07/03/2024
इस पूरे महीने मैं कुल 100 कुण्डलियाँ बनाकर लोगों तक पहुँचाता रहूँगा। यह निःशुल्क नहीं है, पर इसका कितना शुल्क देना है, यह आप तय करेंगे। आपको अंदाज़ा लगाना आसान हो सके कि कितना शुल्क देना उचित होगा, उसके लिए मैं बस एक क्लू छोड़े जाता हूँ, कि इस कुण्डली निर्माण का शुल्क 2100 रु. है। आपको कितना देना है, यह आप तय करें।
ध्यान रखें कि यह सुविधा पहले 100 व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, या फिर 31 मार्च तक के लिए। यदि 31 मार्च से पहले ही 100 जातकों का कुण्डली निर्माण हो जाता है, तो यह सुविधा समाप्त हो जाएगी और फिर उसके बाद आने वाले जातकों के लिए फिर से वही पुराना शुल्क लागू होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, कि अभी मेरे पास 99 कुण्डलियाँ निर्मित होनी शेष हैं। एक तो आज ही हो चुकी।
पूरी कुंडली 300 पेज से अधिक विस्तृत है। इसमें वो सभी गणनाएं व चार्ट हैं, जो किसी भी कुंडली में होते हैं। इसकी विशेषता यह है कि इसमें पराशरी के अतिरिक्त जैमिनी ज्योतिष, के पी सिस्टम, पाश्चात्य ज्योतिष, अंक ज्योतिष और लाल किताब के अनुरूप बनी या फिर व्याख्यायित कुंडली भी मिल जाएगी।
कुछ विवरण -
1. कुंडली के लग्न, नवांश सहित सभी सोडश वर्ग कुंडलियों और पंचांग के अतिरिक्त
2. अंक ज्योतिष
3. इष्ट देव रिपोर्ट
4. विंशोत्तरी महादशा फल
5. विंशोत्तरी अंतर्दशा फल
6. भाव फल
7. जैमिनी चर दशाफल
8. योगिनी दशाफल
9. लाल किताब फलकथन
10. पूरे जीवन में करियर के लिए कौन-कौन सा समय कैसा रहेगा
11. पूरे जीवन में व्यापार के लिए कौन-कौन सा समय कैसा रहेगा
12. गृह निर्माण के लिए कौन सा समय अनुकूल होगा
13. विवाह के लिए शुभ समय
14. कालसर्प योग
15. कुंडली में बनने वाले योग व राजयोग
16. ग्रह विचार
17. जड़ी रिपोर्ट
18. नक्षत्र रिपोर्ट
19. मंगलदोष विवेचन (उपाय सहित)
20. साढ़े साती रिपोर्ट
21. यंत्र सुझाव रिपोर्ट
22. रत्न रिपोर्ट
23. रुद्राक्ष रिपोर्ट
24. अगले 25 वर्षों का भविष्यफल
यह सब इस कुंडली में शामिल है।
300 पेज से अधिक की इस कुंडली निर्माण का शुल्क 2100 रु. है। यह केवल pdf में आपको भेजी जाती है। इसी को यदि आप प्रिन्ट में पेपरबैक किताब के रूप में चाहते हैं तो ब्लैक ऐंड व्हाईट का शुल्क 3100 रु. और कलर्ड किताब का शुल्क 5100 रु. है (फ़्री डिलीवरी के साथ)।
इसके लिए करें क्या? नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, टाइम ऑफ़ बर्थ और प्लेस ऑफ़ बर्थ लिखकर 7376977606 पर व्हाट्सअप कर दें। और बाकी का निर्देश वहीं से प्राप्त करें।