Dr Sachin Chakarvarti DM gastro

Dr Sachin Chakarvarti DM gastro MBBS, DNB, DM

सीनियर कंसलटेंट (पेट, लीवर व एंडोस्कोपी स्पेशलिस्ट)
उजाला सिग्नस सेंट्रल अस्पताल, हल्द्वानी.

24/09/2025

क्या आप जानते हैं आपका पेट और दिमाग़ आपस में बात करते हैं?
जब आपका पेट स्वस्थ होता है तो दिमाग़ भी खुश और शांत रहता है। लेकिन अगर पेट की सेहत खराब हो, तो तनाव, चिंता और थकान जैसी समस्याएँ बढ़ सकती हैं।
इसी कड़ी को Gut-Brain Axis कहते हैं – मतलब पेट का स्वास्थ्य = दिमाग़ की सेहत।

नवरात्रि केवल भक्ति का पर्व नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का भी संदेश है। माँ दुर्गा सबको निरोगी काया और सुख-...
22/09/2025

नवरात्रि केवल भक्ति का पर्व नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का भी संदेश है। माँ दुर्गा सबको निरोगी काया और सुख-समृद्धि प्रदान करें।

14/09/2025

लिवर हमारे शरीर का सबसे ज़रूरी अंग है, जो चुपचाप हमारी सेहत का ख्याल रखता है।

गलत खान-पान, शराब, या अनियमित जीवनशैली लिवर को धीरे-धीरे कमजोर कर सकती है।

लेकिन अच्छी खबर ये है कि थोड़े से बदलाव – जैसे संतुलित आहार लेना, समय पर व्यायाम करना और हाइड्रेटेड रहना – से लिवर को लंबे समय तक हेल्दी रखा जा सकता है।

इस वीडियो में जानिए लिवर को स्वस्थ रखने के आसान और असरदार टिप्स।
स्वस्थ लिवर मतलब स्वस्थ जीवन!

03/09/2025

गुड़, घी और दही – सेहत के खज़ाने, लेकिन सबके लिए नहीं!
कुछ लोगों के लिए ये फायदेमंद हैं, तो कुछ के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं।

जाने किसे लेना चाहिए और किसे बचना चाहिए – अपने डॉक्टर से सही सलाह ज़रूर लें।

👉 पेट और पाचन से जुड़ी सही जानकारी के लिए देखें पूरी reel

29/08/2025

सुबह-सुबह ख़ाली पेट चाय पीना आदत है?
जान लीजिए ये आदत आपके पेट और सेहत दोनों के लिए कितनी हानिकारक हो सकती है!
एसिडिटी, गैस, पेट दर्द और पाचन की दिक्कतें – सबकी शुरुआत यहीं से होती है।

सुबह की शुरुआत हेल्दी तरीके से करें, ताकि दिन भर एनर्जी और सेहत बनी रहे।

19/08/2025

अक्सर सीने में जलन महसूस होती है ?
ये सिर्फ गैस या अपच नहीं, बल्कि एसिड रिफ्लक्स की निशानी भी हो सकती है।

जानिए क्यों होती है सीने में जलन और किन बातों का ध्यान रखकर इसे कम किया जा सकता है।

सेहत का ख्याल रखें, तकलीफ़ को नज़रअंदाज़ न करें।"

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳स्वस्थ रहना और खुश रहना ही हमारी असली आज़ादी है।आइए इस खास दिन पर संकल्प लें कि ...
15/08/2025

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
स्वस्थ रहना और खुश रहना ही हमारी असली आज़ादी है।
आइए इस खास दिन पर संकल्प लें कि हम अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखेंगे।

11/08/2025

बार-बार वॉशरूम जाने की आदत आपके पेट की परेशानी का संकेत हो सकती है।

एक बार में पेट पूरी तरह साफ न होना, गैस, कब्ज़ या आंतों से जुड़ी समस्या का लक्षण हो सकता है।
समय रहते सही जांच और इलाज ज़रूरी है।

जैसे राखी का धागा जीवनभर की सुरक्षा का वचन देता है, वैसे ही हमारा रिश्ता आपके स्वास्थ्य और मुस्कान के लिए समर्पित है। रक...
08/08/2025

जैसे राखी का धागा जीवनभर की सुरक्षा का वचन देता है, वैसे ही हमारा रिश्ता आपके स्वास्थ्य और मुस्कान के लिए समर्पित है। रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

03/08/2025

क्या आप जानते हैं कि आपका लिवर और आंतें आपके पूरे शरीर की सेहत की जड़ हैं?
अगर वीडियो में बताई गई 6 आदतें रोज़ाना अपनाई जाएं, तो पाचन बेहतर रहेगा, लिवर साफ़ रहेगा और ऊर्जा बनी रहेगी।

इन आसान बदलावों से आप लिवर और आंतों की बीमारियों से बच सकते हैं और लंबे समय तक हेल्दी रह सकते हैं।

29/07/2025

🛌 नींद और पाचन: सेहत की जड़ यही है!

अच्छी नींद सिर्फ थकान मिटाने के लिए नहीं, बल्कि आपके पाचन तंत्र को मजबूत रखने के लिए भी बेहद ज़रूरी है।
नींद की कमी से पेट की गड़बड़ी, अपच, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

अगर चाहते हैं स्वस्थ पाचन, तो नींद को हल्के में न लें!

17/07/2025

यामिनी के परिजनों ने जब पीलिया के लक्षण महसूस किए, तो उन्होंने कई जगह दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला। बाद में पता चला कि इसका सही इलाज लीवर स्पेशलिस्ट के पास संभव है। पीलिया कोई मामूली बीमारी नहीं है।

झाड़फूंक से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। सही समय पर इलाज आपको बड़ी परेशानी से बचा सकता है।

👉 हर बीमारी का इलाज होता है, बस सही दिशा में कदम ज़रूरी है।

Address

Kusumkhera Tiraha
Haldwani
263139

Opening Hours

Monday 10:30am - 5pm
Tuesday 10:30am - 5pm
Wednesday 10:30am - 5pm
Friday 10:30am - 5pm
Saturday 10:30am - 5pm

Telephone

+917505358678

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Sachin Chakarvarti DM gastro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Sachin Chakarvarti DM gastro:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram