Kuber Vastu Solution

Kuber Vastu Solution FREE VASTU ADVISE ONLINE
Send your plan to the mail id wattsanil@yahoo.com
For all kind of Vastu pr

21/09/2019

For any clarification regarding Inder Jaal or any kind of Energy and Vastu related advise feel free to call M.No 9871512777

Inderjaal to remove all kind of Nagative energies
21/09/2019

Inderjaal to remove all kind of Nagative energies

25/09/2018

A Buddha statue symbolises peace and harmony along with giving an exotic touch to your decor. Place it in the drawing room, kitchen or garden. You could install life-size pieces if you are looking for an aesthetic appeal in a large space. Moreover, the larger the statue, the more positive energy it will attract.

25/09/2018

Sleeping in a room with pungent smell adversely affects your peace and prosperity. To avoid this, leave the bedroom windows open for at least 20 minutes every day and allow fresh air to flow in. Proper ventilation and adequate natural lighting bring in positive energy into the house and, with it, the flow of money.
On sleeping direction as per Vastu, placing your head in the south is believed to bring wealth.
Dr.Anil Watts
Energy and Vastu Consultant
M.No.9871512777
Note: for free consultation whatsaap your home plan to my mobile number.

25/09/2018

घड़ियां ना ही सिर्फ हमें समय बताती हैं, बल्कि हमारे अच्छे-बुरे समय में भी योगदान देती हैं। जी हां, घर या ऑफिस में दीवार पर टंगी घड़ी आपके वक्त के बारे में बहुत कुछ कहती है। इन्हें अगर सही दिशा में लगाया जाए तो यह अच्छा समय लेकर आती हैं, वहीं गलत दिशा में लगी घड़ी आपके लिए बुरा वक्त ला सकती है। जानें क्या कहता है वास्तु घड़ियों के बारे में।

24/09/2018

२४ सितंबर २०१८ पितृ पक्ष श्राद्ध विशेष✍ महत्त्व एवं तिथियां
🌞वैदिक गुरुकुल क्षेत्र🌞
हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद श्राद्ध करना बेहद जरूरी माना जाता है। मान्यतानुसार अगर किसी मनुष्य का विधिपूर्वक श्राद्ध और तर्पण ना किया जाए तो उसे इस लोक से मुक्ति नहीं मिलती और वह भूत के रूप में इस संसार में ही रह जाता है।

पितृ पक्ष का महत्त्व ✍

ब्रह्म वैवर्त पुराण के अनुसार देवताओं को प्रसन्न करने से पहले मनुष्य को अपने पितरों यानि पूर्वजों को प्रसन्न करना चाहिए। हिन्दू ज्योतिष के अनुसार भी पितृ दोष को सबसे जटिल कुंडली दोषों में से एक माना जाता है। पितरों की शांति के लिए हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक के काल को पितृ पक्ष श्राद्ध होते हैं। मान्यता है कि इस दौरान कुछ समय के लिए यमराज पितरों को आजाद कर देते हैं ताकि वह अपने परिजनों से श्राद्ध ग्रहण कर सकें।

पितृ पक्ष श्राद्ध 2018 ✍

वर्ष 2018 में पितृ पक्ष श्राद्ध की तिथियां निम्न हैं:

तारीख दिन श्राद्ध तिथियाँ
24 सितंबर सोमवार पूर्णिमा श्राद्ध
25 सितंबर मंगलवार प्रतिपदा
26 सितंबर बुधवार द्वितीया तिथि
27 सितंबर गुरुवार तृतीया तिथि
28 सितंबर शुक्रवार चतुर्थी तिथि
29 सितंबर शनिवार पंचमी तिथि
30 सितंबर रविवार षष्ठी तिथि
01 अक्टूबर सोमवार सप्तमी तिथि
02 अक्टूबर मंगलवार अष्टमी तिथि
03 अक्टूबर बुधवार नवमी तिथि
04 अक्टूबर गुरुवार दशमी तिथि
05 अक्टूबर शुक्रवार एकादशी तिथि
06 अक्टूबर शनिवार द्वादशी तिथि
07 अक्टूबर रविवार त्रयोदशी व चतुर्दशी श्राद्ध
08 अक्टूबर सोमवार अमावस्या श्राद्ध
09 अक्टूबर मंगलवार मातामह श्राद्ध

श्राद्ध क्या है?🙏
ब्रह्म पुराण के अनुसार जो भी वस्तु उचित काल या स्थान पर पितरों के नाम उचित विधि द्वारा ब्राह्मणों को श्रद्धापूर्वक दिया जाए वह श्राद्ध कहलाता है। श्राद्ध के माध्यम से पितरों को तृप्ति के लिए भोजन पहुंचाया जाता है। पिण्ड रूप में पितरों को दिया गया भोजन श्राद्ध का अहम हिस्सा होता है।

क्यों जरूरी है श्राद्ध देना?🙏
मान्यता है कि अगर पितर रुष्ट हो जाए तो मनुष्य को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पितरों की अशांति के कारण धन हानि और संतान पक्ष से समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। संतान-हीनता के मामलों में ज्योतिषी पितृ दोष को अवश्य देखते हैं। ऐसे लोगों को पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध अवश्य करना चाहिए।

क्या दिया जाता है श्राद्ध में?🔥
श्राद्ध में तिल, चावल, जौ आदि को अधिक महत्त्व दिया जाता है। साथ ही पुराणों में इस बात का भी जिक्र है कि श्राद्ध का अधिकार केवल योग्य ब्राह्मणों को है। श्राद्ध में तिल और कुशा का सर्वाधिक महत्त्व होता है। श्राद्ध में पितरों को अर्पित किए जाने वाले भोज्य पदार्थ को पिंडी रूप में अर्पित करना चाहिए। श्राद्ध का अधिकार पुत्र, भाई, पौत्र, प्रपौत्र समेत महिलाओं को भी होता है।

श्राद्ध में कौओं का महत्त्व 🐧
कौए को पितरों का रूप माना जाता है। मान्यता है कि श्राद्ध ग्रहण करने के लिए हमारे पितर कौए का रूप धारण कर नियत तिथि पर दोपहर के समय हमारे घर आते हैं। अगर उन्हें श्राद्ध नहीं मिलता तो वह रुष्ट हो जाते हैं। इस कारण श्राद्ध का प्रथम अंश कौओं को दिया जाता है।
किस तारीख में करना चाहिए श्राद्ध?
सरल शब्दों में समझा जाए तो श्राद्ध दिवंगत परिजनों को उनकी मृत्यु की तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया जाना है। अगर किसी परिजन की मृत्यु प्रतिपदा को हुई हो तो उनका श्राद्ध प्रतिपदा के दिन ही किया जाता है। इसी प्रकार अन्य दिनों में भी ऐसा ही किया जाता है। इस विषय में कुछ विशेष मान्यता भी है जो निम्न हैं:

👉 पिता का श्राद्ध अष्टमी के दिन और माता का नवमी के दिन किया जाता है।

👉 जिन परिजनों की अकाल मृत्यु हुई जो यानि किसी दुर्घटना या आत्महत्या के कारण हुई हो उनका श्राद्ध चतुर्दशी के दिन किया जाता है।

👉 साधु और संन्यासियों का श्राद्ध द्वाद्वशी के दिन किया जाता है।

👉 जिन पितरों के मरने की तिथि याद नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन किया जाता है। इस दिन को सर्वपितृ श्राद्ध कहा जाता है।

विशेष👉
ब्रह्म पुराण (२२०/१४३ )में पितृ गायत्री मंत्र दिया गया है ,इस मंत्र कि प्रतिदिन १ माला या अधिक जाप करने से पितृ दोष में अवश्य लाभ होता है|

मंत्र : देवताभ्यः पित्रभ्यश्च महा योगिभ्य एव च
| नमः स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव नमो नमः || "
२. मार्कंडेय पुराण (९४/३ -१३ )में वर्णित इस चमत्कारी पितृ स्तोत्र का नियमित पाठ करने से भी पितृ प्रसन्न होकर स्तुतिकर्ता मनोकामना कि पूर्ती करते हैं -

पुराणोक्त पितृ -स्तोत्र :✍
अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम्।

नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम्।।
इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा।

तान् नमस्याम्यहं सर्वान् पितृनप्सूदधावपि।।
नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा।
द्यावापृथिव्योश्च तथा नमस्यामि कृतांजलिः।।
देवर्षीणां जनितृंश्च सर्वलोकनमस्कृतान्।

अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येऽहं कृतांजलिः।।
प्रजापतं कश्यपाय सोमाय वरूणाय च।

योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृतांजलिः।।
नमो गणेभ्यः सप्तभ्यस्तथा लोकेषु सप्तसु।

स्वयम्भुवे नमस्यामि ब्रह्मणे योगचक्षुषे।।
सोमाधारान् पितृगणान् योगमूर्तिधरांस्तथा।

नमस्यामि तथा सोमं पितरं जगतामहम्।।
अग्निरूपांस्तथैवान्यान् नमस्यामि पितृनहम्।

अग्निषोममयं विश्वं यत एतदशेषतः।।
ये तु तेजसि ये चैते सोमसूर्याग्निमूर्तयः।

जगत्स्वरूपिणश्चैव तथा ब्रह्मस्वरूपिणः।।
तेभ्योऽखिलेभ्यो योगिभ्यः पितृभ्यो यतमानसः।
नमो नमो नमस्ते मे प्रसीदन्तु स्वधाभुजः।।
अर्थ: 👇
रूचि बोले - जो सबके द्वारा पूजित, अमूर्त, अत्यन्त तेजस्वी, ध्यानी तथा दिव्यदृष्टि सम्पन्न हैं, उन पितरों को मैं सदा नमस्कार करता हूँ।
जो इन्द्र आदि देवताओं, दक्ष, मारीच, सप्तर्षियों तथा दूसरों के भी नेता हैं, कामना की पूर्ति करने वाले उन पितरो को मैं प्रणाम करता हूँ।
जो मनु आदि राजर्षियों, मुनिश्वरों तथा सूर्य और चन्द्रमा के भी नायक हैं, उन समस्त पितरों को मैं जल और समुद्र में भी नमस्कार करता हूँ।
नक्षत्रों, ग्रहों, वायु, अग्नि, आकाश और द्युलोक तथा पृथ्वी के भी जो नेता हैं, उन पितरों को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूँ।
जो देवर्षियों के जन्मदाता, समस्त लोकों द्वारा वन्दित तथा सदा अक्षय फल के दाता हैं, उन पितरों को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूँ।
प्रजापति, कश्यप, सोम, वरूण तथा योगेश्वरों के रूप में स्थित पितरों को सदा हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूँ।
सातों लोकों में स्थित सात पितृगणों को नमस्कार है। मैं योगदृष्टिसम्पन्न स्वयम्भू ब्रह्माजी को प्रणाम करता हूँ।
चन्द्रमा के आधार पर प्रतिष्ठित तथा योगमूर्तिधारी पितृगणों को मैं प्रणाम करता हूँ। साथ ही सम्पूर्ण जगत् के पिता सोम को नमस्कार करता हूँ।
अग्निस्वरूप अन्य पितरों को मैं प्रणाम करता हूँ, क्योंकि यह सम्पूर्ण जगत् अग्नि और सोममय है।
जो पितर तेज में स्थित हैं, जो ये चन्द्रमा, सूर्य और अग्नि के रूप में दृष्टिगोचर होते हैं तथा जो जगत्स्वरूप एवं ब्रह्मस्वरूप हैं, उन सम्पूर्ण योगी पितरो को मैं एकाग्रचित्त होकर प्रणाम करता हूँ। उन्हें बारम्बार नमस्कार है। वे स्वधाभोजी पितर मुझपर प्रसन्न हों।
🌞वैदिक गुरुकुल क्षेत्र🌞
विशेष - मार्कण्डेयपुराण में महात्मा रूचि द्वारा की गयी पितरों की यह स्तुति ‘पितृस्तोत्र’ कहलाता है। पितरों की प्रसन्नता की प्राप्ति के लिये इस स्तोत्र का पाठ किया जाता है। इस स्तोत्र की बड़ी महिमा है। श्राद्ध आदि के अवसरों पर ब्राह्मणों के भोजन के समय भी इसका पाठ करने-कराने का विधान है।
ॐ पितृ देवाय नमः🙏

07/08/2018

Vastu is a Vedic science. It is possible through this powerful science to bring ray of hope to the darkness of ill luck in life. Unfortunately, some misconcepts are there regarding this science. Vastu is the art of incorporating the rules of Vedas in the construction. It is a surprising fact but true that the construction on a plot can control the life systems.It is in practice that builders would not follow the Vastu rules in the commercial constructions. They feel no fear in violating Vastu rules. The minimum period required for a construction is 1 year and in care of multistory building it could be 2-3 years. Any violation in Vastu rules result in the down fall of the builder in 6 months whereas an honest attitude towards Vastu Purusha and Vastu rules can bring happiness and prosperity in the life of the builder within an year.

29/04/2018

kuber vastu offer you free consultation online just post your plan on my mail id wattsanil@yahoo.com

24/09/2017

free Vastu Advise till 29/09/17 navratri special offer. Can call Dr.Anil Watts Phd in Energy and Vastu Science on M.No 9871512777 and mail their plan on mail id anilwatts@hotmail.com with proper directions.

13/09/2017

all kind of vastu problems contact kuber vastu solutions we do all remedies without any demolation

06/09/2017

lord kuber God of North direction if you have any financial issues just place a idol of Lord kuber in North of your house and see the results in 90 days

Address

DLF
Gurugram
122002

Telephone

9871512777

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuber Vastu Solution posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Kuber Vastu Solution:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram