्थी अपना आधार कार्ड एवं दिव्यांगजन प्रमाण पत्र की प्रति
📲 WhatsApp नंबर 9414703583 पर भेजें।
🔹 आँखों की जाँच व चश्मा वितरण केवल 15 नवंबर (शनिवार) को,
और यह सुविधा केवल 50 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए होगी।
🔹 पंजीकृत लाभार्थियों को फोन द्वारा सूचित किया जाएगा कि
तीन दिवसीय शिविर में उन्हें किस दिन आना है।



संपर्क करें:

📞 8619811757 | 📞 9414703583

🙏 कृपया इस सूचना को ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लाभार्थियों तक पहुँचाएँ।

06/10/2025

🕊️ निशुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर 🕊️आयोजक संस्थाएँLions Club SarthakBharat Sevak SansthanBharat Seva फाउंडेशन Bhagvaan Mahaveer Viklang Sahayta Samiti, Jaipur📅 तारीख व समय:14 से 16 नवंबर⏰ सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक📍 स्थान:रामशाला मेरिज हाल Station Road, Gangapur City⸻सेवाएँ उपलब्ध (मुख्य रूप से):* ट्राइसाइकिल वितरण* कैलिपर एवं अन्य सहायक उपकरण* ऑर्थोपेडिक पैर/कृत्रिम हाथ-पैर (प्रोस्थेसिस)* सुनने की मशीन (हियरिंग ऐम्प्लिफ़ायर)* आँखों की नज़दीकी दृष्टि जाँच एवं चश्मे वितरण* लाभार्थियों की चिकित्सकीय जाँच व परामर्श⸻विशेष निर्देश:🔹 शिविर का लक्ष्य — लगभग 500 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करना🔹 केवल पंजीकृत (Registered) लाभार्थी ही शिविर में सम्मिलित हो सकेंगे।🔹 Spot Registration की सुविधा उपलब्ध नहीं है।🔹 लाभार्थी अपना आधार कार्ड एवं दिव्यांगजन प्रमाण पत्र की प्रति📲 WhatsApp नंबर 9414703583 पर भेजें।🔹 आँखों की जाँच व चश्मा वितरण केवल 15 नवंबर (शनिवार) को,और यह सुविधा केवल 40 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए होगी।🔹 पंजीकृत लाभार्थियों को फोन द्वारा सूचित किया जाएगा कितीन दिवसीय शिविर में उन्हें किस दिन आना है।⸻संपर्क करें:📞 8619811757 | 📞 9414703583🙏 कृपया इस सूचना को ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लाभार्थियों तक पहुँचाएँ।

🕊️ निशुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर 🕊️आयोजक संस्थाएँLions Club SarthakBharat Sevak SansthanBharat Seva फाउंडेशन Bhagvaan ...
06/10/2025

🕊️ निशुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर 🕊️
आयोजक संस्थाएँ
Lions Club Sarthak
Bharat Sevak Sansthan
Bharat Seva फाउंडेशन
Bhagvaan Mahaveer Viklang Sahayta Samiti, Jaipur
📅 तारीख व समय:
14 से 16 नवंबर
⏰ सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
📍 स्थान:
रामशाला मेरिज हाल Station Road, Gangapur City

सेवाएँ उपलब्ध (मुख्य रूप से):
* ट्राइसाइकिल वितरण
* कैलिपर एवं अन्य सहायक उपकरण
* ऑर्थोपेडिक पैर/कृत्रिम हाथ-पैर (प्रोस्थेसिस)
* सुनने की मशीन (हियरिंग ऐम्प्लिफ़ायर)
* आँखों की नज़दीकी दृष्टि जाँच एवं चश्मे वितरण
* लाभार्थियों की चिकित्सकीय जाँच व परामर्श

विशेष निर्देश:
🔹 शिविर का लक्ष्य — लगभग 500 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करना
🔹 केवल पंजीकृत (Registered) लाभार्थी ही शिविर में सम्मिलित हो सकेंगे।
🔹 Spot Registration की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
🔹 लाभार्थी अपना आधार कार्ड एवं दिव्यांगजन प्रमाण पत्र की प्रति
📲 WhatsApp नंबर 9414703583 पर भेजें।
🔹 आँखों की जाँच व चश्मा वितरण केवल 15 नवंबर (शनिवार) को,
और यह सुविधा केवल 40 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए होगी।
🔹 पंजीकृत लाभार्थियों को फोन द्वारा सूचित किया जाएगा कि
तीन दिवसीय शिविर में उन्हें किस दिन आना है।

संपर्क करें:
📞 8619811757 | 📞 9414703583
🙏 कृपया इस सूचना को ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लाभार्थियों तक पहुँचाएँ।

शहर में दान-पुण्य और दादागिरी का नया संगम — चंदागिरी चौथ वसूली!मंडल बदलते हैं, बहाने बदलते हैं, पर चंदे की चाँदी वही रहत...
27/08/2025

शहर में दान-पुण्य और दादागिरी का नया संगम — चंदागिरी चौथ वसूली!
मंडल बदलते हैं, बहाने बदलते हैं, पर चंदे की चाँदी वही रहती है।
पूरा व्यंग्य यहाँ पढ़ें 👇
🔗 चंदागिरी – चौथ वसूली

शहर में चंदागिरी का धंधा खूब फल-फूल रहा है—यह दरअसल हफ्तावसूली का ही सभ्य संस्करण है। देवी-भक्त मंडल से लेकर राम-गौ-...

🦴 क्या आपकी हड्डियाँ भी कमज़ोर हो रही हैं?👉 देखिए मेरा नया वीडियो – Osteoporosis और Osteopenia: हड्डियों की कमजोरी का सच...
24/08/2025

🦴 क्या आपकी हड्डियाँ भी कमज़ोर हो रही हैं?
👉 देखिए मेरा नया वीडियो – Osteoporosis और Osteopenia: हड्डियों की कमजोरी का सच। इसमें मिलेगा सही पोषण, जीवनशैली और हड्डियों को मज़बूत बनाने की जानकारी।

🔗 पूरा वीडियो यहाँ देखें: https://www.youtube.com/watch?v=mXylwymUhHE

🦴 क्या आपकी हड्डियाँ भी कमज़ोर हो रही हैं?इस वीडियो में Dr. Mukesh Garg विस्तार से बता रहे हैं –👉 Osteoporosis और Osteopenia क्या होते हैं?👉 ...

"A letter of desire, dumped in the minister’s bin, gasping for breath under the weight of bribes…"Read this sharp satire...
22/08/2025

"A letter of desire, dumped in the minister’s bin, gasping for breath under the weight of bribes…"
Read this sharp satire now trending on Matrubharti 👇
🔗

The Tragic Tale of a Desire For the past ten days, I have been lying in the trash bin in the corner of the minister's office. Piles of my helpless sisters, along with countless abandoned brothers in the form of recommendation letters, invitations, greetings, and petitions, have fallen on me. I am bu...

🦴 Health Ki Pathshala with Dr. Mukesh Garg 🦴क्या आपकी हड्डियाँ भी कमज़ोर हो रही हैं?👉 अगले रविवार आ रहा है एक खास वीडियो...
21/08/2025

🦴 Health Ki Pathshala with Dr. Mukesh Garg 🦴
क्या आपकी हड्डियाँ भी कमज़ोर हो रही हैं?
👉 अगले रविवार आ रहा है एक खास वीडियो – Osteoporosis और Osteopenia: हड्डियों की सच्चाई।
तब तक आप चैनल के पुराने वीडियो देख सकते हैं और अपनी हड्डी-जोड़ों की समस्या हमें लिख भेजिए।
📩 Email: thefocusunlimited@gmail.com
📱 WhatsApp: 8619811757
आपके सुझाए टॉपिक पर अगला वीडियो!
👉 चैनल से जुड़ें: Health Ki Pathshala – Dr. Mukesh Garg
Like | Share | Subscribe

हड्डियों की कमजोरी (Osteoporosis) और शुरुआती स्टेज (Osteopenia) पर एक विशेष वीडियो आ रहा है अगले रविवार Health Ki Pathshala चैनल पर।👉 इस वीडियो ....

*“अभी YouTube स्क्रॉल कर रहा था तो ध्यान आया कि मेरा एक चैनल Garg Hospital नाम से पहले से है। इस चैनल पर मैंने लगभग तीन ...
20/08/2025

*“अभी YouTube स्क्रॉल कर रहा था तो ध्यान आया कि मेरा एक चैनल Garg Hospital नाम से पहले से है। इस चैनल पर मैंने लगभग तीन साल पहले Bone Health और आम समस्याओं से जुड़े वीडियो बनाकर साझा किए थे।
अब मैंने नये उत्साह के साथ इसे फिर से शुरू करने का विचार किया है। जल्द ही Health की पाठशाला नाम से एक नई सीरीज़ लाने वाला हूँ, जिसमें हर हफ़्ते एक वीडियो होगा—‘Myths versus Facts’। इसके अलावा, हर महीने एक Live Q & A Session भी रखा जाएगा, जहाँ आप अपने सवाल सीधे पूछ सकेंगे। साथ ही Trauma और Ortho Care पर भी विस्तृत वीडियो समय-समय पर साझा किए जाएंगे।
तब तक आप हमारे पुराने वीडियो देखकर लाभान्वित हो सकते हैं। कृपया चैनल को ज़रूर Subscribe करें और Bell Icon दबाएँ ताकि कोई भी नई जानकारी आपसे छूट न पाए।”**

What most people call the shoulder is really several joints that combine with tendons and muscles to allow a wide range of motion in the arm — from scratchin...

एक त्वरित सृजित व्यंग्य रचना..प्रेरणा मिली आज जब अखवार हमारे द्वार आया **दिवाली का सांता क्लॉज**  क्रिसमस पर जैसे लोग सा...
31/10/2024

एक त्वरित सृजित व्यंग्य रचना..
प्रेरणा मिली आज जब अखवार हमारे द्वार आया

**दिवाली का सांता क्लॉज**

क्रिसमस पर जैसे लोग सांता क्लॉज का इंतजार करते हैं, वैसे ही दीवाली पर हम अखबार का इंतजार करते हैं। हमारे लिए तो चलता-फिरता सांता क्लॉज ही है अखबार... सिर्फ दिवाली ही क्यों, हर रोज! अब देखो न, क्रिसमस का सांता क्लॉज तो साल में एक बार आता है, वो भी सिर्फ बच्चों के लिए। बड़ों के लिए कुछ नहीं! अब भई, अगर बड़े लोग बड़े काम न करें तो बच्चे कहाँ से आएंगे... खैर छोड़ो जी, बड़ों के लिए तो अखबार ही सांता क्लॉज है, जो रोज-रोज उपहार लेकर आता है। ढेरों उपहार, इश्तिहारों से भरा अखवार ,उपहारों से भरा अखबार - ऑफर, डिस्काउंट, सेल, एक के साथ एक फ्री का उपहार... उपहारों से लदे-फदे विज्ञापन, जैसे चुनाव के मौसम में नेता के चारों ओर छुटभैयों की भीड़ होती है, वैसे ही त्योहारों के मौसम में अखबार के पन्नों पर विज्ञापन और गोद में इश्तिहार चिपके होते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे मोहल्ले की कुतिया फिर ब्याही हो और अपने पिल्लों को लेकर आ धमकी हो आपके दरवाजे पर।

आजकल तो उपहारों के कारण अखबार इतना भारी हो चुका होता है कि मेरा स्टाफ त्योहारों के समय उसे उठाने से कतराता है। मेरे दो स्टाफ के कर्मचारियों की कमर में चक चल गई...कमर बोल गई इस चक्कर में! अब ये मेडिकल भाषा है जी, आप नहीं समझेंगे... आप इसे देसी भाषा में 'स्लिप डिस्क' कह सकते हैं या 'कमर दर्द', आपकी मर्जी। मैंने अपने परिसर में लिफ्ट का प्रोविजन भी इस समस्या से निपटने के लिए किया है ।

अखबार, विज्ञापन और उपहार... तीन तिगाड़ा, जैसे इन्हीं में जिंदगी उलझ गई हो। वैसे भी गिफ्ट चीज ही ऐसी है, यह भी एक प्रकार का निवेश है, खरीदारी की राह को चिकना करने के लिए ताकि ग्राहक आसानी से फिसल सके। कंपनियां भी अब समझदार हो गई हैं, जैसे पति का मन जीतने का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है, वैसे ही कंपनियों की बिक्री की भी कमान श्रीमती जी के हाथों में होती है। स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं कि जो भी गिफ्ट कंपनी से आए, सीधे ऊपर पहुँचना चाहिए।गिफ्ट की नाप ,तोल,कीमत के हिसाब से गिफ्ट प्रदाता कंपनी की मार्केटिंग समझ का विश्लेषण होता है ।

दीवाली और नववर्ष, दो ऐसे मौके हैं, जहाँ श्रीमती जी की सख्त हिदायत है कि अखबार अपने मूल रूप में ही ऊपर आना चाहिए। दीवाली पर लक्ष्मी जी का पन्ना और नए साल पर कैलेंडर आएगा, इसी उम्मीद में अखबार बेडरूम तक आता है... वरना बाकी दिन तो स्टाफ ऐसे उठाता है कि दस बारह पम्पलेट उसमें से बेतरतीब गिर पड़ते हैं, जैसे धूल भरे कंबल में लट्ठ मारने पर धूल उड़ती है। पीछे से स्वीपर झाड़ू लिए तैयार रहता है धूल साफ करने के लिए... अखबार की तीन बार डिलीवरी होती है, एक बार हॉकर से, दूसरी बार हमारे पड़ोसी शर्मा जी से और तीसरी बार स्टाफ से। हॉकर से सामान्य डिलीवरी होती है, लेकिन हमारे पड़ोसी शर्मा जी और उनका कुत्ता टोमी तो पूरी सिजेरियन जैसी काट-छांट वाली डिलीवरी करते हैं अखबार की।

“सुनो, शर्मा जी को कह देना कि कम से कम दीवाली पर अखबार का बोझ हमें ही उठा लेने दें। पिछली बार लक्ष्मी जी का पन्ना निकाल लिया था। “ बताओ, अखबार लगाया ही इसीलिए कि दीवाली पर लक्ष्मी का पन्ना मिल जाए और नए साल का कैलेंडर। बाकी थोड़ी बहुत कीमत रद्दी वाले से मिल जाती है। श्रीमती जी का आमद-खर्च का लेखा-जोखा... कमाल है!

मैंने कहा, "भाग्यवान, एक लक्ष्मी के पन्ने के लिए इतनी मारामारी... बाज़ार से खरीद लेंगे, ज्यादा से ज्यादा एक रुपए का आएगा।"

श्रीमती जी, "नहीं... लक्ष्मी अगर घर में आएगी तो अखबार वाले लक्ष्मी के पन्ने से ही।"

अखबार साक्षात सांता क्लॉज सा लग रहा था मुझे, ऐसा लगा लक्ष्मी जी ने अपना वाहन बदल लिया है। उल्लू की जगह अब अखबार में सवार होकर आ रही हैं। पूरा अखबार रंगीन विज्ञापनों, सेल, डिस्काउंट, ऑफर्स और शुभकामनाओं से अटा पड़ा था। हर कंपनी ने अपने विज्ञापन में लक्ष्मी माता को भी बिठा रखा था, ऐसा लग रहा था जैसे लक्ष्मी माता ही ब्रांड एम्बेसडर बनकर बाजार को घर-घर पहुंचा रही हैं।

अभी विज्ञापनों के अम्बार में हाथ डालकर लक्ष्मी जी के पन्ने को टटोल ही रहा था कि वह कहीं नजर नहीं आया... लक्ष्मी का पन्ना गायब...

अखबार के पन्ने पलटते हुए ऐसा लग रहा था जैसे हर विज्ञापन गलत इशारा कर के हमें बुला रहा हो, "कहाँ जाते हो? छलिये, इधर तो आइए... कभी तो आइए हमारी हवेली पर।" मैं सबसे नजरें बचाता हुआ, खासकर श्रीमती जी की नजर से भी, किसी प्रकार आखिरी पन्ने तक पहुंचा... लेकिन लक्ष्मी का पन्ना नदारद...

श्रीमती जी गश खाकर गिरने ही वाली थीं कि मैंने उन्हें संभाला। इस बेवफाई पर श्रीमती जी अखबार वाले को कोसने लगीं, "अच्छा सिला दिया तूने...!"

इतने में ही अखबार वाला हॉकर हाथ में लक्ष्मी जी का पन्ना लिए आता दिखाई दिया। "नमस्ते साहब, नमस्ते भाभी जी, दीवाली की शुभकामनाएं!" वो खीसें निपोरता हुआ बोला, "वो साहब, मैंने सोचा अपने हाथों से लक्ष्मी का पन्ना दं आपको... वो क्या है, आप तो जानते ही हैं, आपके पड़ोसी शर्मा जी खुद तो अखबार लगवाते नहीं, आपके अखबार से काम चला रहे हैं। उनका भरोसा नहीं, कहीं आपका लक्ष्मी का पन्ना न निकाल लें।"

वो लक्ष्मी का पन्ना देकर वहीं खड़ा रहा, इशारा साफ था... लक्ष्मी जी को हमारे घर तक लाया, बदले में उसे बख्शीश चाहिए थी।

श्रीमती जी, "रुको भाई, वो आपकी मिठाई लाती हूँ।"

आधा किलो मिठाई के बदले लक्ष्मी मइया आपके द्वार आ रही हैं... कोई बुरी डील तो नहीं। फिर अंत में एक रुपया भी बच गया और बाजार की दौड़ भी!
रचनाकार -डॉ मुकेश असीमित
Mail ID -drmukeshaseemit@gmail.com

31/10/2024

असतो मा सद्गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मा अमृतं गमय॥
आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आइए, दीपों की रौशनी से अंधकार को दूर करें और प्रेम तथा भाईचारे के दीप जलाएं।
दीपावली के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
शुभाकांक्षी
डॉ मुकेश गर्ग (असीमित )
निदेशक -गर्ग हॉस्पिटल
गंगापुर सिटी राजस्थान

Address

Railway Station Road
Gangapur City
322201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Garg Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Garg Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category