10/10/2021
#हरदोई : मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की #आरएसके हॉस्पिटल में गोष्ठी
न्यायिक अधिकारियों ने कहा, मानसिक रोग असाध्य नहीं, अंधविश्वास में ना पड़ कराएं सही उपचार
अंतर्ध्वनि एन इनर वॉइस डेस्क
__________________________________________
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायधीश सुरेन्द्र कुमार (प्रथम) की प्रेरणा और सचिव अलका पाण्डेय के मार्गदर्शन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रानी साहिबा कटियारी हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम को लेकर पखवाड़े का शुभारम्भ हुआ।
पखवाड़े के शुभारम्भ पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर दुबे ने कहा कि मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता लाना समय की आवश्यकता है। कहा कि मानसिक रोगियों को भी वे सारे अधिकार संविधान के तहत प्राप्त हैं जो आम लोगों के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले समस्या को इस रूप में समझना होगा कि सामान्य बीमारियों की तरह आज के समय में मानसिक रोगों का भी सहज इलाज है और रोगी एक सामान्य जीवन चिकित्सा से जी सकता है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य व योजनाओं की भी जानकारी दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशुमाली पाण्डेय ने कहा, मानसिक रोगियों से सहानुभूति रखते हुए उन्हें सामान्य जीवन जीने को प्रेरित करना चाहिए। इसके लिए मनोचिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए।
सर्जन डॉ0 एसके सिंह ने कहा, अपवाद छोड़ दें तो मनोविकार अधिकतर भ्रम की उपज होते हैं। कहा, उनके पास बड़ी संख्या में ऐसे मरीज आते हैं जो स्वस्थ होते हैं, लेकिन वह ऐसी ग्रंथि से ग्रस्त होते हैं जिससे उन्हें लगता है कि वह बीमार हैं। इसके पीछे मुख्य कारण अशिक्षा है और ऐसे लोग लाख समझाने पर भी नहीं समझते और एक चिकित्सक से दूसरे चिकित्सक के चक्कर काटते रहते हैं। चूंकि बीमारी होती नहीं और भ्रम बरकरार रहता है तो लोग झाड़-फूंक आदि के फेर में पड़ जाते हैं। कहा, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षा पर बल दिया जाए। डॉ0 सिंह ने कहा, मानसिक रोगियों की सहायता उनके परिजनों से बेहतर कोई नहीं कर सकता।
गोष्ठी में हॉस्पिटल के व्यवस्थापक संतोष सिंह, दीपचंद और न्याय विभाग से पीएलबी शिवम कश्यप, सुषमा देवी, सत्यभामा, नीतू देवी, सत्य किशोर, कमलेश कुमार आदि का सहयोग रहा।
बृजेश कबीर वरिष्ठ पत्रकार हरदोई ।