30/04/2021
कोविड 19 के सभी देशी एवं विदेशी वैरिएंट्स के विरुद्ध अत्यंत कारगर हैं यह औषधियाँ, कुशल चिकित्सक की निगरानी में इनका नियमित प्रयोग स्वस्थ व्यक्तियों को पूरी तरह से इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकता है।
इन औषधियों के प्रयोग से संक्रमण बचाव के अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों में व्याप्त सामान्य से लेकर गंभीर विकारों (Major complaints) को पूरी तरह से दूर करने में सफलता मिल रही है , गंभीर संक्रमण की वजह से जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी शारिरिक अंगों की क्षीणता अथवा निष्क्रियता (Impaired activity or failure of Lungs, Heart and Kidneys) की वजह से शरीर में बाधित रक्त संचार जिसकी वजह से अचानक ऑक्सीजन की कमी (Hypoxia) हो जा रही है और इसके कारण अनेकों मरीज दम तोड़ रहे हैं।परन्तु यदि समय पर इन औषधियों का उपयोग उन मरीजों पर कर दिया जाये जो जीवन रक्षण प्रणाली (Ventilator support) पर जीवन रक्षक एलोपैथिक औषधियों के भरोसे पर जिंदा है तो वे शीघ्रता से स्वस्थ हो सकते है। इन दवाओं का किसी भी प्रकार के संक्रमण से ग्रसित मरीजों पर एलोपैथिक दवाओं के साथ उपयोग अत्यंत सुरक्षित एवं लाभकारी साबित होता है, गम्भीर स्तिथि में लक्षण के आधार पर उक्त दवाओँ के साथ Vanadium Met.30, Carbo veg. 30, Digitalis, Spongia, Antim Tart.और Arsenic Alb. 30 का प्रयोग चमत्कारी प्रभाव दिखाता है, इन औषधियों का उपयोग इस खतरनाक वायरस के अतिरिक्त अन्य प्रकारों के वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से बचाव और निदान हेतु भी अत्यंत लाभकारी हैं क्योंकि यह औषधियाँ एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभाव को नष्ट (Detoxify)करने के साथ साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति (Immunity) को बढ़ा देती है जो शरीर को स्वतः रोग मुक्त करने में सहायक साबित होती है। इन दवाओं का सीधा प्रभाव शरीर के जीवन प्रणाली को संचालित करने वाले प्रमुख अंगों (Vital organs-Heart, Lungs, Liver, GIT,Kidney, Brain and Bone Marrow etc.) पर होता है इसलिए यदि वे शारिरिक अंग किसी भी प्रकार के (Microbes-virus, bacteria) संक्रमण से प्रभावित हो जाते हैं तो यह औषधियाँ प्राकृतिक रूप से उनकी कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से स्वस्थ बना देती है।
यह औषधियाँ शरीर को संक्रमणों के दुष्प्रभाव से बचाने के साथ साथ वर्तमान प्रदूषित परिवेश में व्यक्तियों के दूषित खान-पान और अनियमित जीवन शैली (Poor lifestyles) से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से भी निजात दिलाने में अत्यंत कारगर साबित हो रहीं हैं।
प्रोफेसर(डॉ.) राकेश कुमार मिश्रा