Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute

Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute is having all the facilities to treat cancer patients.

✨ Happy New Year 2026 ✨As we welcome the New Year, Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute extends he...
01/01/2026

✨ Happy New Year 2026 ✨

As we welcome the New Year, Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute extends heartfelt wishes for good health, peace, and happiness to you and your loved ones.

May this New Year bring renewed hope, strength, and healing to every life.
Together, let us continue our journey toward a healthier tomorrow.

📞 For Appointments: 9721526808 | 9369106144
📍 Hanuman Prasad Poddar Marg, Gitavatika, Gorakhpur (U.P.)

🍛 हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर — भोजन वितरण सेवा 🍛मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर...
30/12/2025

🍛 हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर — भोजन वितरण सेवा 🍛

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इसी भावना के साथ,
हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल प्रतिदिन अस्पताल परिसर में आने वाले रोगियों, उनके परिजनों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण करता है।

आज की सेवा में लगभग 300 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।
आज अस्पताल की रसोई में प्रेम, सेवा और स्वच्छता के साथ पौष्टिक खिचड़ी तैयार की गई, जिसे सभी जरूरतमंदों तक पहुँचाया गया।

इस सेवा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के दौरान या कठिन परिस्थिति में भूखा न सोए।
हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को न केवल स्वास्थ्य सुविधा मिले, बल्कि उसके साथ मानवीय सहयोग और स्नेहपूर्ण वातावरण भी प्राप्त हो।

🙏 हम उन सभी सहयोगियों, कर्मचारियों और दानदाताओं के आभारी हैं जो प्रतिदिन इस सेवा को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं।

🌿 “सेवा ही सबसे बड़ा पूजन है, और भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा यज्ञ।” 🌿

“छात्रों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक सार्थक पहल 🌱हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गोर...
25/12/2025

“छात्रों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक सार्थक पहल 🌱
हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गोरखपुर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्रों को कैंसर की प्रारंभिक पहचान, रोकथाम एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व से अवगत कराया गया।
जागरूकता ही सुरक्षा है — स्वस्थ समाज की ओर एक मजबूत कदम।”

🌸 *छात्राओं के लिए विशेष स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता कार्यक्रम* 🌸हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान (H...
24/12/2025

🌸 *छात्राओं के लिए विशेष स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता कार्यक्रम* 🌸

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान (HPPCH), गोरखपुर के तत्वावधान में अयोध्या दास गर्ल्स इंटर कॉलेज, बैंक रोड, गोरखपुर में छात्राओं हेतु एक विशेष स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 छात्राओं ने सहभागिता कर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारियाँ प्राप्त कीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात अतिथियों का तिलक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं भगवद्गीता श्लोकों की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं —
👉 डॉ. आनंद मोहन दीक्षित (AIIMS)
👉 डॉ. प्रदीप खरया (AIIMS)
👉 डॉ. पूनम गुप्ता (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, HPPCH)
👉 डॉ. अनुराग श्रीवास्तव (प्राचार्य, SGMCHRC)
ने स्वस्थ जीवनशैली, जनस्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता पर मार्गदर्शन दिया।

समापन सत्र में डॉ. नंदलाल कुशवाहा (अपर CMO) एवं श्री अमरकांत सिंह (DIOS) ने स्वच्छता, संतुलित आहार एवं अनुशासित दिनचर्या का संदेश दिया।

🙏 धन्यवाद ज्ञापन श्री रासेन्दु फोगला (संयुक्त सचिव, HPPCH) द्वारा किया गया।
🙏 विशेष आभार — डॉ. राजेश झा (CMO), श्री कनक हरि अग्रवाल (निदेशक, S.S. Academy), श्रीमती वंदिनी सचान (प्राचार्या), विद्यालय के शिक्षकगण एवं S.S. Academy टीम का।

✨ एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त पीढ़ी की ओर हमारा एक और कदम।

24/12/2025

युवा जागरूकता अभियान अयोध्या दास राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज गोरखपुर

कैंसर के इलाज को लोगों के घर तक पहुंचाकर देखभाल की कमी को दूर करने के दृष्टिकोण से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल ए...
20/12/2025

कैंसर के इलाज को लोगों के घर तक पहुंचाकर देखभाल की कमी को दूर करने के दृष्टिकोण से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी- देवरिया के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपरा दौलाकदम, देवरिया, के प्रांगण में दिनांक 19 दिसंबर, 2025, दिन शुक्रवार, को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। भीषण ठंड और व्यापक कोहरे के बावजूद 86 मरीज आए और उन्होंने अपने मुँह, मसूड़ों, गले, फेफड़ों, स्तन, बच्चेदानी आदि में हो रही समस्याओं को कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव को दिखाया तथा इनमें कैंसर होने के लक्षण की जांच कराई। सभी लोगों की समस्या देखकर तथा जांचकर उचित निशुल्क दवाई दी गई तथा दुर्दांत कैंसर रोग के प्रकार एवं उनके लक्षण के सम्भावित मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित ए. एन. एम., जी. एन. एम., आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए सभी लोगों को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने समझाया कि खान-पान में गलत आदतें, दोषपूर्ण जीवन शैली, प्रदूषण के अलावा हानिकारक रसायनों के अधिक संपर्क में रहने के कारण कैंसर का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। संयमित जीवन शैली व उचित खान- पान रखकर और धूम्रपान, शराब, गुटका तंबाकू उत्पाद, खैनी, दोहरा, हुक्का, आदि के सेवन से परहेज करने मात्र से कैंसर के खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। मुख कैंसर के लक्षण मुंह में छाले व सफेद दाग, मुंह का कम खुलना, तीखा खाने से मुंह में जलन आदि है। स्तन कैंसर के लक्षण स्तन के अंदर या कांख में गांठ होना। स्तनाग्र (निपल) से स्राव आना। स्तन की बाहरी त्वचा का रंग या पोत में बदलाव (गड्ढा आना, सिकुड़ना/छिलना) स्तनाग्र की दिशा में बदलाव- अंदर की ओर खिंचना है। गर्भाशय मुख (सर्वाइकल) कैंसर के लक्षण मासिक अवधि के बीच के दिनों में रक्तस्राव संभोग के बाद रक्तस्राव होना, रजोनिवृत्ति (मासिक रुकना) के बाद रक्तस्राव, अनियमित भारी मासिक धर्म, योनि से असाधारण रक्त के धब्बों के साथ स्राव निकलना आदि है। इसी के साथ महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्वयं तकनीक बताई ताकि वह हर 15 दिन पर खुद जांच करती रहें और यदि कोई गांठ या सीने में दर्द होता है तो तुरंत एक कैंसर चिकित्सक से मिले ताकि उसका सफल इलाज हो सके। शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने इनकी जिज्ञासाओ को दूर करते हुए बताया कि कैंसर से डरना नहीं, बल्कि समय रहते उसका सामना करना जरूरी है। जागरूकता और समय पर जांच के माध्यम से कैंसर की पहचान प्रारंभिक अवस्था में ही हो सकती है, जिससे इलाज अधिक प्रभावशाली होता है। उन्होंने कैंसर के लक्षण, आधुनिक उपचार पद्धतियाँ तथा निवारक उपायों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एच० पी० वी०) भारतीय लोगों के लिए एक वरदान है क्योंकि यहां गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के कारण महिलाओं में होने वाली मृत्यु दर सालाना लगभग 1 लाख है। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों को आगे आना चाहिए।

सभी लोगो को कैंसर से संबंधित IEC (सूचना शिक्षा संचार) सामग्री जैसे पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम संचालित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।

शिविर की सफलता में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय कुशवाहा, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. अक्षय प्रताप, डॉ. जूही चौबे, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, देवेन्द्र यादव, अमित कुमार गुप्ता, नारद मुनि, रामसूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का विशेष योगदान रहा।

🦷 ओरल हेल्थ अवेयरनेस एवं स्क्रीनिंग कैंप 🦷हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वा...
19/12/2025

🦷 ओरल हेल्थ अवेयरनेस एवं स्क्रीनिंग कैंप 🦷

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा अपनी स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर
📍 इलेक्ट्रिकल लोको शेड, उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर में
एक दिवसीय ओरल हेल्थ अवेयरनेस एवं स्क्रीनिंग कैंप का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, मुख कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान एवं समय पर जांच के महत्व को समझाना रहा।

👨‍⚕️ डॉ. सी. पी. अवस्थी द्वारा ओरल हेल्थ अवेयरनेस सत्र में मुख कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव एवं तंबाकू-नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

🩺 डॉ. मीनाक्षी राय एवं उनकी टीम द्वारा कुल 94 कर्मचारियों की ओरल स्क्रीनिंग की गई तथा संदिग्ध मामलों को आगे की जांच हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

🙏 इस आयोजन में
डॉ. मोहम्मद ए. ए. खान (मुख्य चिकित्सा निदेशक, उत्तर पूर्व रेलवे) का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
साथ ही श्री अरविंद कुमार राय, श्री अभिषेक मिश्रा एवं श्री अनूप सिंह के महत्वपूर्ण योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।

👏 हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल की टीम—
आयुष श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, प्रिया, रामसुंदर, अंकित एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

✨ कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्त एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल जन-जन तक कैंसर एवं स्वास्थ्य जागरूकता पहुँचाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।






भारत में 8 में से 1 पुरुष और 9 में से 1 महिला को अपने जीवनकाल में किसी न किसी तरह का कैंसर होने का अनुमान है। इसलिए हमें...
14/12/2025

भारत में 8 में से 1 पुरुष और 9 में से 1 महिला को अपने जीवनकाल में किसी न किसी तरह का कैंसर होने का अनुमान है। इसलिए हमें कैंसर मरीजों को सामान्य मरीजों से अलग करना होगा क्योंकि उनके कैंसर का उचित उपचार ससमय अतिआवश्यक है। इसे देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी- देवरिया के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तरकुलवा, देवरिया, के प्रांगण में दिनांक 12 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर* द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 136 मरीज कैंसर के प्रति अपनी व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान करने आये। इनकी कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव की मदद से पूरी गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की और मरीजों को उचित सलाह परामर्श देकर उन्हें निशुल्क दवाई दी। ज्यादातर मरीज ग्रामीण इलाकों से आए। कुछ मरीज अपने पुराने इलाज के पर्चे और चिकित्सा विवरण भी साथ लाए थे। स्क्रीनिंग से प्राप्त अवलोकनों से पता चला कि कुछ रोगियों के लिए व्यापक अनुवर्ती और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए आगे के मूल्यांकन की आवश्यकता है, इसलिए उन्हें आगे के मूल्यांकन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए लोगों को को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण, बचाव तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर आदि के बारे में जागरूकता में सुधार तथा महिलाओं और उनकी बेटियों को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना है। सर्विकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा( गर्भाशय के निचले हिस्से) में विकसित होता है। यदि कोई समस्या है, तो हमें कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पता होना चाहिए। सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू करने पर कैंसर ठीक हो जाता है वर्ना यह लाइलाज हो जाता है। हम सभी लोगों को जंक फूड आदि न लेने के अलावा शराब, गुटका तंबाकू, खैनी, दोहरा, हुक्का, धूम्रपान आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। लगभग 70% कैंसर के ज्ञात कारण जीवनशैली से संबंधित होते हैं और इसका थोड़ा प्रयास करके बचा जा सकता है। शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने यह समझाया कि कैंसर के निदान में देरी से मरीज़ों का इलाज नहीं हो पाता, उन्हें आर्थिक और समय की हानि होती है, और यह भारी खर्च उन्हें और भी गरीबी में धकेल देता है - यह हमारे देश के स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर कैंसर रोग के शीघ्र निदान को बढ़ावा देने के लिए कैंसर नि:शुल्क की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण एवं कैंसर जागरूकता शिविरों को निरन्तर आयोजित करती है, जिससे इलाज की दर बढ़ेगी, जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा, और इलाज की लागत और अवधि कम होगी, जिससे एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में योगदान मिलेगा। हमारी कैंसर-सुरक्षा टीम जागरूकता वार्ता, नि:शुल्क कैंसर स्वास्थ्य शिविर जैसे कई मंचों के माध्यम से लोगों तक पहुंचती है, तथा नियमित रूप से लोगों को विभिन्न प्रकार के कैंसर के खिलाफ समय पर निवारक जांच और शमन उपायों के महत्व के बारे में शिक्षित करने का आयोजन करती है।
अस्पताल में आए सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे भी कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए व्यापक शिक्षाप्रद कार्यक्रमों अयोजित करें जिससे सभी लोगों को कैंसर के कारण, बचाव, लक्षण और उपचार तथा कैंसर के दुष्प्रभावों के बारे में पता चले।
कैंसर के खिलाफ इस शिविर को सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार जैन, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. रागिनी मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, देवेन्द्र यादव, नारद मुनि, रामसूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी- देवरिया  के  सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरदेवा, देवरिया, के प्रांगण में दिनांक 5 दिसं...
07/12/2025

मुख्य चिकित्सा अधिकारी- देवरिया के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरदेवा, देवरिया, के प्रांगण में दिनांक 5 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर ने नई थीम 'यूनाइटेड बाय यूनिक ' अभियान जो कैंसर देखभाल के लिए जन-केंद्रित दृष्टिकोण पर है, के तहत एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिखाने आये 128 मरीजों में कैंसर संबंधित लक्षण की जांच पड़ताल कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी तथा सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने पूरी गंभीरता के साथ की और उचित परामर्श दी। शिविर में आने वाले अधिकांश मरीज छाती (स्तन) में गांठ, गर्भाशय में समस्याएं, मुंह के छाले, पाचन क्रिया ठीक न होने, भूख न लगने आदि दिक्कतों से परेशान थे। शिविर में आने वाले मरीजों के चेहरों पर बीमारी व उसके लक्षणों के चलते निराशा के भाव जरूर थे लेकिन जब वे शिविर से निकले तो उन्हीं चेहरों पर सुकून साफ नजर आ रहा था। सभी दिखाने आए मरीजों को कैंसर अस्पताल की तरफ से भरपूर मात्रा में निशुल्क दवा भी दिया गया।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वस्थ्य कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए सभी लोगों को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने समझाया कि स्तन और सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला भारत में एक और दूसरे नंबर के कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर से इससे हर आठ मिनट में एक महिला की मौत हो रही है। इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं। इसमें धूम्रपान और निजी अंगों की सही ढंग से साफ-सफाई न करना शामिल है। महिलाओं को तीसरे-चौथे स्टेज के बाद ही स्तन कैंसर के बारे में पता चल पाता है। इससे बचने के लिए 9 से 15 साल की किशोरियों को वैक्सीन की दो डोज और 15 से 26 साल तक के लिए तीन डोज लगाई जाती हैं। स्तन कैंसर का स्क्रीनिंग और अन्य माध्यमों से शुरुआती चरण में ही पहचानना जरूरी है। इसकी पहचान करने के लिए तीन मुख्य स्तंभ होते हैं। इसमें ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन, क्लीनिकल एक्जामिनेशन और मेमोग्राफी शामिल है। अब कैंसर का उपचार संभव है, इसलिए इसे छिपाने की आवश्यकता नहीं है। शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि देखा गया है कि लोगों की जीवनशैली में लगातार बदलाव हो रहा है। भारत में स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता में भारी कमी भी है। आजकल सफल कैरियर की चिंता में महिलाएं देरी से विवाह करती हैं। ऐसे में बच्चे भी देरी से पैदा होता हैं। महिलाएं छोटे बच्चों को स्तनपान भी कम करवाती हैं। ये भी स्तन कैंसर के मुख्य कारण हैं। देखा गया है कि लोगों में स्तन कैंसर को लेकर बहुत ज्यादा जागरूकता नहीं है। ऐसे में उनको जब पता चलता है तब तक कैंसर चौथे स्टेज तक पहुंच जाता है। ऐसे में जान का भी खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि अगर आपको थोड़ी सी भी असहजता होती है तो बिना किसी देरी के चिकित्सक को दिखाएं। स्वस्थ महिला से स्वस्थ परिवार को जन्म मिलता है और स्वस्थ से स्वस्थ समाज और राष्ट्र की उत्पत्ति होती है।
शिविर में भाग लेने वाले लोगों ने इस पहल की सराहना की और कैंसर संबंधित विभिन्न सवाल पूछे व अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करवाया। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए व्यापक शिक्षाप्रद कार्यक्रमों को अयोजित करें क्योंकि समुदाय-आधारित शैक्षिक हस्तक्षेप से कैंसर के बारे में समुदाय में जागरूकता बढ़ती है और नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित करता है, जिससे कैंसर का शीघ्र पता लगाने की रणनीति के अभ्यास में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।
इस शिविर आयोजित करने में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ नीतीश तिवारी, डॉ. शशिप्रभा सिंह, डॉ. सुनील सिंह,डॉ. पौरुष श्रीवास्तव, डॉ. सत्यम, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, देवेन्द्र यादव, नागेंद्र मल, एस अंसारी, तिवारी, दीपक कुमार, नारद मुनि, अंकित पाण्डेय, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा।

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच प्रदान करना और सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा के अंतर को...
29/11/2025

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच प्रदान करना और सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा के अंतर को पाटना, जागरूकता को बढ़ावा देना, कैंसर से जुड़े कलंक को दूर करना और शीघ्र पहचान और देखभाल को बढ़ावा देना, जिससे सहानुभूति और लचीलेपन का माहौल तैयार हो सके। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी- देवरिया के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर कारखाना, देवरिया, के प्रांगण में दिनांक 28 नवम्बर 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें आए 139 मरीजों को कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव की मदद से उसमें कैंसर के लक्षण की जांच की तथा मरीजों एवं उनके परिजनों को कैंसर संबंधित परामर्श दिया। दिखाने आए सभी मरीजों को उचित निशुल्क दवाएं दी गईं। शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में सभी आयु वर्गों की महिलाओं की संख्या अधिक थी जिन्होंने अपनी शंकाओं को दूर किया। दिखाने वाले पुरुषो में मुंह, लंग, पेट, प्रोस्टेट, पैर में गांठ आदि की समस्या से ग्रसित थे जबकि ज्यादातर महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय, पित्त, कमर में दर्द आदि में परेशानी थी। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित जी.एन.एम, ए.एन.एम., संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए लोगों को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में कैंसर की घटनाओं का बोझ लगातार बढ़ रहा है। महिलाओं में शीर्ष पांच कैंसरों में स्तन कैंसर सबसे अधिक पाया जाता है। इसके बाद तीन महिला जननांग अंगों गर्भाशय ग्रीवा, अंडाशय और कॉर्पस गर्भाशय का स्थान है। पुरुषों में कैंसर से पीड़ित मरीज आमतौर पर फेफड़े, पेट, मुँह और जीभ तम्बाकू के होते हैं। शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे समय पर कैंसर की जांच के लिए आगे आएं और स्वस्थ रहें। कैंसर के भविष्य के बोझ को कम करने के लिए एक रोकथाम योग्य उपाय किए जाने की आवश्यकता है। समय पर जाँच से कैंसर -मरीज की जान बच सकती है। हमारा लक्ष्य इस संदेश को घर-घर पहुँचाना है।
इस शिविर में गैर सरकारी संगठन "ह्यूमना पिपुल टू पिपुल इंडिया" का विशेष योगदान रहा। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए व्यापक शिक्षाप्रद कार्यक्रमों को अयोजित करें क्योंकि समुदाय-आधारित शैक्षिक हस्तक्षेप से कैंसर के बारे में समुदाय में जागरूकता बढ़ सकती है जिससे कैंसर का शीघ्र पता लगाने की रणनीति के अभ्यास में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार सिंह, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. सरोज शर्मा, अजय श्रीवास्तव, अनुपमा, सत्यवती तिवारी, देवेन्द्र यादव, निशा neeraj, नारद मुनि, रामसूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया।

कैंसर देखभाल को लोगों के दरवाजे तक लाकर देखभाल की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एव...
24/11/2025

कैंसर देखभाल को लोगों के दरवाजे तक लाकर देखभाल की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी- देवरिया के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैतालपुर, देवरिया, के प्रांगण में दिनांक 21 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 126 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी एवं सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव से कैंसर की विभिन्न समस्याओं की प्राथमिक जांचकर उनमें कैंसर संबंधित लक्षण की छानबीन कर उचित परामर्श देकर उन्हें निशुल्क दवाई दी। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। यहां पर स्तन गांठ से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक थी।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित आशा कार्यकर्ता, संगिनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए लोगों को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि ओरल कैंसर पुरुषों को अधिकतर अपना शिकार बना रहा है, वहीं अधिकतर महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर से ग्रस्त हैं। महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्वयं तकनीक बताई ताकि वह हर 15 दिन पर खुद जांच करती रहें और यदि कोई गांठ या सीने में दर्द होता है तो तुरंत एक कैंसर चिकित्सक से मिले ताकि उसका सफल इलाज हो सके। अगर लड़कियों का उचित टीकाकरण नई ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एच० पी० वी० वैक्सीन) से हो तब भविष्य में सर्विकल कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों को आगे आना चाहिए। देश में कैंसर के आधे से ज्यादा मामलों में ओरल कैंसर की वजह धूम्रपान, शराब, गुटका तंबाकू, खैनी, दोहरा, हुक्का, आदि का सेवन है जिसके सेवन से हमें बचना चाहिए। शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई न केवल अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में लड़ी जाती है, बल्कि प्रभावित लोगों के दिल और दिमाग में भी लड़ी जाती है। कैंसर के निदान में देरी का मतलब है कि मरीजों का इलाज नहीं हो पाना, उन्हें वित्तीय और समय की हानि होना, तथा विनाशकारी व्यय उन्हें गरीबी में धकेल देता है - यह हमारे देश के स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है।रोग का शीघ्र निदान होने से उपचार दर में वृद्धि होती है, जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है, तथा उपचार की लागत और अवधि कम होती है, जिससे एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। हमारा अस्पताल नियमित रूप से लोगों को विभिन्न प्रकार के कैंसर के खिलाफ समय पर निवारक जांच और शमन उपायों की महत्ता के बारे में शिक्षित करने का प्रयास करता है, ताकि यदि कैंसर हो तो उसका शीघ्र पता चल सके और समय पर सही उपचार से रोगी ठीक हो सके।
सभी लोगों को IEC (सूचना शिक्षा संचार) सामग्री जैसे फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि को बांटा गया ताकि इनका उपयोग करके वे समुदाय में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यह समझाये कि रोकथाम इलाज से बेहतर है।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. विवेक, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, देवेन्द्र यादव, केशव धर द्विवेदी, राजेश गुप्ता, रामसूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा।

कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाना और उसका निदान करना तथा कैंसर रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्...
15/11/2025

कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाना और उसका निदान करना तथा कैंसर रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी- देवरिया के सहयोग से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौरी बाजार, देवरिया, के प्रांगण में दिनांक 13 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 155 मरीज कैंसर के प्रति अपनी व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान कराने आये। इनकी कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव की मदद से मरीजों में कैंसर संबंधित लक्षण की जांच-पड़ताल पूरी गंभीरता के साथ की और उन्हें उचित सलाह दी एवं अस्पताल के तरफ से समुचित निशुल्क दवाई दिया।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित जी.एन.एम, ए.एन.एम., संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए लोगों को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि खान-पान में गलत आदतें, दोषपूर्ण जीवन शैली, प्रदूषण के अलावा हानिकारक रसायनों के अधिक संपर्क में रहने के कारण कैंसर का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। कैंसर के खतरों से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता बेहद जरूरी है। वहीं, संयमित जीवन शैली व उचित खान- पान, शराब, धुम्रपान व तंबाकू उत्पाद के सेवन से परहेज करने मात्र से कैंसर के खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। ओरल कैंसर के लक्षण मुंह में छाले व सफेद दाग का होना। मुंह का खुलना कम हो रहा हो। तीखा खाने से मुंह में जलन का होना। स्तन कैंसर के लक्षण स्तन के अंदर या कांख में गांठ होना। स्तनाग्र (निपल) से स्राव आना। स्तन की बाहरी त्वचा का रंग या पोत में बदलाव (गड्ढा आना, सिकुड़ना/छिलना) स्तनाग्र की दिशा में बदलाव- अंदर की ओर खिंचना। गर्भाशय मुख (सर्वाइकल) कैंसर के लक्षण मासिक अवधि के बीच के दिनों में रक्तस्राव संभोग के बाद रक्तस्राव होना। रजोनिवृत्ति (मासिक रुकना) के बाद रक्तस्राव। अनियमित भारी मासिक धर्म योनि से असाधारण रक्त के धब्बों के साथ स्राव निकलना। बिना कारण कमजोरी, थकान, वजन कम होना। शिविर व्यवस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कैंसर के बारे में सभी लोगों की जिज्ञासाओं को दूर करते हुए कहा कि कई जिलों में अनेक स्थानों पर विभिन्न शिविरों का आयोजन करके, हमारा अस्पताल शीघ्र पहचान, अनुसंधान, उपचार और सामुदायिक पहुंच तक समान पहुंच बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कैंसर से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर ससमय उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है। वर्ना यह लाइलाज हो जाता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृज नारायण गिरि ने कैंसर को पहचाने जाने के लिए लक्षण को याद रखने की सलाह दी।
सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए व्यापक शिक्षाप्रद कार्यक्रमों अयोजित करें जिससे सभी लोगों को कैंसर के कारण, बचाव, लक्षण और उपचार तथा कैंसर के दुष्प्रभावों के बारे में पता चले।
शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृज नारायण गिरि, डॉ सूर्या चतुर्वेदी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद सत्यवती तिवारी, देवेन्द्र यादव, नारद मुनि, रामसूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय रहा।

https://dainik.bhaskar.com/l8waCNGjgYb

Address

Hanuman Prasad Poddar Marg, P. O. Gita Vatika
Gorakhpur
273006

Telephone

+919415331192

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category