Choudhary Homeopathic Aushdhalya

Choudhary Homeopathic Aushdhalya हमारे यहां गाय की दवाई मुफ्त दी जाती ह?

12/08/2022

अचानक से आए इस वायरस ने पशुओं में बहुत बुरे तरीके से प्रहार किया है,
इस से निपटने के लिए हम न जाने क्या-क्या पर्यतन कर रहे हैं ।।
और लगभग हमें कुछ ही सफलता प्राप्त हो रही है,,

लेकिन इस वायरस या गंभीर बीमारी का इलाज होम्योपैथिक में संभव हो सका है ।।

हमारे पास आने वाले लोगों की गायों में ठीक होने की 80% संभावना हुई है ।।

जिस भी किसान भाई के यहां गाय या भैंस में ऐसे लक्षण दिखाई दे
जैसे,,
1. चारा खाना बंद कर देना,
2. नाक से और मुंह से या आंखों से गाढ़ा लेस दार पानी टपकना,,
3. पैरों में हल्की हल्की सूजन आना,
4. शरीर का तापमान बढ़ते जाना और बार-बार उठना- बैठना,,
5.सारे शरीर पर इस तरह के निशान होना जैसे मधुमक्खी के काटने के बाद सूजन आ जाती है, छोटे-छोटे गोलाकार धब्बे होना,
6. पशु का बहुत ज्यादा बेचैन होना और कमजोर होते जाना ।।

ऐसे लक्षण दिखाई देने के बाद तुरंत अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें या आप हम से भी संपर्क कर सकते हैं

इस वायरस या बीमारी का इलाज होम्योपैथिक में संभव है ।।

9105 434343

ओडो- पत्थर चट्टा फोर्ट●●●●●●●●●●●●●पथरी भयंकर रोगStone अश्मरी , आैर स्टोन याकैलकुलस भी कहते है । यह अधिकतर पित्ताशयमण्डल...
09/06/2022

ओडो- पत्थर चट्टा फोर्ट
●●●●●●●●●●●●●
पथरी भयंकर रोग
Stone
अश्मरी , आैर स्टोन या
कैलकुलस भी कहते है । यह अधिकतर पित्ताशय
मण्डल (Bilary System) यथा पित्ताशय एवं मूत्राशय मण्डंल
( Urinary System) ,गुर्दे की पथरी
तथा मूत्राशय में पाई जाती है । यदि समय रहते इसका
उपचार नहीं किया जाएं तो यह यम के समान यातना
पहुंचाती है । आयुर्वेद महर्षियों ने
पथरी रोग को आठ महारोगो में माना है । क्योंकि
पथरी यदी लंबे समय तक
पडी. रहे तो न केवल उस अंग को क्षतिग्रस्त
करती है, अपितु शरीर पर भी
अनेक दुष्प्रभाव डालती है। यहां तक कि गुर्दे में
रूकावट,शोथ, गुर्दे एंव शरीर पर सुजन गुर्दे का फेल
हो जाना गुर्दे का कैंसर होना,पित्त की थैली
में सुजन,पीलिया हो जाना, पित्ताशय का कैंसर आदि होने
की संभावना रहती है । इसलिए कहा गया
है कि पथरी का सर्वप्रथम इलाज आैषधि से करें
परन्तु यदि आैषधियों से काम न चले ताे शल्य चिकित्सा द्धारा
आपरेशन कर निकाल दें। नहीं ताे यह जानलेवा हो
सकती है ।
पथरी कैसे बनती है :- पित्त एवं मूत्र में
तरलता की कमी एवं न घुलने वाले पदार्थो
की अधिकता होने से श्लेष्मा से मिलकर
पथरी बनती है ।
आगे की जानकारी गुर्दे एवं मूत्राशय
की पथरी से सम्बंधित )
गुर्दे की पथरी के लक्षण :-
पथरी के आकार तथा स्थिती के अनुसार ये
लक्षण होते है । आमतौर पर रोगी को इस रोग के
कारण दर्द ,बार बार मुत्र आना तथा संक्रमण, मुत्र में अवरोध
,रोगी को अचानक कमर में तेज दर्द होता है । जो
पीछे की आेर तथा जांघो की
तरफ,वृष्णों की तरफ,लिंग के किनारे तक जाता है ।
दर्द धीरे धीरे बढता है आैर कुछ
ही मिनटो में अति तीव्र हो जाता है ।
रोगी बेचैन हो जाता है आैर शारीरिक
स्थितियां बदल-बदल कर चैन पाने की कोशिश करता है

उपाय:- - सामर्थ्य के अनुसार व्यायाम एवं परिश्रम करे ।
- हल्का एवं सुपाच्य भोजन करे ताजे,रेशे एवं रसदार फल एवं
सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें ।
- देखा गया है कि कब्ज के रोगियों को पित्ताशय की
पथरी अधिक मिलती है । अत: पेट में
कब्ज न होनें दे ।
- ज्यादा चर्बी वाले पदार्थ जैसे घी
,मक्खन,मलाईयुक्त दूध, सूखे मेवे आलू
चीनी, मैदे से बनी एवं
घी मे तली चीजो का सेवन न
करे या कम से कम करें ।
परहेजः- कैल्शियम और लौह से संम्बधिंत खाघ पदार्थो और सख्त
बीज वाली सब्जिीयों व फल से
परहेज रखें ।

* चौधरी होम्योपैथिक औषधालय,गंगोह, सहारनपुर,

9058434343,

आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते है,
लिवर,स्टोन,और किडनी की प्रॉब्लम अगर किसी को है तो एक बार इस दवाई को जरूर इस्तेमाल करे,

नमस्कार दोस्तों,हम आशा करते है आप सब लोग कुशल मंगल होंगे।।आज हम आपके लिए लेकर आए है एक नया होम्योपैथिक प्रोडक्ट जिसका ना...
26/02/2022

नमस्कार दोस्तों,
हम आशा करते है आप सब लोग कुशल मंगल होंगे।।

आज हम आपके लिए लेकर आए है एक नया होम्योपैथिक प्रोडक्ट जिसका नाम है पत्थर चट्टा फोर्ट।।

PCF का कॉम्बिनेशन बहुत ही असरदार है
जो
आपके लिवर,किडनी,और यहां तक के गैलब्लेडर में भी काम करता है।।

गुर्दे में दर्द होना,पथरी होना।।
पेशाब में जलन होना या दर्द के साथ आना।।
पेशाब में संक्रमण होना।।
इस प्रोडक्ट की खास बात ये है के ये पथरी को तोड़ कर बाहर निकालती है।।
जिसकी वजहसे मरीज को दिक्कत दर्द का सामना नही करना पड़ता।।
अगर किसी की मूत्र पथरी या गुर्दे की पथरी की समस्या है तो हमारे इस प्रोडक्ट को एक बार जरूर इस्तेमाल करे।।
लीवर(यकृत) समस्या में भी इसका बहुत अच्छा काम देखा गया है।।

इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमे कॉन्टैक्ट कर सकते है
9058434343

Address

Dr. Shyamlaal Wali Gali Near Idea Office Gangoh
Gangoh

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

9058434343

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Choudhary Homeopathic Aushdhalya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram