Consultancy Astrology,Numerology DR; Palmistry

Consultancy Astrology,Numerology DR;  Palmistry Consultancy Astrology,Numerology,Palmistry Astrology is a very old branch of human knowledge but it still has no its clear definition.

People usually have different opinions on what astrology is. Indeed, if we had subject of astrology defined and well understood we could find the role of astrology in the human world easily.

22/02/2023

सत्ती के जलने के बाद उनके चारों ओर राख ही राख फैली हुई थी सबकुछ भस्म हो गया था लेकिन वो गुलाब अब भी ज्यों का त्यों था जिसे शिव ने प्रमोद के दौरान उनके बालों में लगाया था गुलाब को देखकर शिव ने उससे कहा "तुम नहीं जले?"
गुलाब रोता हुआ बोला "हे शिव! मैं प्रेम हूँ...और प्रेम की यही सद्गति होती है कि देह के जलने के बाद भी उसे जीवित रहना पड़ता है महादेव ने उस गुलाब को उठाकर अपनी जटाओं में लगा लिया। उस विराट दुःख में भी उस गुलाब को अपनी जटाओं में लगाना श्रृंगार नहीं था बल्कि प्रेम का सम्मान था..
❤️🌹

22/02/2023

विवाह रेखा

ये रेखा छोटी उंगली के नीचे समानांतर पाई जाती है. ये रेखा जितनी साफ होगी, वैवाहिक जीवन उतना ही उत्तम होगा. अगर ये रेखा ऊपर या नीचे की तरफ जाए तो उत्तम नहीं होता है, इससे विवाह समस्या का कारण बनता है. इस रेखा का टूटा होना विवाह विच्छेद का कारण बनता है.

2. प्रेम रेखा

चंद्रमा या शुक्र पर्वत पर छोटी रेखाओं का होना प्रेम की सूचना देता है. ये विशेष रूप से गुलाबी हो तो प्रेम संबंध की शुरुआत होती है. शुक्र जब अत्यंत उभरा हुआ हो तो प्रेम विवाह के योग बनते हैं. अगर दोनों पर्वतों पर जाल हो तो प्रेम विवाह में सफलता नहीं मिलती है

Address

Gurugram
12001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Consultancy Astrology,Numerology DR; Palmistry posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Consultancy Astrology,Numerology DR; Palmistry:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram