Rani Sahib Katiyari Hospital RSK

Rani Sahib Katiyari Hospital RSK Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rani Sahib Katiyari Hospital RSK, Hospital, Lucknow Road, Hardoi.

हम कोलकाता में हुए भीभत्स अत्याचार का विरोध करते हैं ..
17/08/2024

हम कोलकाता में हुए भीभत्स अत्याचार का विरोध करते हैं ..

14/11/2023

सभी को दीपावली की हार्दिक सुभकामनाएँ।

 #हरदोई : मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की  #आरएसके हॉस्पिटल में गोष्ठीन्यायिक अधिकारियों ने कहा, मानसिक...
10/10/2021

#हरदोई : मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की #आरएसके हॉस्पिटल में गोष्ठी

न्यायिक अधिकारियों ने कहा, मानसिक रोग असाध्य नहीं, अंधविश्वास में ना पड़ कराएं सही उपचार

अंतर्ध्वनि एन इनर वॉइस डेस्क
__________________________________________
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायधीश सुरेन्द्र कुमार (प्रथम) की प्रेरणा और सचिव अलका पाण्डेय के मार्गदर्शन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रानी साहिबा कटियारी हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम को लेकर पखवाड़े का शुभारम्भ हुआ।

पखवाड़े के शुभारम्भ पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर दुबे ने कहा कि मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता लाना समय की आवश्यकता है। कहा कि मानसिक रोगियों को भी वे सारे अधिकार संविधान के तहत प्राप्त हैं जो आम लोगों के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले समस्या को इस रूप में समझना होगा कि सामान्य बीमारियों की तरह आज के समय में मानसिक रोगों का भी सहज इलाज है और रोगी एक सामान्य जीवन चिकित्सा से जी सकता है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य व योजनाओं की भी जानकारी दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशुमाली पाण्डेय ने कहा, मानसिक रोगियों से सहानुभूति रखते हुए उन्हें सामान्य जीवन जीने को प्रेरित करना चाहिए। इसके लिए मनोचिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए।

सर्जन डॉ0 एसके सिंह ने कहा, अपवाद छोड़ दें तो मनोविकार अधिकतर भ्रम की उपज होते हैं। कहा, उनके पास बड़ी संख्या में ऐसे मरीज आते हैं जो स्वस्थ होते हैं, लेकिन वह ऐसी ग्रंथि से ग्रस्त होते हैं जिससे उन्हें लगता है कि वह बीमार हैं। इसके पीछे मुख्य कारण अशिक्षा है और ऐसे लोग लाख समझाने पर भी नहीं समझते और एक चिकित्सक से दूसरे चिकित्सक के चक्कर काटते रहते हैं। चूंकि बीमारी होती नहीं और भ्रम बरकरार रहता है तो लोग झाड़-फूंक आदि के फेर में पड़ जाते हैं। कहा, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षा पर बल दिया जाए। डॉ0 सिंह ने कहा, मानसिक रोगियों की सहायता उनके परिजनों से बेहतर कोई नहीं कर सकता।

गोष्ठी में हॉस्पिटल के व्यवस्थापक संतोष सिंह, दीपचंद और न्याय विभाग से पीएलबी शिवम कश्यप, सुषमा देवी, सत्यभामा, नीतू देवी, सत्य किशोर, कमलेश कुमार आदि का सहयोग रहा।
बृजेश कबीर वरिष्ठ पत्रकार हरदोई ।

"संजिती योजना" की आज पांचवीं वर्षगांठ 'रानी साहिब कटियारी अस्पताल' में बच्चियों के साथ केक काटकर मनाई गई। पेन,टाफी व फल ...
07/09/2021

"संजिती योजना" की आज पांचवीं वर्षगांठ 'रानी साहिब कटियारी अस्पताल' में बच्चियों के
साथ केक काटकर मनाई गई। पेन,टाफी व फल वितरण किया गया।डॉक्टर एस.के.सिंह, वरिष्ठ सर्जन के द्वारा इस योजना के अंतर्गत सभी आपरेशन निःशुल्क किए गए।उन सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

रानी साहिब कटियारी हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगने का सुभ आरम्भ ..
02/03/2021

रानी साहिब कटियारी हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगने का सुभ आरम्भ ..

सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई..     सर्वे भवन्तु सुखिनः ..सर्वे भवन्तु निरामया 🌹🌹🌹🌹
15/08/2020

सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई..

सर्वे भवन्तु सुखिनः ..सर्वे भवन्तु निरामया 🌹🌹🌹🌹

गड़तंत्र दिवस पर सबको बधाई ।।  जय हिंद जय भारत ।।
26/01/2020

गड़तंत्र दिवस पर सबको बधाई ।।
जय हिंद जय भारत ।।

ट्राइको टीलों मैनिया ।।   एक बीमारी है .औरतों में ज्यादा पाई जाती है ।जिसमे महिला गुस्सा दुख में अपने ही बाल खाती रहती ह...
25/01/2020

ट्राइको टीलों मैनिया ।।
एक बीमारी है .औरतों में ज्यादा पाई जाती है ।जिसमे महिला गुस्सा दुख में अपने ही बाल खाती रहती है .जिसका गुच्छा पेट मे बन जाता है ।
पिछले हफ्ते एक महिला के पेट मे बड़ी सी गांठ दिखाई दी ..तमाम डॉक्टरों ने कैंसर की शंका में बहुत सी जांचे करा डालीं ..मगर बीमारी सही से पता नही चल पाई .
चूंकि ये मेरी जिंदगी का छठा सातवां केस होगा तो ..पेट देखने के बाद मेरी नजर उसके बालों पर गई .
कटे अधकटे बेतरतीब बाल और बैली शक्ल से ही अंदाजा लग गया .
एक सिम्पल xray कराया और बीमारी पकड़ में आ गई ।आप्रेसन से निदान हुआ और महिला का मानशिक संतुलन के लिए दवाएं शुरू हो गईं ।

सभी मित्रों ..अग्रज .अनुज .को नव वर्ष की शुभकामनाएं .
01/01/2020

सभी मित्रों ..अग्रज .अनुज .को नव वर्ष की शुभकामनाएं .

ईद मुबारक ..
05/06/2019

ईद मुबारक ..

उन्नाव माखी का ये ब्यक्ति 25 साल से इस बीमारी से जूझ रहा था .20 kg का फाइलेरिया से बढ़ा हुआ फोता ..   बड़े सीनियर डाक्टर इ...
29/05/2019

उन्नाव माखी का ये ब्यक्ति 25 साल से इस बीमारी से जूझ रहा था .20 kg का फाइलेरिया से बढ़ा हुआ फोता ..
बड़े सीनियर डाक्टर इस तरह के लंबे और थकाऊ आपरेसन से बचते हैं ..नए सर्जन हिम्मत नही कर पाते ..
कोई तैयार भी हुआ तो तमाम ना नुकुर के बाद डेढ़ दो लाख रुपये की डिमांड .( इतने का इस ब्यक्ति का घर जमीन मिलाकर भी न बिकती )
एक डाक्टर मित्र के अनुरोध पर किया गया निशुल्क आपरेसन ..
आपरेसन से पहले और आपरेसन के बाद ।।
अंसुमान योजना में ऐसे आपरेसन की जगह नही है (दुखद )

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ..मेरी बिटिया संजीति के नाम पर कभी मेरी पत्नी को लगा कि इन गरीब  बच्चियों  का इलाज कम से कम हो जाये ...
15/04/2019

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ..
मेरी बिटिया संजीति के नाम पर कभी मेरी पत्नी को लगा कि इन गरीब बच्चियों का इलाज कम से कम हो जाये .
सृष्टि और जननी के उपकार को अदा करने के लिए एक छोटा सा प्रयास ।।
संजीति योजना के अंतर्गत पिछली नव रात्रि में तीन कन्याओं का हर्नियां का आपरेसन निशुल्क करने का सौभाग्य मिला ।।
अब तक 369 ..दो साल में ..

Address

Lucknow Road
Hardoi
241001

Telephone

+917518183195

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rani Sahib Katiyari Hospital RSK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category