Body Care Health Club

Body Care Health Club Body Care Health Club have a main workout area, which primarily consists of free weights including dumbbells and exercise machines.

Club area often includes mirrors so that exercisers can monitor and maintain correct posture during their workout.

आज बॉडी केअर हेल्थ क्लब परिसर मे हिन्दू जागरण मंच द्वारा भारत के महान संत स्वामी विवेकानंद जी द्वारा 11 सिंतबर 1893 को श...
11/09/2019

आज बॉडी केअर हेल्थ क्लब परिसर मे हिन्दू जागरण मंच द्वारा भारत के महान संत स्वामी विवेकानंद जी द्वारा 11 सिंतबर 1893 को शिगगो मैं दिए भाषण पर चर्चा की और लोगो को समाज के प्रति जगरुक किया एवं धर्म की कुरीतियों पर चर्चा की।

भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं ।आज बॉडी केयर हेल्थ क्लब परिवार द्वारा क्लब प्रांगण में झंडा वंदन किय...
15/08/2019

भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं ।

आज बॉडी केयर हेल्थ क्लब परिवार द्वारा क्लब प्रांगण में झंडा वंदन किया गया एवं उसके बाद जयस्तंभ चौक तक पैदल रैली निकालकर अनेक महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

.                              ।।।भारत माता की जय।।।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बॉडी केअर हेल्थ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वा...
10/08/2019

. ।।।भारत माता की जय।।।

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बॉडी केअर हेल्थ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा क्लब परिसर मैं झंडा वंदन और वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसमे आप सभी मित्रों सहित आमंत्रित है। कृपया रैली मैं पधारें।



दिनांक :- 15 अगस्त 2019
समय :- 9.30 बजे
स्थान :- क्लब परिसर, स्टेशन रोड, गंज बासौदा

समस्त बॉडी केअर हेल्थ क्लब परिवार
स्टेशन रोड गंज बासोदा

22/10/2018

बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आज 22 अक्टूबर 2018 को नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल यादव की दो डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल मे चयनित हुई है जिनका प्रदर्शन आज शाम 7.00 बजे बॉडी केअर हेल्थ क्लब स्टेशन रोड गंज बसोदा मैं बड़ा पर्दा लगा कर किया जाएगा। 30-30 मिनट की ये दो फ़िल्म पर्यावरण संरक्षण की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करने और लोगो को पर्यावरण के प्रति जगुरक करने के लक्ष्य से बनाई गयीं है।

अतः आप सभी नगर वासियों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या मे पाधरकर नगर हो रही इस अनूठी पहल का हिस्सा बने और पर्यावरण संरक्षण मैं अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव दें। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मैं नगर के वरिष्ठ बुद्धिजीवी अव्यम सामाजिक कार्यकर्ता उपलब्ध रहेंगे।

इसके साथ ही फ़िल्म प्रदर्शन के बाद बॉडी केअर हेल्थ क्लब परिवार द्वारा क्लब परिसर मैं ही सुंदर कांड और भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे आप सभी लोगो का स्वागत है।अपनी सुविधा के हिसाब से सूंदर कांड मैं उपस्थित हो कर भक्ति भाव का आनंद लें।

धन्यवाद!

आपका Anuj Yadav
अनुज यादव(कन्नू)

दिनांक -22 अक्टूबर 2018
दिन -सोमवार
स्थान- बॉडी केअर हेल्थ एंड स्पोर्ट्स क्लब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने, स्टेशन रोड गंज बासौदा।

आज 2 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,एव लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर बॉडी केअर हेल्थ क्लब, गंजबसोदा एवम न...
02/10/2018

आज 2 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,एव लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर बॉडी केअर हेल्थ क्लब, गंजबसोदा एवम नगर के गणमान्य नागरिकों ने पाराशरी मुक्ति धाम पर सुबह 8 बजे पहुँच कर मुक्तिधाम की झड़ाई, साफ सफाई,धुलाई,पुताई करने के बाद अपने पुरखों को याद कर उन्हें अनोखे ढंग से श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ महिलाये भी उपस्तिथ थी साथ ही नगर के मुस्लिम भाइयो ने भी बढ़ कर हिस्सा लिया थोड़ा अलग हट कर इसलिये की एक तो पुरखे चल रहे हैं दूसरे श्मशान का कार्यक्रम तीसरे नागरिक झाड़ू से झाड़ू लड़ा कर फोटो नहीँ खिंचवा रहे थे वे वास्तव में कार्य कर सन्तुष्टि महसूस कर रहे थे सभी असली जांबाज लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद।

आज दिनांक 29 August 2018 को नितिन जी यादव (बॉडी केअर हेल्थ क्लब) और श्री देवेंद्र जी यादव संस्थापक (बॉडी केअर हेल्थ क्लब...
29/08/2018

आज दिनांक 29 August 2018 को नितिन जी यादव (बॉडी केअर हेल्थ क्लब) और श्री देवेंद्र जी यादव संस्थापक (बॉडी केअर हेल्थ क्लब) द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गिये श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा को शांति प्रदान करने माँ अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र सेवा समिति, गंज बासौदा के सहयोग से गरीब जनो को भोजन कराया गया जिसमें नगर के वरिष्ठ जन और क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

अनुज यादव
संचालक

आज बॉडी केअर हेल्थ क्लब परिसर मै भारत के लाल पूर्व प्रधानमंत्री पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को शृद्धाजंलि अर्पित की...
17/08/2018

आज बॉडी केअर हेल्थ क्लब परिसर मै भारत के लाल पूर्व प्रधानमंत्री पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को शृद्धाजंलि अर्पित की। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

ॐ शांति ॐ ।

अनुज यादव

15 अगस्त 2018 को बॉडी केअर हैल्थ क्लब द्वरा वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगो से जो सहयोग प्राप्त हुआ उसके लि...
15/08/2018

15 अगस्त 2018 को बॉडी केअर हैल्थ क्लब द्वरा वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगो से जो सहयोग प्राप्त हुआ उसके लिये धन्यवाद।

अनुज यादव
बॉडी केअर हेल्थ क्लब , गंज बासौदा

15/08/2018

Address

7, Station Road In-front Of State Bank Of India
Ganj Basoda
464221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Body Care Health Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Body Care Health Club:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram