Dr.Lokendra Gaud

Dr.Lokendra Gaud This is a official page of Dr.Lokendra Gaur
Clinic Ph. 7047826548
Add. Gole Ka Mandir Bhind Road Gwalior Madhya Pradesh. WhatsApp :- 7047826548

27/11/2025

Fatty Liver है ये गलती भूलकर भी मत करना😱

20/11/2025

फैटी लिवर ये ग़लती नहीं करें भुगतना पड़ेगा? इलाज़

20/11/2025
एक गरीब घर की ये बेटी…नंगे पाँव थी, पैरों में चप्पल तक नहीं…कपड़े साधारण, और पेट में ऐसी पथरी का दर्द कि इंसान तो बिस्तर...
14/11/2025

एक गरीब घर की ये बेटी…
नंगे पाँव थी, पैरों में चप्पल तक नहीं…
कपड़े साधारण, और पेट में ऐसी पथरी का दर्द कि इंसान तो बिस्तर से भी न उठ पाए।
लेकिन ये लड़की?
दर्द को बहाना नहीं बनाया… गरीबी को दीवार नहीं बनने दिया…
बस दौड़ती रही — जैसे हर कदम के साथ कह रही हो,
“दर्द तू अपनी जगह… मेरा सपना अपनी जगह।”

भीड़ खड़ी थी, पर किसी को समझ नहीं आया कि वो क्यों झुकी-झुकी चल रही है…
कोई नहीं देख पाया कि हर कदम उसके पेट में खंजर की तरह चुभता है।
पर एक चीज़ सबने ज़रूर देखी —
उसकी आँखों में जलती हुई आग।
वो आग, जो दर्द को भी मात देती है…
वो आग, जो हालातों की औकात बता देती है।

और फिर…
वही लड़की, जो दर्द से लड़ रही थी…
वही लड़की, जिसने नंगे पाँव मिट्टी में अपने सपनों की लकीरें खींचीं…
वही लड़की गोल्ड मेडल लेकर लौटी।

हाँ… गोल्ड।
क्योंकि हिम्मत जब अपनी चरम सीमा पर हो,
तो तकलीफ़ें भी सलाम ठोंकती हैं।

पर अफ़सोस इस देश का भी देख लो…
रील पर नाचने वाला मिनटों में वायरल….
पर ऐसी बेटियाँ, जो सच में "परफॉर्म" करती हैं —
उनके लिए लाइक, कमेंट, शेयर तक को लोग बचाकर रखते हैं।
शायद इसलिए कि वो ग्लैमर में नहीं आतीं…
क्योंकि वो गरीब घर से आती हैं।

पर याद रखना…
गरीब घर की बेटियाँ कमज़ोर नहीं होतीं,
बल्कि वही तो असली "फ़ायर गर्ल" बनती हैं।
उनके सपनों की कीमत नोटों में नहीं
उनके हौसले में लिखी होती है।

सलाम है इस बेटी को —
दर्द को हराने वाली,
गरीबी को ठोकर मारने वाली,
और जीत को अपनी आदत बनाने वाली।

---


फैटी लिवर, लिवर में सूजन, लिवर की गर्मी बाहर निकालने का रामबाण उपायhttps://youtu.be/fcG0v3R3RAI?si=118pMK-L3MNY5IM8
12/11/2025

फैटी लिवर, लिवर में सूजन, लिवर की गर्मी बाहर निकालने का रामबाण उपाय
https://youtu.be/fcG0v3R3RAI?si=118pMK-L3MNY5IM8

Dr. Lokendra Gaur ek Anubhavshali doctor hain jo homeopathy aur gharelu upaayon ke madhyam se health problems ka ilaj batate hain - Aaj Ka Topic - लिवर की सफ...

29/10/2025

ये 4 चीजें कभी न करें फैटी लिवर में?

Stay Tuned ❤️
11/09/2025

Stay Tuned ❤️

🕰️ “जब समय साथ ना दे...”जब समय आपके पक्ष में नहीं होता,तो हर दिशा में अंधेरा छा जाता है।हर कोशिश नाकाम सी लगती है,और मन ...
23/07/2025

🕰️ “जब समय साथ ना दे...”

जब समय आपके पक्ष में नहीं होता,
तो हर दिशा में अंधेरा छा जाता है।
हर कोशिश नाकाम सी लगती है,
और मन हार मानने लगता है।

पर याद रखिए,
पीछे हटना हार नहीं होती।
यह वो विराम है,
जो हमें भीतर से मज़बूत बनाता है।
जैसे तीर भी चलने से पहले
कमान पर पीछे खींचा जाता है —
वैसे ही जीवन भी कभी-कभी
हमें पीछे खींचता है,
ताकि हम और ऊंची उड़ान भर सकें।

जब राहें बंद हो जाएं,
तो थोड़ी देर ठहर जाइए,
अपने कदमों की आहट सुनिए,
अपने मन की बात समझिए।

वक़्त बदलता है, परिस्थितियाँ भी बदलती हैं —
बस ज़रूरत है तो विश्वास बनाए रखने की।
एक कदम पीछे हटना
आने वाले सौ कदमों की तैयारी होती है।
जो आज सहन कर रहे हो,
वो कल तुम्हारी शक्ति बन जाएगा।

इसलिए मत घबराओ
अगर आज ठहरना पड़ रहा है —
क्योंकि रुकना भी एक कला है,
जो सिखाती है...
कि कब चलना है, और कब संभलना है।

28/06/2025

किडनी स्टोन और पीला पेशाब कारण लक्षण और इलाज

24/06/2025

लिवर में सूजन, कोलेस्ट्रॉल होना, ट्राइग्लिसराइड बढ़ना, पेट खराब रहना, अपच रहना, गैस, एसिडिटी रामबाण उपाय #लिवर

19/06/2025

किडनी ख़राब होने पर देती है ये 4 संकेत तुरंत करें ये उपाय

Address

Gwalior
474001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Lokendra Gaud posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Lokendra Gaud:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category