07/03/2022
क्या आप अपने प्राण ऊर्जा को स्वतंत्र करके अपने कमाल की मानसिक शक्तियों का अनुभव करना चाहते हैं?
क्या आप किसी भी तरह के शारीरिक या मानसिक समस्या से ग्रसित हैं?
क्या आप अपने आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत करके ध्यान कि पराकाष्ठा को प्राप्त करना चाहते हैं?
या
क्या आप अपने धन तथा सम्बन्धों की समस्या का स्थायी अध्यत्मिक् समाधान चाहते हैं?
तो आपका स्वागत है:
7 Days Intensive Residential Retreat in RISHIKESH
(2nd to 8th April)
इस Retreat में आपका शारीरिक और मानसिक शुद्धिकरण होगा यानि Physical & Mental Detoxification तथा ध्यान और क्रिया योग के माध्यम से Practicaly अपने मानसिक शक्तियों का अभ्यास कर पाएंगे।
जैसे
Telepathy
इसमें आप दूसरों के साथ मानसिक बातचीत करना सीखेंगे तथा अपने विचारों और भावनाओं को मानसिक रूप से दूसरों को भेज पाएंगे।
Mind Reading
ध्यान के माध्यम से आप दूसरों के दिमाग मे चल रहे विकारों को जान पाएंगे।
Telekinesis
आप अपनी प्राण ऊर्जा का इस्तेमाल करके हलकी वस्तुओं को बिना touch किये हिला देंगे।
Astral Projection
इसमें आप अपने प्राण को अपने शरीर से बाहर निकाल पाने का अनुभव प्राप्त करेंगे।
Quantum Speed Reading
इसमें आप किसी भी Book को सिर्फ Flip करके यानी सिर्फ किताब के पन्ने पलट कर 10-15 मिनट मे ही पढ़कर् समझ लेंगे।
इस 7 Days के शिविर में आपको सिर्फ फलों और जूस पर रखा जाएगा ताकि आपका शरीर आपके प्राण को स्वतन्त्र कर दे।
यहां आपका Chakra Cleansing & Activation होगा।
रोज़ प्रातः योगा और विभिन्न तरह के ध्यान जैसे कुण्डलिनी ध्यान और समाधी ध्यान के माध्यम से मानसिक शुद्धिकरण होगा।
यह शिविर आपके जीवन को एक नए आयाम तक ले जाएगा तथा आपके जीवन मे Finance की समस्या, Relationship की समस्या तथा स्वास्थ्य की किसी भी समस्या का समाधान करने मे सक्षम है।
यहाँ आप Anxiety ओर Depression जैसी समस्या से छुटकारा पा लेंगे।
अधिक जानकारी के लिए call/whatsapp करें 8595483806
9540123161
Or
Click the Link Below
https://bit.ly/35ydaQu
Regards
Mind Ur Mind