14/10/2025
निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
अग्रवाल हेल्थ केयर सोसाइटी एवं एक नई आशा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 अक्टूबर 2025 दिन (शानिवार ) को गोकुलधाम वृद्धाश्रम, झरवा, बड़गो गोरखपुर में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई।
इस दौरान बहुत से मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई जिनक ऑपरेशन दोनों सोसाइटी के सहयोग से मित्तल आई हॉस्पिटल बेतियाहाता पर संपन्न किया जाएगा।
निःशुल्क चश्मा वितरण , दवा वितरण भी किया गया ।
एक नई आशा संस्था द्वारा , कपड़े , फल , दवाइयां इत्यादि प्रदान की गई।
इस आयोजन में विशेष सहयोग सीमा छापरिया जी, शिवम् जी , राहुल खेतान जी का रहा।
इस मौके पर एडीजी जी की धर्म पत्नी शोभा जैन जी भी उपस्थित रही।
वृद्धाश्रम के राम सिंह जी ने सभी , आयोजकों , सहयोगियों एवं मित्तल आई हॉस्पिटल को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
स्वस्थ आँखें, उज्ज्वल भविष्य
हमारे हॉस्पिटल पर आयुष्मान कार्डधारकों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन।
📍 मित्तल आई हॉस्पिटल, मुंशी प्रेमचन्द पार्क रोड, बेतियाहाता, गोरखपुर
📞 9005880006, 9598661880
#निःशुल्कनेत्रजाँचशिविर
#मित्तलआईहॉस्पिटल
#अग्रवालहेल्थकेयरसोसाइटी
#एकनईआशा
#नेत्रसेवा
#स्वस्थआँखें_उज्ज्वलभविष्य