16/10/2025
क्या आपको या आपके किसी परिचित को अचानक आँखों और त्वचा पर पीलापन, गहरे रंग का मूत्र, या लगातार थकान की समस्या हो रही है? यह Obstructive Jaundice (अवरोधक पीलिया) का संकेत हो सकता है।
यह स्थिति तब होती है जब पित्त (Bile) का प्रवाह रुक जाता है, जो कि गॉलस्टोन, ट्यूमर या अन्य कारणों से हो सकता है। यदि समय पर इलाज न किया जाए तो यह गंभीर लिवर व पैनक्रियाज संबंधी रोगों का कारण बन सकता है।
👉 Obstructive Jaundice के सामान्य लक्षण:
* आँखों और त्वचा का पीला होना
* गहरे रंग का पेशाब और हल्के रंग का मल
* पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
* भूख में कमी और वजन घटना
* लगातार थकान या कमजोरी
👉 इस स्थिति के सही निदान और इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलना बेहद ज़रूरी है।
डॉ. ठाकुर प्रशांत सिंह
• MBBS, MD, DM (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी)
• आंत, लिवर, पैनक्रियाज रोग विशेषज्ञ
• Ex-Assistant Professor – SGPGI, लखनऊ
• Ex-Assistant Professor – BRD Medical College, गोरखपुर
• डायग्नोस्टिक और थेरेप्यूटिक एंडोस्कोपिउट, ERCP और EUS विशेषज्ञ
• एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी और ERCP की सुविधा उपलब्ध
📍 पता: Scope Digestive Clinic, खजांची चौराहा, कैनरा बैंक के नीचे, मेडिकल कॉलेज रोड, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
📞 संपर्क: +91-9119685059
🕗 समय: सुबह 08:00 बजे से रात 08:00 बजे तक
स्वस्थ जीवन के लिए समय पर जांच और उपचार करवाना आवश्यक है। यदि आपको Obstructive Jaundice के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत विशेषज्ञ सलाह लें।