Brahmrishi Geetanand Ashram

Brahmrishi Geetanand Ashram Yoga Classes & Gaushala,

Brahmrishi Geetanand Ashram is an ancient NGO following the ideology of its founder to spread divine knowledge of yoga Meditation and spirituality for wellness happiness success prosperity and eternal bliss in every seeker's life. Brahmrishi Geetanand Ashram is a unique voluntary organization following the ideology of its founder, committed to promoting humanitarian values of of peace, spirituality, uncared children and other educational / social / environmental conservation.

11/12/2025
07/12/2025

Brahm Yoga for wellbeing

प्रियतम दिव्य आत्माओं 🙏 हरि ओम् एवं अभिवादन, मैं आप सभी का, ब्रह्म योग की इस अद्भुत (या 'रूपांतरकारी') यात्रा पर हर्षपूर...
04/12/2025

प्रियतम दिव्य आत्माओं 🙏 हरि ओम् एवं अभिवादन,

मैं आप सभी का, ब्रह्म योग की इस अद्भुत (या 'रूपांतरकारी') यात्रा पर हर्षपूर्वक स्वागत करता हूँ, जिसे विशेष रूप से आपके शरीर, मन और आत्मा के कल्याण को पोषित करने के लिए सद्गुरु ब्रह्मऋषि गीतानन्द जी की प्रेरणा से अभिकल्पित (designed) किया गया है।

इस पुनीत (sacred) यात्रा के शुभारंभ में, आप अपने सभी प्रियजनों – परिवार और मित्रों के साथ आमंत्रित हैं । कृपया इस post को साझा (Share) करें, जिससे हमारे दैनिक ऑनलाइन सत्रों से सभी को वास्तविक लाभ प्राप्त हो सकता है।

ब्रह्म योग के गहन (profound) लाभों का अनुभव करने हेतु, प्रतिदिन प्रातः 7.15 बजे से 8.15 बजे (भारतीय मानक समय) तक फेसबूक और यू ट्यूब चेनल द्वारा हमारे इस स्फूर्तिदायक ऑनलाइन सत्र में अवश्य जुड़ें।

💰 हमारे स्वैच्छिक दान-आधारित कार्यक्रम के विषय में
एक शताब्दी-प्राचीन (100-year-old) योग एवं अध्यात्म संस्थान होने के नाते, हम अपने कार्यक्रमों को सर्वसुलभ (accessible to all) बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह ब्रह्म योग पाठ्यक्रम बिना किसी निश्चित शुल्क के, केवल आपके स्वैच्छिक दान पर आधारित है।

हम आपको प्रोत्साहित करते हैं कि आप अपनी उदारता को विकसित करने के लिए बुरी आदतों का त्याग करें अथवा मंत्रों का जाप करें अर्थात बुरी आदत का त्याग रूपी दान करें या गुरु मंत्र का जाप रूपी दान करें । यह पहल आपके जीवन को कायाकल्पित (transform) कर सकती है और आपको अपने श्रेष्ठतम स्वरूप (better version of yourself) में ढलने में सहायक सिद्ध हो सकती है। 🌟

❓ किसी भी प्रश्न या शंका के समाधान के लिए 🤔
यदि आपके मन में कोई प्रश्न या शंका है, तो कृपया बेझिझक ब्रह्मऋषि गीतानन्द आश्रम के व्हाट्सएप पर +91 9599961008 पर संपर्क करें। हम इस यात्रा में आपका सहयोग करने और आपके साथ मार्गदर्शन करने के लिए तत्पर हैं ।

❤️ हार्दिक शुभकामनाएँ एवं ईश्वरीय आशीर्वाद 🙏
कामना है कि आप इस यात्रा के माध्यम से शांति, सामंजस्य और आध्यात्मिक उन्नति को प्राप्त करें। मैं आपका मार्गदर्शक बनकर कृतज्ञ हूँ।

शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद, ब्रह्मयोगी कृष्ण गी. 🙏💐💫🎁🔑🧲 www.brahmyoga.org
www.geetanandashram.org

15/11/2025

Wild life at Brahmrishi Geetanand Ashram , best place to live and learn and in

सदगुरु ब्रह्मऋषि गीतानन्द जी के चरणों में भावांजलि:रुलाया न कर ऐ जिंदगी...तुझे भी पता है कि अब, चुप करवाने वाला कोई नहीं...
04/11/2025

सदगुरु ब्रह्मऋषि गीतानन्द जी के चरणों में भावांजलि:

रुलाया न कर ऐ जिंदगी...

तुझे भी पता है कि अब, चुप करवाने वाला कोई नहीं है ।

गमों से भरी दुनियां में अब, सीने से लगाने वाला कोई नहीं है ।

किसके साथ खुशी या गम बांटें, अपना सा लगने वाला अब कोई नहीं है ।

अपने सब पहले अपना ही देखते हैं, समय पर साथ निभाने वाला अब कोई नहीं है ।

हमारी नादानगी पर मुकुराने वाला, अब कोई नहीं है ।
सही गलत का रास्ता, बताने वाला भी अब कोई नहीं है ।

जिनसे कर उम्मीद सौंपा अपना सब कुछ, उन्हें ये बताने वाला अब कोई नहीं है ।

जन्मों से जिनकी खोज में हम भटक रहे हैं, उनके सिवा उनका पता बताने वाला अब कोई नहीं है ।

कृष्णेश्वर गीतानन्द समाधि में हैं, उन्हें जगाने वाला अब कोई नहीं है ।

हर स्वांस में गुजर रहा हूं, उनकी याद में मर रहा हूं, उनके सिवा मुझे बचाने वाला अब कोई नहीं है ।

 #सदगुरु ब्रह्मऋषि  #गीतानन्द जी के चरणों में भावांजलि ...तुझसे प्रेम करके मैने जाना है.. कि प्रेम का अर्थ किसी को पाना ...
04/11/2025

#सदगुरु ब्रह्मऋषि #गीतानन्द जी के चरणों में भावांजलि ...

तुझसे प्रेम करके मैने जाना है..
कि प्रेम का अर्थ किसी को पाना नहीं, बल्कि किसी में खो जाना है।

किसी को चाहते चाहते, उस जैसा हो जाना है।
उसके आंसू देखकर, खुद भी रो जाना है।

उसकी एक मुस्कुराहट के लिए, कुछ भी कर जाना है।
उसकी प्यारी सी यादों में, खो जाना है।

खुद का अहम मिटा के, किसी का हो जाना है।
हां खुद को मिटा कर किसी का, हो जाना है।

जाने क्या खास है तुझमें, तुझको ही दिल ने अपना माना है।
राम कृष्ण शिव सभी का एक रूप, तुझ में ही माना है।

कृष्णेश्वर गीतानन्द कण कण में मैने, तेरी ही शक्ति को जाना है।
मेरा सब हुआ तेरा, तेरा होकर ही मैने तुझ को जाना है।

तेरे मुझ में होने से ही दिल की धड़कन, श्वासों का आना जाना है।
जो तू नहीं मुझमें तो, तन मन श्वासों का धागा टूट जाना है।

ॐ ... नमः शिवाय क्लीं कृष्णाय राँ रामाय सर्वात्मने गीतानन्दाय नमः।।

के #कृष्णा


#कृष्णेश्वर #गीतानन्द #महादेव
#हिन्दू

Address

Brahmrishi Geetanand Ashram, , Sadguru Geetanand Tapovan, Aravali Hills
Gurugram
122004

Opening Hours

Monday 7am - 6pm
Tuesday 7am - 6pm
Wednesday 7am - 6pm
Thursday 7am - 6pm
Friday 7am - 6pm
Saturday 7am - 6pm
Sunday 7am - 6pm

Telephone

+919599961008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Brahmrishi Geetanand Ashram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Brahmrishi Geetanand Ashram:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram