Happiness: The Goal

Happiness: The Goal Our motive is only happiness by sharing what we have and learning from wherever we can.

19/09/2023

श्री हनुमान जी मंदिर साथ में पत्नी सुवर्चला जी 🙏🙏🙏

30/07/2023

एक अहम फैसला होता है,,,
किसी के साथ खुद को जोड़ना।
मेरे मालिक इतनी सी दौलत अता करना,,, कि
ये फैसला हो तब हाथ ना छोड़ना।।

✍️ Suriya Sharma

आएगा वो लौट के,,तू रख ले कितना दूर।कोई किस्सा हमारी यादों का,,,याद उनको भी है जरूर।।
04/06/2023

आएगा वो लौट के,,
तू रख ले कितना दूर।
कोई किस्सा हमारी यादों का,,,
याद उनको भी है जरूर।।

जिसकी आप ने सेवा की है,, अगर उसके मन में यह भाव ना आए की मैं भी ऐसे ही किसी की सेवा करूंगा,,, तो आप की सेवा में कहीं ना ...
02/05/2023

जिसकी आप ने सेवा की है,, अगर उसके मन में यह भाव ना आए की मैं भी ऐसे ही किसी की सेवा करूंगा,,, तो आप की सेवा में कहीं ना कहीं,,कुछ ना कुछ कमी रह गई और वह मात्र एक कर्म कहलाएगी।।
The गीता - भगवान की वाणी के अनुसार।
HAPPINESS THE GOAL

यज्ञ क्या है? किसी की मदद के लिए किया गया हर एक कार्य यज्ञ है।The गीता - भगवान की वाणी के अनुसार।।
03/04/2023

यज्ञ क्या है?
किसी की मदद के लिए किया गया हर एक कार्य यज्ञ है।
The गीता - भगवान की वाणी के अनुसार।।

02/04/2023

अगर किसी के दुख से आप को कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो समझो आप की इंसानियत मर चुकी है।।
अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद की सहायता करना ही इंसानियत कहलाता है।।
मदद सिर्फ पैसा नहीं किसी भी रूप में हो सकती है।

28/03/2023

जिन माता पिता के बच्चे 10th कक्षा की परीक्षा दे चुके हैं, उनसे निवेदन है की अपने बच्चे के आगे कदम बढ़ाने से पहले एक बार अच्छे से विचार विमर्श करें,, कहने को तो सिर्फ 11th में admission होगा लेकिन आप के बच्चे का भविष्य जूड़ा हुआ है इस कदम के साथ।।

मेरा विनम्र निवेदन ये है को किसी को देख कर, किसी रिश्तेदार के मात्र ये कहने पर की ये stream सही है,,, या आप पहले ही सोच के बैठे हों की ये करवाना है,,, ऐसा कोई फैसला अपने बच्चे के ऊपर ना थोपें, क्योंकि करना उसको है आप को नहीं,,, कई बच्चे ऐसे होते हैं जो इस pressure को सह नहीं पाते और गलत कदम भी उठा लेते हैं,, कई माता पिता के फैसले को मान लेते हैं लेकिन कुछ समझ नहीं आता उन्हें क्या पढ़ रहे हैं,, उनकी सारी जिंदगी अपंग हो जाती है।

एक बार किसी काउंसलर या atleast जिन अध्यापक के पास वो बच्चा पढ़ा है उनसे अवश्य सलाह लें ।।
बच्चे की बात पर आंख बंद करके भी decide naa करें लेकिन उसकी पसंद सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।।

जिनका बच्चा मेरे पास पढ़ा है,, वो मुझसे जान सकते हैं,,, 5,10 प्रतिशत जितना मुझे ज्ञान है, मैं मदद करने की कोशिश अवश्य करूंगा।।

Suriya Sharma

अच्छी आत्मा वाले और सच्चे धर्मात्मा का प्रभाव सामने वाले व्यक्ति पर हमेशा पड़ता है,,, इसलिए जब भी हम किसी ऐसे व्यक्ति से...
11/01/2023

अच्छी आत्मा वाले और सच्चे धर्मात्मा का प्रभाव सामने वाले व्यक्ति पर हमेशा पड़ता है,,, इसलिए जब भी हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं तो हमारे अंदर धनात्मक ऊर्जा पैदा होती है और अच्छा महसूस करते हैं।
The गीता: यानी भगवान की वाणी के अनुसार।।

वर्णशंकर बच्चा कुल व पित्रनाश करने वाला होता है।। ऐसा श्री अर्जुन जी ने श्री कृष्ण जी को बोला था,,, यह कहते हुवे की अगर ...
01/01/2023

वर्णशंकर बच्चा कुल व पित्रनाश करने वाला होता है।।
ऐसा श्री अर्जुन जी ने श्री कृष्ण जी को बोला था,,, यह कहते हुवे की अगर युद्ध हुआ हमारे कुल के असंख्य पुरुष वीरगति को प्राप्त होंगे,,, फिर उनकी महिलाएं किसी दूसरे वर्ण में साथी की तलाश करेंगी।। ऐसे जो बच्चे पैदा होंगे वे वर्णशंकर होंगे जो ना हमारे पूर्वजों को अपना मानेंगे ना उनका श्राद्ध करेंगे और ना हमारे कुल की मर्यादा में रहेंगे।।
The गीता से लिया गया अनुवाद।।
आप अपनी राय comment में जरूर दें,,, क्योंकि श्री कृष्ण जी का स्पष्ट जवाब नहीं मिला मुझे।। आप सभी में भगवान हैं,, तो जवाब दिमाग से नहीं आत्मा से दें।।

दूसरों में कमी निकालना भी खुद की एक कमी है,,,ये श्री कृष्ण जी ने बोला था श्री अर्जुन जी को,,, जब श्री अर्जुन जी कौरवों क...
24/12/2022

दूसरों में कमी निकालना भी खुद की एक कमी है,,,
ये श्री कृष्ण जी ने बोला था श्री अर्जुन जी को,,, जब श्री अर्जुन जी कौरवों को बोल थे थे की उन्होंने हमारे साथ गलत किया लेकिन हम भी अगर जमीन के लिए युद्ध करेंगे और अपनों का संहार करेंगे तो उनमें और हम में फर्क क्या हुआ।
तो किसी को गलत सही, ऊंचा नीचा देखे बिना अपना कर्तव्य करते रहें।।
The गीता: यानी भगवान की वाणी से।।

Address

Gohana

Telephone

+919306058950

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Happiness: The Goal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Happiness: The Goal:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram